1000 Computer Gk In Hindi Pdf

प्रश्‍न 201 – आई बी एम मेनफ्रेम पर उपयोग की जाने वाली स्क्रिप्टिंग भाषा जेसीएल का पूर्ण रूप क्या है।

उत्तर – जॉब कंट्रोल लैंग्वेज ।

प्रश्‍न 202 – विंडोज ओ. एस. में टास्क मैनेजर यूटिलिटी को कौन से कीबोर्ड शॉर्टकट का उपयोग करके खोला जा सकता है।

उत्तर – CTRL + ALT + DEL ।

प्रश्‍न 203 – नेटवर्क शब्दावली में, डीएचसीपी (DHCP) का पूर्ण रूप है।

उत्तर – डायनामिक होस्ट कॉन्फिगरेशन प्रोटोकॉल ।

प्रश्‍न 204 – वह कौन सा कम्यू्टर प्रोग्राम है जो कम्यूटर उपयोग में न होने की स्थिति में स्क्रीन को ब्लैन्क कर देता है या गतिशील छवियों या पैटर्न से भर देता है।

उत्तर – स्क्रीन सेवर ।

प्रश्‍न 205 – कम्यूटर थ्रेट्स शब्दावलियों में, कम्यूटर कीबोर्ड पर दवाई गयी कुंजियों को रिकॉर्ड करने की गतिविधि को किस रूप में जाना जाता है।

उत्तर – कीबोर्ड कैप्चरिंग ।

प्रश्‍न 206 – अमुद्रित डिजिटल दस्तावेज फाइल को अक्सर किस रूप में जाना जाता है।

उत्तर – सॉफ्ट कॉपी ।

प्रश्‍न 207 – विंडोज ओ. एस. में ‘’ WINDOWS LOGO + L ‘’ की बोर्ड शॉर्टकट का उपयोग होता है।

उत्तर – कम्यूजटर को लॉक कर देगा ।

प्रश्‍न 208 – ब्लिंकिंग प्वॉइंट जो टेक्ट में आपकी स्थिति को दर्शाता है , उसे क्या कहते है।

उत्तर – कर्सर ।

प्रश्‍न 209 – एक इलेक्‍ट्रॉनिक डिवाइस जो डेटा को इनफार्मेशन में कनवर्ट करते हुए प्रोसेस करता है। ।

उत्तर – प्रोसेसर ।

प्रश्‍न 210- पैक मैन नामक प्रसिद्ध कंप्‍यूटर किस काम के लिए बना था।

उत्तर – खेल ।

प्रश्‍न 211 – किसने प्रथम मेकैनिकल कैलकुलेटर का निर्माण किया था ।

उत्तर – ब्‍लेज पास्‍कल ने ।

प्रश्‍न 212 – सामान्‍य रूप से प्रयुक्‍त किया जाने वाला कंप्‍यूटर है।

उत्तर – डिजिटल कंप्‍यूटर ।

प्रश्‍न 213 – CARY क्‍या है।

उत्तर – सुपर कंप्‍यूटर ।

प्रश्‍न 214 – मल्‍टी प्रोग्रामिंग का प्रयोग किस पीढ़ी के कंप्‍यूटर से शुरू हुआ था ।

