प्रश्न – एक्सपैंशन कार्ड किसमें इन्सर्ट किए जाते है।
उत्तर – स्लॉट में ।
प्रश्न – कंप्यूटर की घडी की स्पीड की गणना किसमें की जाती है।
उत्तर – बिट में ।
प्रश्न – इंटरनेट द्वारा कई उपयोगकर्ताओं और सिस्टम के बीच फाइल्स और डॉक्यूमेंट्स के शेयरिंग, प्रोसेसिंग और मैनेजमेंट को क्या कहते है।
उत्तर – ऑनलाइन कोलॅबोरेशन !
प्रश्न – संक्षेपाक्षर SCSI का पूरा अर्थ क्या है।
उत्तर – स्मॉल कम्यूटर सिस्टिम इंटरफेस !
प्रश्न – स्मार्ट कार्ड तकनीकों में सिम का अर्थ होता है।
उत्तर – सबस्क्राइबर आईडेंटिटी मोड्यूल !
प्रश्न – ऑपरेटिंग सिस्टम शब्दावली में , API किसका संक्षेपाक्षर है।
उत्तर – ऐप्लिकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस !
प्रश्न – इस तरह का वैबकैम जिसे निगरानी के लिए लगाया जाता है और जो कम्यूटर नेटवर्क तथा इंटरनेट के जरिये डेटा भेजता है तथा प्राप्त कर सकता है उसे क्या कहते है ।
उत्तर – नेटकैम !
प्रश्न – वह सॉफ्टवेयर जिसका उध्देश्य किसी व्यक्ति या संगठन की जानकारी में आए बिना उसके बारे में जानकारी एकत्र करना होता है। उसे क्या कहते है।
उत्तर – स्पाईवेयर !
प्रश्न – की – बोर्ड में Function Key की संख्या कितनी होती है।
उत्तर – 12
प्रश्न – किस प्रिंटर द्वारा एक स्ट्रोक में एक अक्षर प्रिंट होता है।
उत्तर – लाइन प्रिंटर
प्रश्न – L.C.D का पूरा नाम क्या होता है।
उत्तर – Liquid Crystal Display !
प्रश्न – कंप्यूटर के मेमोरी में डाले गये कार्य को प्रदर्शित करता है।
उत्तर – मॉनिटर ।
प्रश्न – गेम खेलना किस से आसान हो जाता है।
उत्तर – जॉयस्टिक से ।
प्रश्न – यूनिक्स नामक ऑपरेटिंग प्रणाली विशेष रूप से किस हेतु प्रयोग में लायी जाती है।
उत्तर – वेब सर्वर्स ।
प्रश्न – किस प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को ट्रांसलेटर की जरूरत नहीं होती है।
उत्तर – मशीन लैग्वेज को ।
प्रश्न – मशीन लैंग्वेज क्या प्रयोग करती है।
उत्तर – न्यूमैरिक कोड ।
प्रश्न – कंप्यूटर डाटा स्टोर और गणनाएं करने के लिए नंबर सिस्टम का प्रयोग करते है।
उत्तर – बाइनरी ।
प्रश्न – बिट किसका लघु रूप है।
उत्तर – बाइनरी डिजिट ।
प्रश्न – कंप्यूटर मेमोरी की सबसे छोटी इकाई क्या कहलाती है।
उत्तर – बिट ।
प्रश्न – कितना बाइट मिलकर एक किलोबाइट बनता है।
उत्तर – 1024 ।
प्रश्न – LCD का पूरा नाम क्या है ।
उत्तर – Lead Crystal Device !
प्रश्न – Ctrl, Shift और Alt को …………. कुंजिया कहते है।
उत्तर – मोडिफायर की ।
प्रश्न – OCR का पूर्ण रूप क्या है।
उत्तर – Optical Character Recognition !
प्रश्न – मॉनिटर के डिस्प्ले आकार को कैसे मापा जाता है।
उत्तर – डायगोनली ।
प्रश्न – पहला कम्प्यूटर माउस किसने बनाया था ।
उत्तर – डगलस एन्जलबर्ट ।
प्रश्न – सुपर कम्प्यूटर के फ्लॉपी की क्षमता कितनी होती है।
उत्तर – 500 M !
प्रश्न – जब PC पर किसी डाक्यूमेन्ट पर कार्य करते है।, तब डाक्यूमेन्ट अस्थायी रूप से स्टोर होता है।
उत्तर – RAM में ।
प्रश्न – कम्प्यूटर का कौन सा भाग फाइलों की केवल अस्थाई स्टोरेज उपलब्ध करता है।
उत्तर – ROM मेमोरी ।
प्रश्न – C.D.-R.O.M. का पूर्ण रूप है।
उत्तर – कम्पेक्ट डिस्क्- रीड ओनली मेमोरी ।