प्रश्न – कम्प्यूटर से पढे जाने वाले अलग – अलग लंबाई – चौडाई की लाइनों वाले कोड को क्या कहते है।
उत्तर – बारकोड ।
प्रश्न – लाईन प्रिंटर एक मिनट में कितने चिन्ह छापता है।
उत्तर – 200 से 2000 ।
प्रश्न – सबसे ज्यादा काम में आने वाले कैरेक्टर प्रिंटर कौन से होते है।
उत्तर – डॉट मेट्रिक्स प्रिंटर ।
प्रश्न – TIFF फाइल एक्सटेंशन किसका संक्षेपाक्षर है।
उत्तर – टेंग्ड इमेज फाइल फॉर्मेट !
प्रश्न – विंडोज ओ. एस. में, फोल्डर के भीतर सभी फाइलों का चयन करने के लिए, किस शॉर्टकट का प्रयोग किया जाएगा।
उत्तर – CTRL + A !
प्रश्न – एक डॉक्यूमेंट डिफॉल्ट रूप से किस मोड में प्रिंट होता है।
उत्तर – पोर्ट्रेट !
प्रश्न – किसी शब्द के नीचे लहरदार लाल रंग की रेखा दर्शाती है कि यह शब्द कैसा है ।
उत्तर – शब्द कोष की फाइल में नही है और इसलिए इसकी वर्तनी गलत हो सकती है।
प्रश्न – किसी डॉक्यूमेंट में किसी विशेष शब्द या वाक्यांश को ढूंढने का सबसे तीव्र एवं आसान कमाण्ड कौन सी है ।
उत्तर – Find !
प्रश्न – प्रेजेंटेशन स्लाइड शो तैयार करने के लिए आमतौर पर किस ऐप्लिकेशन का प्रयोग किया जाता है।
उत्तर – पॉवर प्वॉइंट !
प्रश्न – पानी का रासायनिक सूत्र H2O लिखने के लिए किसका प्रयोग किया जाना चाहिए।
उत्तर – सबस्क्रिप्ट !
प्रश्न – इनपुट/आउटपुट पोर्ट के सन्दर्भ में युएसबी का पूर्णरूप क्या है।
उत्तर – यूनिवर्सल सीरियल बस !
प्रश्न – विंडोज एक्सप्लोरर में यदि एक फोल्डरर आइकन के बाई ओर कोई धनात्मक चिन्ह् नही है तो इसका अर्थ है कि फोल्डर में क्या नही है।
उत्तर – सबफोल्डर ।
प्रश्न – SMPS का पूरा नाम क्या है।
उत्तर – स्विच मोडपावर सप्लाई ।
प्रश्न – किसका उपयोग करते हुए पहला कंप्यूटर प्रोग्राम किए गए थे ।
उत्तर – मशीन लैंग्वेज ।
प्रश्न – किसने बेसिक कंप्यूटर भाषा का विकास किया था ।
उत्तर – जॉन. जी. कैमी ।
प्रश्न – बेसिक कंप्यूटर भाषा का विकास कब हुआ था ।
उत्तर – 1964 में ।
प्रश्न – किसी प्रोग्राम का चित्र के रूप प्रदर्शन क्या कहलाता है।
उत्तर – फ्लोर चार्ट ।
प्रश्न – कंप्यूटर भाषा COBOL किसके लिए उपयोगी है।
उत्तर – व्यावसायिक कार्य ।
प्रश्न – बाइनरी नंबर प्रणाली में कितने अंक होते है।
उत्तर – 2 ।
प्रश्न – अक्षरों तथा चिन्हों को बाइटों में स्टोर करने की विधि को क्या कहते है।
उत्तर – बाइट सिस्टम ।
प्रश्न – लॉजिक गेट क्या है।
उत्तर – एक प्रकार का सर्किट ।
प्रश्न – कंप्यूटर पर इनफार्मेशन किस रूप में स्टोर किया जाता है।
उत्तर – डिजिटल डाटा ।
प्रश्न – कौन सा एक प्रोग्राम है जिससें कंप्यूटर का उपयोग करना आसान हो जाता है।
उत्तर – यूटिलिटी ।
प्रश्न – प्रोग्राम में त्रुटि जिससें गलत या अनुपयुक्त्ा परिणाम उत्पन्न होते है, उसे क्या कहते है।
उत्तर – बग ।
प्रश्न – कंप्यूटर भाषा JAVA के आविष्कारक कौन है।
उत्तर – सन माइक्रोसॉफ्ट ।
प्रश्न – इंटरनेट पर प्रयुक्त कंप्यूटर लैंग्वेज है।
उत्तर – जावा ।
प्रश्न – यूनिक्स नामक ऑपरेटिंग प्रणाली विशेष रूप से किस हेतु प्रयोग में लायी जाती है।
उत्तर – वेब सर्वर्स ।
प्रश्न – किस प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को ट्रांसलेटर की जरूरत नहीं होती है।
उत्तर – मशीन लैग्वेज को ।
प्रश्न – मशीन लैंग्वेज क्या प्रयोग करती है।
उत्तर – न्यूमैरिक कोड ।
प्रश्न – कंप्यूटर डाटा स्टोर और गणनाएं करने के लिए नंबर सिस्टम का प्रयोग करते है।
उत्तर – बाइनरी ।
प्रश्न – कंप्यूटर मेमोरी की सबसे छोटी इकाई क्या कहलाती है।
उत्तर – बिट ।
प्रश्न – बिट किसका लघु रूप है।
उत्तर – बाइनरी डिजिट ।
प्रश्न – कितना बाइट मिलकर एक किलोबाइट बनता है।
उत्तर – 1024 ।