1000 Computer Gk In Hindi Pdf

प्रश्‍न – 101 HTML का full form-
उत्‍तर – हाइपर टेक्‍स्‍ट मार्कअप लेंग्‍वेज

प्रश्‍न 102-NIC का full form-
उत्‍तर – नेटवर्क इंटरफेस कार्ड

प्रश्‍न 103-ASCII का full form-
उत्‍तर – American Standard Code for information interchange

प्रश्‍न 104-VIRUS का full form-
उत्‍तर – Vital information Resources Under Siege

प्रश्‍न 105-भारत के सुपर कम्‍प्‍यूटर का नाम है ?
उत्‍तर – परम

प्रश्‍न 106-CD-ROM का पूरा नाम है ?
उत्‍तर – कॉम्‍पैक्‍ट डिस्‍क-रीड ओनली मेमोरी

प्रश्‍न 107-शब्‍द XML का full form –
उत्‍तर – Extensible Markup Language

प्रश्‍न 108-वह डाटा जो अन्‍य डाटा के बारे में जानकारी प्राप्‍त करता है, कहलाता है ?
उत्‍तर – Metadata

प्रश्‍न 109-Webpage designing में CSS का full form-
उत्‍तर – Cascading Style Sheet

प्रश्‍न 110-वर्कबुक में एक नई वर्कशीट शामिल करने के लिए किस शॉर्टकट का उपयोग-
उत्‍तर – Shift + F11

प्रश्‍न 111-MS-Word में फॉन्‍ट के आकार को कम करने के लिए किस शॉर्टकट का use-
उत्‍तर – Ctrl + {

प्रश्‍न 112-विडियो डिस्‍प्‍ले में प्रयुक्‍त शब्‍द OLED का अर्थ ?
उत्‍तर – आर्गेनिक लाइट एमिटिंग डायोड

प्रश्‍न 113 – OSI रेफरेंस मॉडल में कितनी लेयर होती है ?
उत्‍तर – 7

प्रश्‍न 114 -व्‍यंजक =UPPER(“excel”) का क्‍या मान ?
उत्‍तर – EXCEL

प्रश्‍न 115-Cut, Copy and paste करने के लिए कौन-सा menu select किया जाता है ?
उत्‍तर – Edit

प्रश्‍न 116-Computer में password किस उददेश्‍य से दिए जाते है ?
उत्‍तर – Security

प्रश्‍न 117-निम्‍न में से कौन-सा संयोजन Format Cell open करता है ?
उत्‍तर – Ctrl + 1

प्रश्‍न 118-जॉयस्टिक का प्रा‍थमिक तौर पर प्रयोग किसके लिए होता था ?
उत्‍तर – Computer Gaming

प्रश्‍न 119-BCC का full form-
उत्‍तर – Blind Carbon Copy

प्रश्‍न 120-रिलेटेड फाइलों के कलेक्‍शन को कहते है ?
उत्‍तर – डेटाबेस

प्रश्‍न 121-Text की पंक्ति के आरंभ में जाने के लिए किस कुंजी का प्रयोग ?
उत्‍तर – Home

प्रश्‍न 122 – MS-DOS को Start के Run feature द्वारा start करने के लिए निम्‍न में से क्‍या लिखना पड़ता है ?
उत्‍तर – COMMAND.COM

प्रश्‍न 123-Computer को कौन बताता है कि इसके कम्‍पोनेन्‍टस का प्रयोग कैसे किया जाए ?
उत्‍तर – Operating System

प्रश्‍न 124-Tally निम्‍न में से किसमें प्रयोग किया जाता है ?
उत्‍तर – Accounts

प्रश्‍न 125-Table के एक Column को कहते है ?
उत्‍तर – Attributes

प्रश्‍न 126-पहले से ऑन computer को restart करने को क्‍या कहते है ?
उत्‍तर – वार्म बूटिंग

प्रश्‍न 127-ई-मेल संदेशों के स्‍टोरेज एरिया को क्‍या कहते है ?
उत्‍तर – मेल बॉक्‍स

