1000 Computer Gk In Hindi Pdf

प्रश्‍न – ड्रॉप कैप का इस्‍तेमाल करते हुए किसी अक्षर को अधिकतम कितनी पंक्तियों तक ड्रॅाप किया जा सकता है।
उत्तर – 10 ।

प्रश्‍न – जब एक पंक्ति टेक्‍स से भर जाती है तब स्‍वचालित रूप से अगली पंक्ति पर जाने को क्‍या कहा जाता है।
उत्तर – वर्ड रैप ।

प्रश्‍न – इंटर नेट किसका सबसे प्रसिद्ध उदाहरण है।
उत्तर – WAN का ।

प्रश्‍न – एम एस एक्‍सेल में 31 वें पंक्ति और 20 वीं स्‍तंभ के इंटरसेक्‍श्‍ान पर सेल का एड्रेस क्‍या होगा ।
उत्तर – T31 !

प्रश्‍न – विंडोज सिस्‍टम में फाइल और फोल्‍डर्स …………. स्‍ट्रक्‍चर में ऑर्गनाइज्‍ड होते है।
उत्तर – ट्री ।

प्रश्‍न – इन्‍टरनेट एक्‍स्‍प्‍लोरर में इनप्राइवेट ब्राउजिंग करने की शॅार्टकट की क्‍या होती है।
उत्तर – Ctrl + Shift + P !

प्रश्‍न – किसी सेल में दिए गये एक्‍सेल समीकरण = 10-10/2+8 का डिस्‍प्‍ले मान होगा ।
उत्तर – 13 ।

प्रश्‍न – कम्‍प्‍यूटर नेटवर्क के संबंध में VPN का पूर्ण नाम क्‍या है।
उत्तर – वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क ।

प्रश्‍न – कम्यूटर पर एक माइक को कार्य करने के लिए उसमें ………….. होना चाहिए ।
उत्तर – साउंड कार्ड !

प्रश्‍न – ऑपरेटिंग सिस्टम …………… में रहता है।
उत्तर – हार्ड डिस्कस में !

प्रश्‍न – …………. फंक्शन्स का एक स्टैन्डेर्ड सेट है जिसके माध्यम से एप्लीकेशन कर्नेल के साथ इंटरएक्ट. करते है।
उत्तर – सिस्टम की लाइब्रेरी !

प्रश्‍न – यदि आप Ctrl + F का उपयोग करते है तो आप क्या करने की कोशिश कर रहे है।
उत्तर – एक टेस्ट‍ ढुढ़ने की !

प्रश्‍न – प्लॉटर एक ………….. डिवाइस है।
उत्तर – आटपुट !

See also  Operating System Mcq Questions

प्रश्‍न – इंकजेट और लेजर प्रिंटर्स ……….. प्रिंटर्स के उदाहरण है।
उत्तर – नॉन – इम्पैरक्ट. !

प्रश्‍न – वेबसाइट्स को देखने के लिए प्रयोग किये जाने वाला प्रोग्राम …………. कहलाता है।
उत्तर – ब्राउजर !

प्रश्‍न – इंटरनेट से जुडे प्रत्येक कम्यूटर में ……… होना जरूरी है।
उत्तर – विशिष्ट आईपी एड्रेस !

प्रश्‍न – एक कम्यूटर के गैर भौतिक घटक को ………. के रूप में संदर्भित किया जाता है।
उत्तर – सॉफ्टवेयर !

प्रश्‍न – एक कम्यूरटर में गणना के कार्य के लिए ……………… जिम्मेदार है।
उत्तर – सीपीयू !

प्रश्‍न – वह उपकरण जो हेन्‍डहेल्‍ड ऑपरेटिंग प्रणाली का इस्‍तेमाल करता है।
उत्तर – पीडीए ।

प्रश्‍न – सॉफ्ट कॉपी एक आउटपुट है, तो हार्ड कॉपी क्‍या है।
उत्तर – प्रिंटेड आउटपुट ।

प्रश्‍न – सेकंडरी स्‍टोरेज मीडिया से हार्डडिस्‍क में सॉफ्टवेयर प्रोग्रामों को कॉपी करने की प्रक्रिया को कहते है।
उत्तर – इनस्‍टॉलेशन ।

प्रश्‍न – डीवीडी उदाहरण है।
उत्तर – ऑप्टिकल डिस्‍क का ।

प्रश्‍न – CD-RW का पूरा नाम है।
उत्तर – Compact Disc rewritable.

प्रश्‍न – कंप्‍यूटर में अनवरत विद्युत आपूर्ति का संक्षिप्‍त रूप क्‍या है।
उत्तर – यू. पी. एस. ।

प्रश्‍न – मॉडयूलेटर – डी – मॉडयूलेटर का सामान्‍य नाम है।
उत्तर – मोडेम ।

प्रश्‍न – पहले से ऑन कंप्‍यूटर को रीस्‍टार्ट करने को क्‍या कहते है।
उत्तर – वार्म बूटिंग ।

प्रश्‍न – HTML डॉक्‍यूमेंट बनाने के लिए किसकी जरूरत होती है।
उत्तर – टेक्‍स्‍ट एडीटर की ।

प्रश्‍न – एक्‍सेल स्‍प्रेडशीअ का एक्‍स्‍टेंशन है।
उत्तर – .xls !

प्रश्‍न – चुम्‍बकीय डिस्‍क पर किस पदार्थ की परत होती है।
उत्तर – आयरन ऑक्‍साइड ।

See also  Computer Kya Hai | कंप्यूटर क्या है Notes

प्रश्‍न – कंप्‍यूटर में किसी शब्‍द की लम्‍बाई किसमें मापते है।
उत्तर – बिट में ।

Leave a Comment