प्रश्न -ऑपरेटिंग सिस्टम को मैमोरी में लाने के प्रोसेस को……….. कहा जाता है ?
उत्तर – बूटिंग
प्रश्न -विंडो को मैक्सीमाइज करने के बाद, मैक्सीमाइज बटन……….बटन में बदल जाता है ?
उत्तर – स्प्लिट
प्रश्न -File System के संबंध में, NTFS का अर्थ है ?
उत्तर – NEW TECHNOLOGY FILE SYSTEM
प्रश्न -16 बिट मैमोरी एड्रेस रजिस्टर (MAR) में स्टोर हो सकने वाला सबसे बड़ा मैमोरी एड्रेस……….है ?
उत्तर – 65535
प्रश्न -एक संगठन का निजी स्वामित्व वाला लोकल एरिया नेटवर्क जो TCP/IP का तथा अन्य इंटरनेट स्टैन्डर्ड प्रोटोकॉल का उपयोग करता है उसे क्या कहते हैं ?
उत्तर – इंट्रानेट
प्रश्न – भारत में विकसित परम सुपर कंप्यूटर का विकास किस संस्था ने किया ।
उत्तर – C-DAC !
प्रश्न – किसने पहला इलेक्ट्रॉनिक कंप्यूटर ENIAC को बनाया था ।
उत्तर – प्रेस्पर एकर्ट और जॉन मोशले ने ।
प्रश्न – सीपीयू का कौन सा भाग आकलन करता है। और निर्णय लेता है।
उत्तर – अरिथमेटिक लॉजिक यूनिट ।
प्रश्न – पी. सी. का पूरा नाम है।
उत्तर – पर्सनल कंप्यूटर ।
प्रश्न – एक्सेसरिज जिस स्थान पर सिस्टम यूनिट से जुड़ते है उसे क्या कहते है।
उत्तर – पोर्ट
प्रश्न – अधिकांश प्रोडक्ट्स पर प्रिंटेड लाइनों के पैटर्न को क्या कहते है।
उत्तर – बारकोडस ।
प्रश्न – मॉनिटर के डिस्प्ले आकार को कैसे मापा जाता है।
उत्तर – हॉरिजॉन्टली ।
प्रश्न – पहला कंप्यूटर माउस किसने बनाया था ।
उत्तर – डगलस एन्जलबर्ट ।
प्रश्न – जब पीसी पर किसी डोक्यूमेंट पर कार्य करते है, तब डोक्यूमेंट अस्थायी रूप से स्टोर होता है।
उत्तर – रैम में ।
प्रश्न – भारत ने सुपर कम्प्यूटर परम का निर्माण कहा किया ।
उत्तर – पूणे में ।
प्रश्न – कम्प्यूटर में प्रयुक्त आईसी चिप बनी होती है।
उत्तर – सिलिकान की ।
प्रश्न – संसार का पहला गणक यंत्र है।
उत्तर – अबेकस ।
प्रश्न – माइक्रो प्रोसेसर का अविष्कार किस कंम्पनी ने किया ।
उत्तर – इंटेल ने ।
प्रश्न – संसार का प्रथम प्रोगामर किसे माना जाता है।
उत्तर – लेडी एडा आगस्टा ।
प्रश्न – कम्प्यूटर का मस्तिष्क कहलाता है।
उत्तर – सीपीयू ।
प्रश्न – कम्प्यूटर के संदर्भ में ALU का तात्पर्य है।
उत्तर – अरिथमेटिक लॉजिक यूनिट ।
प्रश्न – इनपुट का आउटपुट में रूपांतरण किया जाता है।
उत्तर – सीपीयू द्वारा ।