उत्तर – तृतीय पीढ़ी ।

प्रश्‍न 215 – विश्‍व में सबसे पहला कंप्‍यूटर कब बना ।

उत्तर – 1976 में ।

प्रश्‍न 216 – भारत में निर्मित प्रथम कंप्‍यूटर का क्‍या नाम है ।

उत्तर – सिद्धार्थ ।

प्रश्‍न 217 – सबसे तेज कंप्‍यूटर होता है।

उत्तर – सुपर कंप्‍यूटर ।

प्रश्‍न 218 – माइक्रोप्रोसेसर किस पीढ़ी का कम्‍प्‍यूटर है।

उत्तर – चतुर्थ पीढ़ी का ।

प्रश्‍न 219 – भारत में निर्मित परम कम्‍प्‍यूटर किस प्रकार का कम्‍प्‍यूटर है।

उत्तर – सुपर कंप्‍यूटर ।

प्रश्‍न 220 – गणना संयंत्र एबाकस का अविष्‍कार किस देश मे हुआ ।

उत्तर – चीन में ।

प्रश्‍न 221 – IMAC एक प्रकार का है।

उत्तर – मशीन ।

प्रश्‍न 222 – एनालिटिक इंजन का निर्माण किसने किया था ।

उत्तर – चार्ल्‍स बैबेज ने ।

प्रश्‍न 223 – कंप्‍यूटर के विकास में सर्वाधिक योगदान किसका है।

उत्तर – वॉन न्‍यूमान ।

प्रश्‍न 224 – इन्‍टीग्रेटेड सर्किट चिप का विकास किसने किया है।

उत्तर – जे. एस. किल्‍बी ।

See also  Haryana Gk 1500 Questions Pdf

प्रश्‍न 225 -चुम्‍बकीय डिस्‍क पर किस पदार्थ की परत होती है।

उत्तर – आयरन ऑक्‍साड ।

प्रश्‍न 226 – डिजिटल कंप्‍यूटर किस सिद्धांत पर कार्य करता है।

उत्तर – गणना ।

प्रश्‍न 227 – भारत में विकसित परम सुपर कंप्‍यूटर का विकास किस संस्‍था ने किया ।

उत्तर – C-DAC !

प्रश्‍न 228 – किसने पहला इलेक्‍ट्रॉनिक कंप्‍यूटर ENIAC को बनाया था ।

उत्तर – प्रेस्‍पर एकर्ट और जॉन मोशले ने ।

प्रश्‍न 229 – सीपीयू का कौन सा भाग आकलन करता है। और निर्णय लेता है।

उत्तर – अरिथमेटिक लॉजिक यूनिट ।

प्रश्‍न 230 – पी. सी. का पूरा नाम है।

उत्तर – पर्सनल कंप्‍यूटर ।

प्रश्‍न 231 – एक्‍सेसरिज जिस स्‍थान पर सिस्‍टम यूनिट से जुड़ते है उसे क्‍या कहते है।

उत्तर – पोर्ट

प्रश्‍न 232 – संपूर्ण कंप्‍यूटर प्रणाली के लिए संप्रेषण नियंत्रण करता है।

उत्तर – मदरबोर्ड ।

प्रश्‍न 233 – डिस्‍क को पढ़ने के लिए प्रयोग में आने वाला हार्डवेयर है।

उत्तर – डिस्‍क ड्राइव ।

प्रश्‍न 234 – एक्‍सपैंशन कार्ड किसमें इन्‍सर्ट किए जाते है।

उत्तर – स्‍लॉट में ।

प्रश्‍न 235 – कंप्‍यूटर की घडी की स्‍पीड की गणना किसमें की जाती है।

उत्तर – बिट में ।

प्रश्‍न 236 – इंटरनेट द्वारा कई उपयोगकर्ताओं और सिस्टम के बीच फाइल्स और डॉक्यूमेंट्स के शेयरिंग, प्रोसेसिंग और मैनेजमेंट को क्या कहते है।

उत्तर – ऑनलाइन कोलॅबोरेशन !

प्रश्‍न 237 – संक्षेपाक्षर SCSI का पूरा अर्थ क्या है।

उत्तर 238 – स्मॉल कम्यूटर सिस्टिम इंटरफेस !

प्रश्‍न 239 – स्मार्ट कार्ड तकनीकों में सिम का अर्थ होता है।

उत्तर – सबस्क्राइबर आईडेंटिटी मोड्यूल !

प्रश्‍न 240 – ऑपरेटिंग सिस्टम शब्दावली में , API किसका संक्षेपाक्षर है।

उत्तर – ऐप्लिकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस !

प्रश्‍न 241 – इस तरह का वैबकैम जिसे निगरानी के लिए लगाया जाता है और जो कम्यूटर नेटवर्क तथा इंटरनेट के जरिये डेटा भेजता है तथा प्राप्त कर सकता है उसे क्या कहते है ।

उत्तर – नेटकैम !

प्रश्‍न 242 – वह सॉफ्टवेयर जिसका उध्देश्य किसी व्यक्ति या संगठन की जानकारी में आए बिना उसके बारे में जानकारी एकत्र करना होता है। उसे क्या कहते है।

उत्तर – स्पाईवेयर !

प्रश्‍न 243 – की – बोर्ड में Function Key की संख्‍या कितनी होती है।

उत्तर – 12

प्रश्‍न 244 – किस प्रिंटर द्वारा एक स्‍ट्रोक में एक अक्षर प्रिंट होता है।

उत्तर – लाइन प्रिंटर

प्रश्‍न 245 – L.C.D का पूरा नाम क्‍या होता है।

उत्तर – Liquid Crystal Display !

प्रश्‍न 246 – कंप्‍यूटर के मेमोरी में डाले गये कार्य को प्रदर्शित करता है।

उत्तर – मॉनिटर ।

प्रश्‍न 247 – गेम खेलना किस से आसान हो जाता है।

उत्तर – जॉयस्टिक से ।

प्रश्‍न 248 – अधिकांश प्रोडक्‍ट्स पर प्रिंटेड लाइनों के पैटर्न को क्‍या कहते है।

उत्तर – बारकोडस ।

प्रश्‍न 249 – मॉनिटर के डिस्‍प्‍ले आकार को कैसे मापा जाता है।

उत्तर – हॉरिजॉन्‍टली ।

प्रश्‍न 250 – पहला कंप्‍यूटर माउस किसने बनाया था ।

उत्तर – डगलस एन्‍जलबर्ट ।

See also  Gk For Class 5 In Hindi

प्रश्‍न 251. – जब पीसी पर किसी डोक्‍यूमेंट पर कार्य करते है, तब डोक्‍यूमेंट अस्‍थायी रूप से स्‍टोर होता है।

उत्तर – रैम में ।

प्रश्‍न 252. – भारत ने सुपर कम्‍प्‍यूटर परम का निर्माण कहा किया ।

उत्तर – पूणे में ।

प्रश्‍न 253. – कम्‍प्‍यूटर में प्रयुक्‍त आईसी चिप बनी होती है।

उत्तर – सिलिकान की ।

प्रश्‍न 254. – संसार का पहला गणक यंत्र है।

उत्तर – अबेकस ।

प्रश्‍न 255. – माइक्रो प्रोसेसर का अविष्‍कार किस कंम्‍पनी ने किया ।

उत्तर – इंटेल ने ।

प्रश्‍न 256. – संसार का प्रथम प्रोगामर किसे माना जाता है।

उत्तर – लेडी एडा आगस्‍टा ।

प्रश्‍न 257. – कम्‍प्‍यूटर का मस्तिष्‍क कहलाता है।

उत्तर – सीपीयू ।

प्रश्‍न 258. – कम्‍प्‍यूटर के संदर्भ में ALU का तात्‍पर्य है।

उत्तर – अरिथमेटिक लॉजिक यूनिट ।

प्रश्‍न 259. – इनपुट का आउटपुट में रूपांतरण किया जाता है।

उत्तर – सीपीयू द्वारा ।

प्रश्‍न 260. – कम्‍प्‍यूटर में जाने वाले डाटा को कहते है।

उत्तर – इनपुट ।

प्रश्‍न 261. – सेलफोनों में किस प्रकार के स्‍टोरेज डिवाइसों का उपयोग किया जाता है।

उत्तर – Cache !

