प्रश्न -Computer को कौन बताता है कि इसके कम्पोनेन्टस का प्रयोग कैसे किया जाए ?
उत्तर – Operating System
प्रश्न -Tally निम्न में से किसमें प्रयोग किया जाता है ?
उत्तर – Accounts
प्रश्न -Table के एक Column को कहते है ?
उत्तर – Attributes
प्रश्न -पहले से ऑन computer को restart करने को क्या कहते है ?
उत्तर – वार्म बूटिंग
प्रश्न -ई-मेल संदेशों के स्टोरेज एरिया को क्या कहते है ?
उत्तर – मेल बॉक्स
प्रश्न -सभी deleted files………….में जाती है ?
उत्तर – Recycle Bin
प्रश्न -Website का मुख्य पेज इसका………….कहलाता है ?
उत्तर – होम पेज
प्रश्न -माइक्रो कम्प्यूटर की शुरूआत हुई-
उत्तर – चतुर्थ पीढी
प्रश्न -IBM PC विकसित हुआ था–
उत्तर – 1970 में
प्रश्न -सबसे पहला माइक्रो कम्प्यूटर था-
उत्तर – अल्टेयर-8800
प्रश्न -Computer किसी भी डाटा को स्टोर करता है ?
उत्तर – 0 एवं 1 के रूप में
प्रश्न -OAS का full form –
उत्तर – Office Automation System
प्रश्न -HTML द्वारा Coding करके बनाए जाने वाले वेब पृष्ठों की क्या extension होती है ?
उत्तर – .html या .htm
प्रश्न -Short cut key F1 का use-
उत्तर – Help window खोलना
प्रश्न – Short cut key F2 का use–
उत्तर – Rename
प्रश्न -Short cut key F3 का use-
उत्तर – फाइल या फोल्डर खोजना
प्रश्न -MS-Excel में ‘CLEAN’ एक……….फंक्शन है ?
उत्तर – टेक्सट
प्रश्न -MS-Excel में ‘ACCRINT’एक……….फंक्शन है ?
उत्तर – वित्तीय
प्रश्न -MS-Excel के ……… मेन्यू में पाई (pie) ऑप्शन उपलब्ध होता है ?
उत्तर – इन्सर्ट
प्रश्न -MS-POWER POINT के किस मेन्यू में two content ऑप्शन उपलब्ध है ?
उत्तर – न्यू स्लाइड
प्रश्न – रोटेशनल डिले टाइम को………भी कहते है ?
उत्तर – लेटेन्सी
प्रश्न -क्वेरी लेंग्वेज………..जनरेशन में आती है ?
उत्तर – चतुर्थ
प्रश्न -A.I. की कौर भाषा है ?
उत्तर – लिस्प
प्रश्न -वर्ल्ड वाइड वेब के संदर्भ में, URL का अर्थ है ?
उत्तर – UNIFORM RESOURCE LOCATOR
प्रश्न -इंटरनेट किसका सबसे प्रसिद्ध उदाहरण है ?
उत्तर – WAN
प्रश्न -जब एक पंक्ति टेक्स्ट से भर जाती है तब स्वचालित रूप से अगली पंक्ति पर जाने को क्या कहा जाता है ?
उत्तर – वर्ड रैप
प्रश्न . निम्न में से कौन सा एक एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर (Application Software) नहीं है?
उत्तर – Windows 7
प्रश्न . निम्नलिखित में से कौन सा, कंप्यूटर हार्डवेयर को चलाता है और अन्य सॉफ़्टवेयर चलाने के लिए एक मंच के रूप में कार्य करता है?
उत्तर – ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating System)
प्रश्न -निम्नलिखित में से कौन कंप्यूटर सिस्टम की विशेषता नहीं है?
उत्तर – सोचने की क्षमता।
प्रश्न – निम्नलिखित में से किसे सुपर कंप्यूटर के रूप में नहीं जाना जाता है?
उत्तर – डेल अक्षांश
प्रश्न – प्रथम पीढ़ी के कंप्यूटर का मुख्य घटक क्या था?
उत्तर – निर्वात नली
प्रश्न – इनमें से कौन सा कंप्यूटर डाटा के भंडारण क्षमता, प्रदर्शन और डाटा प्रोसेसिंग के मामले में सबसे शक्तिशाली कंप्यूटर है?
उत्तर – सुपर कंप्यूटर
प्रश्न – किसे कम्प्यूटर का पितामह कहा जाता है।
उत्तर – चार्ल्स बैबेज को ।