प्रश्‍न 128-सभी deleted files………….में जाती है ?
उत्‍तर – Recycle Bin

प्रश्‍न 129-Website का मुख्‍य पेज इसका………….कहलाता है ?
उत्‍तर – होम पेज

प्रश्‍न 130-माइक्रो कम्‍प्‍यूटर की शुरूआत हुई-
उत्‍तर – चतुर्थ पीढी

प्रश्‍न 131-IBM PC विकसित हुआ था–
उत्‍तर – 1970 में

प्रश्‍न 132-सबसे पहला माइक्रो कम्‍प्‍यूटर था-
उत्‍तर – अल्‍टेयर-8800


प्रश्‍न 133-Computer किसी भी डाटा को स्‍टोर करता है ?
उत्‍तर – 0 एवं 1 के रूप में

प्रश्‍न 134-OAS का full form –
उत्‍तर – Office Automation System

प्रश्‍न 135-HTML द्वारा Coding करके बनाए जाने वाले वेब पृष्‍ठों की क्‍या extension होती है ?
उत्‍तर – .html या .htm

प्रश्‍न 136-Short cut key F1 का use-
उत्‍तर – Help window खोलना

प्रश्‍न 137- Short cut key F2 का use–
उत्‍तर – Rename

प्रश्‍न 137-Short cut key F3 का use-
उत्‍तर – फाइल या फोल्‍डर खोजना

प्रश्‍न 138-MS-Excel में ‘CLEAN’ एक……….फंक्‍शन है ?
उत्‍तर – टेक्‍सट

प्रश्‍न 139-MS-Excel में ‘ACCRINT’एक……….फंक्‍शन है ?
उत्‍तर – वित्‍तीय

प्रश्‍न 140-MS-Excel के ……… मेन्‍यू में पाई (pie) ऑप्‍शन उपलब्‍ध होता है ?
उत्‍तर – इन्‍सर्ट

प्रश्‍न 141-MS-POWER POINT के किस मेन्‍यू में two content ऑप्‍शन उपलब्‍ध है ?
उत्‍तर – न्‍यू स्‍लाइड

प्रश्‍न 142- रोटेशनल डिले टाइम को………भी कहते है ?
उत्‍तर – लेटेन्‍सी

प्रश्‍न 143-क्‍वेरी लेंग्‍वेज………..जनरेशन में आती है ?
उत्‍तर – चतुर्थ

प्रश्‍न 144-A.I. की कौर भाषा है ?
उत्‍तर – लिस्‍प

प्रश्‍न 145-प्रोग्रामिंग भाषाओं में मल्‍टीथ्रेड कन्‍सेप्‍ट…………..में प्रारम्‍भ हुआ था-
उत्‍तर – 3 GL

प्रश्‍न 145-DNS एक……………. है –
उत्‍तर – हारिजान्‍टल नेमिंग सिस्‍टम

प्रश्‍न 146-टेलनेट सेवा के द्वारा हम………… चलाते है ?
उत्‍तर – रिमोट प्रोग्राम

प्रश्‍न 147-वर्तमान में IP address………..होता है ?
उत्‍तर – 4 बाईट का

प्रश्‍न 148-ऑक्‍टल नंबर प्रणाली का आधार क्‍या है ?
उत्‍तर – 8

प्रश्‍न 149-टेलनेट सेवा के द्वारा हम………… चलाते है ?
उत्‍तर – रिमोट प्रोग्राम

प्रश्‍न 150-वर्तमान में IP address………..होता है ?
उत्‍तर – 4 बाईट का

प्रश्‍न 151-ऑक्‍टल नंबर प्रणाली का आधार क्‍या है ?
उत्‍तर – 8

प्रश्‍न 152-कम्‍प्‍यूटर का कौन-सा भाग प्रयोग के सम्‍पादन को सिलेक्‍ट इंटरप्रेट्स और मानीटर करता है ?
उत्‍तर – CPU


प्रश्‍न 153-MSI का full form-
उत्‍तर – MEDIUM SCALE INTEGRATION

प्रश्‍न 154-KEYBOARD…….डिवाइस का एक प्रकार है ?
उत्‍तर – इनपुट

प्रश्‍न -155-MS-Excel में hyperlink के लिए shortcut key-
उत्‍तर – Ctrl+K

प्रश्‍न 156-कौन सी shorcut key, MS-Word में स्‍पेलिंग की जांच के लिए प्रयोग किया जाता है ?
उत्‍तर – F7

प्रश्‍न 157-एक दूरस्‍थ मशीन से एक स्‍थानीय मशीन पर डेटा प्राप्‍त करने को…….. कहा जाता है ?
उत्‍तर – Downloading