प्रश्‍न 262. – इंटरनल स्‍टोरेज किस प्रकार का स्‍टोरेज है।

उत्तर – प्राइमरी ।

प्रश्‍न 263. – डिस्‍क को ट्रैकों और सेक्‍टरों में विभाजित करने की प्रक्रिया क्‍या है।

उत्तर – फॉर्मेटिग ।

प्रश्‍न 264. – मदरबोर्ड के कंफोंनेन्‍ट्स के बीच इनफार्मेशन किसके माध्‍यम से ट्रेवल करता है।

उत्तर – Bus ।

प्रश्‍न 265. – एक इलेक्‍ट्रॉनिक डिवाइस जो डाटा को इन्‍फार्मेशन में बदलते हुये प्रोसेस करता है। कहलाता है।

उत्तर – प्रोसेसर ।

प्रश्‍न 266. – कम्‍प्‍यूटर का सबसे महत्‍वपूर्ण भाग कौन सा होता है।

उत्तर – सीपीयू ।

प्रश्‍न 267. – किसी डॉक्यूमेंट में किसी विशेष शब्द या वाक्यांश को ढूंढने का सबसे तीव्र एवं आसान कमाण्ड कौन सी है ।

उत्तर – Find !

प्रश्‍न 268. – प्रेजेंटेशन स्लाइड शो तैयार करने के लिए आमतौर पर किस ऐप्लिकेशन का प्रयोग किया जाता है।

उत्तर – पॉवर प्वॉइंट !

प्रश्‍न 269. – पानी का रासायनिक सूत्र H2O लिखने के लिए किसका प्रयोग किया जाना चाहिए।

उत्तर – सबस्क्रिप्ट !

प्रश्‍न 270. – इनपुट/आउटपुट पोर्ट के सन्दर्भ में युएसबी का पूर्णरूप क्या है।

उत्तर – यूनिवर्सल सीरियल बस !

प्रश्‍न 271. – विंडोज एक्‍सप्‍लोरर में यदि एक फोल्डरर आइकन के बाई ओर कोई धनात्मक चिन्ह् नही है तो इसका अर्थ है कि फोल्ड‍र में क्या नही है।

उत्तर – सबफोल्डर ।

प्रश्‍न 272. – SMPS का पूरा नाम क्या है।

उत्तर – स्विच मोडपावर सप्लाई ।

प्रश्‍न 273. – किसका उपयोग करते हुए पहला कंप्‍यूटर प्रोग्राम किए गए थे ।

उत्तर – मशीन लैंग्‍वेज ।

प्रश्‍न 274. – सीपीयू (CPU) का पूरा नाम क्‍या है।

उत्तर – सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (Central Processing Unit)

प्रश्‍न 275. – सीपीयू का वह भाग जो कम्‍प्‍यूटर के अन्‍य सभी उपकरणों की गतिविधियों को समन्वित तथा नियंत्रित करता है। कहलाता है।

उत्तर – कंट्रोल यूनिट ।

प्रश्‍न 276. – मदरबोर्ड पर सीपीयू तथा मदरबोर्ड पर लगे दूसरे पूर्जों को जोडता है।

See also  History Question In Hindi

उत्तर – सिस्‍टम बस ।

प्रश्‍न 277. – कम्‍प्‍यूटर घडी (System Clock) के स्‍पीड की गणना की जाती है।

उत्तर – मेगा हर्टज (MHz) में ।

प्रश्‍न 278. – की बोर्ड किस प्रकार की डिवाईस है।

उत्तर – इनपुट डिवाईस ।

प्रश्‍न 279. – कम्‍प्‍यूटर से पढे जाने वाले अलग – अलग लंबाई – चौडाई की लाइनों वाले कोड को क्‍या कहते है।

उत्तर – बारकोड ।

प्रश्‍न 280. – लाईन प्रिंटर एक मिनट में कितने चिन्‍ह छापता है।

उत्तर – 200 से 2000 ।

प्रश्‍न 281. – सबसे ज्‍यादा काम में आने वाले कैरेक्‍टर प्रिंटर कौन से होते है।

उत्तर – डॉट मेट्रिक्‍स प्रिंटर ।

प्रश्‍न 282. – TIFF फाइल एक्सटेंशन किसका संक्षेपाक्षर है।

उत्तर – टेंग्ड इमेज फाइल फॉर्मेट !

