1000 Computer Gk In Hindi Pdf

प्रश्‍न – पांचवीं पीढ़ी के कंप्यूटर को क्या कहते हैं ?
उत्तर – वीएलएसआई

प्रश्‍न – यूनिट KIPS का उपयोग किसकी गति को मापने के लिए किया जाता है?
उत्तर – प्रोसेसर

प्रश्‍न – DOS का अर्थ बताइए ?
उत्तर – डिस्क ऑपरेटिंग सिस्टम

प्रश्‍न – कंप्यूटर में मुख्य रूप से जॉय स्टिक का प्रयोग किस लिए होता है ?
उत्तर – कंप्यूटर गेमिंग

1000 Computer Gk In Hindi Pdf

प्रश्‍न – क्‍लासरूम न जाकर कम्‍प्‍यूटर तथा इंटरनेट के जरिए अध्‍यपन के लोकप्रिय तरीके को कहा जाता है।
उत्तर – ई – लर्निग ।

प्रश्‍न – ई – व्‍यापार ( E – Commerce ) का अर्थ है।
उत्तर – इंटरनेट पर व्‍यापार ।

प्रश्‍न – जो वायरस हार्ड डिस्‍क का बूट सेक्टर खराब कर देता है। क्‍या कहलाता है।
उत्तर – बूट सेक्‍टर वायरस ।

प्रश्‍न – सम्‍पूर्ण लैन नेटवर्क को संक्रमित करने के लिए कौन कुख्‍यात है।
उत्तर – वर्म्‍स ।

प्रश्‍न – वायरस का पहला व्‍यवसायिक इस्‍तेमाल कब हुआ था।
उत्तर – 1985 ई. में ।

प्रश्‍न – ‘वेलकम टू द डंगियॉन’ संदेश किस वायरस की पहचान है।
उत्तर – ब्रेन ।

प्रश्‍न – रैनड्रॉप्‍स किस प्रकार का वायरस है।
उत्तर – EXE और COM वायरस ।

प्रश्‍न – बार कोड प्रणाली के सन्‍दर्भ में क्‍यूआर (QR) का क्‍या अर्थ है।
उत्तर – क्विक रिस्‍पांस कोड ।

प्रश्‍न – वह कौन सा कम्‍प्‍यूटर प्रोग्राम है जो कम्‍प्‍यूटर उपयोग में न होने की स्थिती में स्‍क्रीन को ब्‍लैंक कर देता है। या गतिशील छवियों या पैटर्न से भर देता है।
उत्तर – स्‍क्रीनसेवर ।

प्रश्‍न – उस लोकप्रिय प्रोग्रामिंग भाषा को पहचाने जिसका उपयोग मल्‍टीमीडिया वेब पेजों को बनाने के लिए किया जाता है।
उत्तर – जावा ।

See also  Computer Kya Hai | कंप्यूटर क्या है Notes

1000 Computer Gk In Hindi Pdf

प्रश्‍न – किसी ऑफिस में अलग – अलग कम्यूटर को जोडने के लिए ………….. यन्त्र का प्रयोग किया जाना चाहिए ।
उत्तर – हब !

1000 Computer Gk In Hindi Pdf

प्रश्‍न – राऊटर एक …………… के समान कार्य करता है।
उत्तर – ब्रिज !

प्रश्‍न – उस प्रोग्राम या सर्विस का नाम क्या है जो ई मेल संदेश देखने की सेवा प्रदान करता है।
उत्तर – ई मेल क्लाइंट !

प्रश्‍न – इन्टरनेट पर सर्वर को …………. भी कहा जाता है।
उत्तर – होस्ट !

प्रश्‍न – वेब पेज में जिस शब्द पर क्लिक करने से दूसरा डॉक्यूमेंट खुलता है, उसे कहते है
उत्तर – हाइपरलिंक !

प्रश्‍न – एक ऐसी तकनीक जो रेडियो फ्रिक्वेंसी को टाइम स्लॉट में विभाजित करती है , उसे क्या कहते है।
उत्तर – TDMA !

प्रश्‍न – सारे लॉजिकल कार्य ………. द्वारा किये जाता है।
उत्तर – ALU !

प्रश्‍न – फाइल डिलीट करने के बाद ………. में भेज दी जाती है।
उत्तर – रीसाइकल बिन में !

प्रश्‍न – वर्ड में सिम्बॉल …………… पर उपलब्ध होते है।
उत्तर – इंसर्ट मेनू !

प्रश्‍न – मल्टीमीडिया सॉफ्टवेयर में इमेल , टेक्ट , एनीमेशन आदि होते है , जबकि ग्राफिक्स सॉफ्टवेयर में सिर्फ ………… होते है।
उत्तर – इमेज !

प्रश्‍न – किसी बाहरी स्‍त्रोत से आती है और कंप्‍यूटर सॉफ्टवेयर में फीड की जाती है, उस सूचना को क्‍या कहते है।
उत्तर – इनपुट ।

प्रश्‍न – प्रिन्‍ट के लिए कौन सा मेनु सिलेक्‍ट किया जाता है।
उत्तर – फाइल ।

प्रश्‍न – कट, कॉपी, और पेस्‍ट करने के लिए कौन सा मेनू सिलेक्‍ट किया जाता है।
उत्तर – एडिट ।

See also  CCC Online Test 30 Question

Read More Computer Gk

प्रश्‍न – विद्यमान डॉक्‍यूमेंट को परिवर्तित करना डॉक्‍यूमेंट की क्‍या कहलाता है।
उत्तर – एडिटिंग ।

प्रश्‍न – समग्र डॉक्‍यूमेंट सिलक्‍ट करने के लिए किस की को प्रयुक्‍त किया जाता है।
उत्तर – Crtl + A !

प्रश्‍न – टेस्‍ट आधारित डॉक्‍यूमेंट तैयार करने वाले सॉफ्टवेयर को क्‍या कहते है।
उत्तर – वर्ड प्रोसेसर ।

प्रश्‍न – स्‍प्रेडशीट प्रोग्राम में किसके संबंध वर्कशीट और डॉक्‍यूमेंट होते है।
उत्तर – वर्कबुक ।

प्रश्‍न – सारे वर्ड डॉक्‍यूमेंट का डिफाल्‍ट फाइल एक्‍सटेंशन क्‍या है।
उत्तर – DOC !

प्रश्‍न – किसी कॉलम में टेक्‍स्‍ट प्राय: कौन सा अलाइन होते है।
उत्तर – लेफ्ट अलाईन ।

प्रश्‍न – डाइरेक्‍टरी के अंदर की डाइरेक्‍टरी को कहा जाता है।
उत्तर – सब डाइरेक्‍टरी ।

प्रश्‍न – 1999 में, मेलिसा वायरस एक व्यापक रूप से किसमें प्रचारित था।
उत्तर – ईमेल वायरस

प्रश्‍न – कंप्यूटर को रीबूट करने के लिए कौन सा कमांड देना चाहिए
उत्तर – Ctrl+Alt+Del

प्रश्‍न – प्रोग्राम में त्रुटि सुधार को क्या कहा जाता है ?
उत्तर – डिबगिंग

प्रश्‍न – एम एस विंडोज किस प्रकार का सॉफ्टवेयर है।
उत्तर – GUI ।

प्रश्‍न – एक बाइट का कलेक्‍शन है।
उत्तर – आठ बिट्स ।

Leave a Comment