प्रश्‍न 158-विंडोज टास्‍कबार की डिफॉल्‍ट उपस्थिति……….है ?
उत्‍तर – स्‍क्रीन के निचले भाग पर

प्रश्‍न 159-ओपन ऑफिस किस प्रकार के ओपन- सोर्स का उदाहरण है ?
उत्‍तर – एप्‍लीकेशन सॉफ्टवेयर

प्रश्‍न 160-इनपुट/आउटपुट डिवाइस के संदर्भ में, एमआईआर का अर्थ………..है ?
उत्‍तर – मैग्‍नेटिक इंक कैरेक्‍टर रिकग्निशन

प्रश्‍न 161-8 बिट का उपयोग करके उत्‍पन्‍न किये जा सकने वाले अद्वितीय कोड की कुल संख्‍या………..है ?
उत्‍तर – 256

प्रश्‍न 162-‘संग्रहित प्रोग्राम अवधारणा’……… द्वारा पेश की गयी थी-
उत्‍तर – जॉन वॉन न्‍यूमैन

प्रश्‍न 163-कम्‍प्‍यूटर नेटवर्क के संबंध में, VPN का पूर्ण नाम……….है ?
उत्‍तर – वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क

प्रश्‍न 164-OSI रिफरेन्‍स मॉडल में कुल कितनी लेयर होती है ?
उत्‍तर – 7

प्रश्‍न 165-किसी सेल में एडिट किये हुए मान को रद्द करने के लिए………..कुंजी दबाएं-
उत्‍तर – Esc

प्रश्‍न 166-OpenOffice Calc,……….का एक उदाहरण है ?
उत्‍तर – Spreadsheet

प्रश्‍न 167-किसी पैराग्राफ पर एक साथ तीन क्लिक करने से……… सेलेक्‍ट होगा-
उत्‍तर – पूरा पैराग्राफ

प्रश्‍न 167-New Document को open करने के लिए shortcut key-
उत्‍तर – Ctrl+N

प्रश्‍न 168-विंडोज सिस्‍टम में फाइल्‍स और फोल्‍डर्स………स्‍ट्रक्‍चर में ऑर्गनाइज्‍ड होते है ?
उत्‍तर – ट्री

प्रश्‍न 169-फाइल सिस्‍टम के संबंध में, PDF का पूर्ण नाम है ?
उत्‍तर – पोर्टेबल डॉक्‍यूमेंट फॉर्मेट

प्रश्‍न 170-पैटर्न मिलान के माध्‍यम से फाइल सर्च करने में, वाइल्‍ड कार्ड कैरेक्‍टर का अर्थ होता है ?
उत्‍तर – एक अकेला कैरेक्‍टर

प्रश्‍न 171-इन्‍टरनेट एक्‍स्‍प्‍लोरर में इनप्राइवेट ब्राउजिंग करने की शॉर्टकट कुंजी………. है ?
उत्‍तर – Ctrl+Shift+P

प्रश्‍न 172-ग्राफिक्‍स मॉनीटर का रिजॉल्‍यूशन पूरे स्‍क्रीन पर………की संख्‍याओं को दर्शाता है ?
उत्‍तर – डॉट्स (पिक्‍सल्‍स)

प्रश्‍न 173-एक विशेष विण्‍डो जिसे आगे बढने से पहले यूजर से इनपुट की आवश्‍यकता होती है, कहलाती है ?
उत्‍तर – डायलॉग बॉक्‍स

प्रश्‍न 174-ऑपरेटिंग सिस्‍टम को मैमोरी में लाने के प्रोसेस को……….. कहा जाता है ?
उत्‍तर – बूटिंग

प्रश्‍न 175-विंडो को मैक्‍सीमाइज करने के बाद, मैक्‍सीमाइज बटन……….बटन में बदल जाता है ?
उत्‍तर – स्प्लिट

प्रश्‍न 176-File System के संबंध में, NTFS का अर्थ है ?
उत्‍तर – NEW TECHNOLOGY FILE SYSTEM

प्रश्‍न 177-16 बिट मैमोरी एड्रेस रजिस्‍टर (MAR) में स्‍टोर हो सकने वाला सबसे बड़ा मैमोरी एड्रेस……….है ?
उत्‍तर – 65535