प्रश्‍न 283. – विंडोज ओ. एस. में, फोल्डर के भीतर सभी फाइलों का चयन करने के लिए, किस शॉर्टकट का प्रयोग किया जाएगा।

उत्तर – CTRL + A !

प्रश्‍न 284. – एक डॉक्यूमेंट डिफॉल्ट रूप से किस मोड में प्रिंट होता है।

उत्तर – पोर्ट्रेट !

प्रश्‍न 285. – किसी शब्द के नीचे लहरदार लाल रंग की रेखा दर्शाती है कि यह शब्द कैसा है ।

उत्तर – शब्द कोष की फाइल में नही है और इसलिए इसकी वर्तनी गलत हो सकती है।

प्रश्‍न 286. – किसने बेसिक कंप्‍यूटर भाषा का विकास किया था ।

उत्तर – जॉन. जी. कैमी ।

प्रश्‍न 287. – बेसिक कंप्‍यूटर भाषा का विकास कब हुआ था ।

उत्तर – 1964 में ।

प्रश्‍न 288. – किसी प्रोग्राम का चित्र के रूप प्रदर्शन क्‍या कहलाता है।

उत्तर – फ्लोर चार्ट ।

प्रश्‍न 289. – कंप्‍यूटर भाषा COBOL किसके लिए उपयोगी है।

उत्तर – व्‍यावसायिक कार्य ।

प्रश्‍न 290- बाइनरी नंबर प्रणाली में कितने अंक होते है।

उत्तर – 2 ।

प्रश्‍न 291- अक्षरों तथा चिन्‍हों को बाइटों में स्‍टोर करने की विधि को क्‍या कहते है।

उत्तर – बाइट सिस्‍टम ।

प्रश्‍न 292. – लॉजिक गेट क्‍या है।

उत्तर – एक प्रकार का सर्किट ।

प्रश्‍न 293. – कंप्‍यूटर पर इनफार्मेशन किस रूप में स्‍टोर किया जाता है।

उत्तर – डिजिटल डाटा ।

प्रश्‍न 294. – कौन सा एक प्रोग्राम है जिससें कंप्‍यूटर का उपयोग करना आसान हो जाता है।

उत्तर – यूटिलिटी ।

प्रश्‍न 295. – प्रोग्राम में त्रुटि जिससें गलत या अनुपयुक्‍त्‍ा परिणाम उत्‍पन्‍न होते है, उसे क्‍या कहते है।

उत्तर – बग ।

प्रश्‍न 296. – कंप्‍यूटर भाषा JAVA के आविष्‍कारक कौन है।

उत्तर – सन माइक्रोसॉफ्ट ।

प्रश्‍न 297. – इंटरनेट पर प्रयुक्‍त कंप्‍यूटर लैंग्‍वेज है।

उत्तर – जावा ।

प्रश्‍न 298. – यूनिक्‍स नामक ऑपरेटिंग प्रणाली विशेष रूप से किस हेतु प्रयोग में लायी जाती है।

उत्तर – वेब सर्वर्स ।

प्रश्‍न 299. – किस प्रोग्रामिंग लैंग्‍वेज को ट्रांसलेटर की जरूरत नहीं होती है।

उत्तर – मशीन लैग्‍वेज को ।

प्रश्‍न 300. – मशीन लैंग्‍वेज क्‍या प्रयोग करती है।

उत्तर – न्‍यूमैरिक कोड ।

Leave a Comment