प्रश्‍न 178-एक संगठन का निजी स्‍वामित्‍व वाला लोकल एरिया नेटवर्क जो TCP/IP का तथा अन्‍य इंटरनेट स्‍टैन्‍डर्ड प्रोटोकॉल का उपयोग करता है उसे क्‍या कहते हैं ?
उत्‍तर – इंट्रानेट

प्रश्‍न 179-वर्ल्‍ड वाइड वेब के संदर्भ में, URL का अर्थ है ?
उत्‍तर – UNIFORM RESOURCE LOCATOR

प्रश्‍न 180-इंटरनेट किसका सबसे प्रसिद्ध उदाहरण है ?
उत्‍तर – WAN

प्रश्‍न 181-जब एक पंक्ति टेक्‍स्‍ट से भर जाती है तब स्‍वचालित रूप से अगली पंक्ति पर जाने को क्‍या कहा जाता है ?
उत्‍तर – वर्ड रैप

प्रश्‍न 182. निम्न में से कौन सा एक एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर (Application Software) नहीं है?

उत्तर – Windows 7

प्रश्‍न 183. निम्नलिखित में से कौन सा, कंप्यूटर हार्डवेयर को चलाता है और अन्य सॉफ़्टवेयर चलाने के लिए एक मंच के रूप में कार्य करता है?

उत्तर – ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating System)

184. निम्नलिखित में से कौन कंप्यूटर सिस्टम की विशेषता नहीं है?

उत्तर – सोचने की क्षमता।

185. निम्नलिखित में से किसे सुपर कंप्यूटर के रूप में नहीं जाना जाता है?

उत्तर – डेल अक्षांश

186. प्रथम पीढ़ी के कंप्यूटर का मुख्य घटक क्या था?

उत्तर – निर्वात नली

187. इनमें से कौन सा कंप्यूटर डाटा के भंडारण क्षमता, प्रदर्शन और डाटा प्रोसेसिंग के मामले में सबसे शक्तिशाली कंप्यूटर है?

उत्तर – सुपर कंप्यूटर

188. निम्न में से कौन सा सिस्टम सॉफ्टवेयर है?

उत्तर – Adobe Reader

प्रश्‍न 189 – किसे कम्‍प्‍यूटर का पितामह कहा जाता है।

उत्तर – चार्ल्‍स बैबेज को ।

प्रश्‍न 190 – सर्वप्रथम आधुनिक कम्‍प्‍यूटर की खोज कब हुई ।

उत्तर – 1946 में ।

प्रश्‍न 191 – विश्‍व का सर्वाधिक कम्‍प्‍यूटरों वाला देश कौन सा है।

उत्तर – संयुक्‍त राष्‍ट्र अमेरिका ।

प्रश्‍न 192 – कम्‍प्‍यूटर साक्षरता दिवस कब मनाया जाता है।

उत्तर – 2 दिसम्‍बर को ।

प्रश्‍न 193 – कम्‍प्‍यूटर के सन्‍दर्भ में A.L.U का तात्‍पर्य है।

उत्तर – अरिथमेटिक लॉजिक यूनिट ।

प्रश्‍न 194 – भारत में प्रथम व्‍यावसायिक कम्‍प्‍यूटर कहां स्‍थापति किया गया था।

उत्तर – मुम्‍बई में ।

प्रश्‍न 195 – चार्ल्‍स बैंबेज द्वारा निर्मित एनालिटिकल इंजन किस किस्‍म का कम्‍प्‍यूटर था ।

उत्तर – मेकैनिकल ।

प्रश्‍न 196 – विश्‍व का प्रथम सुपर कम्‍प्‍यूटर का निर्माण किस कम्‍प्‍ानी ने किया ।

उत्तर – सीआरसी ने ।

प्रश्‍न 197 – डिजिटल कम्‍प्‍यूटर कौन से देश में विकसित किया गया ।

उत्तर – U.S.A में ।

प्रश्‍न 198 – आई बी एम का पूरा नाम क्‍या है।

उत्तर – इंटरनेशनल बिजनेस मशीन ।

प्रश्‍न 199 – बारकोड प्रणाली के सन्दर्भ में क्यूआर का अर्थ क्या’ है।

उत्तर – क्विक रिस्पांस कोड ।

प्रश्‍न 200 – ऑपरेटिंग सिस्टम शब्दवलियों में, शब्द वीएफएस (VFS) किसका संक्षिप्त नाम है।

उत्तर – वर्चुअल फाइल सिस्टम ।

Leave a Comment