Computer Kya Hai | कंप्यूटर क्या है
Computer Kya Hai => लोग सोचते हैं कि कम्प्यूटर एक बहुत शक्तिशाली सुपरमैन की तरह है, लेकिन ऐसा है नहीं। यह वास्तव में एक इलेक्ट्रॉनिक मशीन है जो तीव्र गति से कार्य करता है और Computer कोई गलती नहीं करता है। इसकी क्षमता सीमित है। यह अंग्रेजी शब्द कम्प्यूट (Compute) से बना है जिसका अर्थ गणना करना है। हिन्दी में इसे संगणक कहते हैं। इसका उपयोग बहुत सारे कामों और सूचनाओं को प्रोसेस (Process) करने तथा इकट्ठा करने के लिए होता है।
कम्प्यूटर एक यंत्र है जो डेटा ग्रहण करता है व इसे सॉफ्टवेयर या प्रोग्राम के अनुसार किसी परिणाम के लिए प्रोसेस (Process) करता है। __ कम्प्यूटर को कृत्रिम बुद्धि की संज्ञा दी गई है। इसकी स्मरण शक्ति मनुष्य की तुलना में उच्च होती है।
पूर्ण Computer की इतने वाक्यों में व्याख्या नहीं की जा सकती है, Computer के भिन्न भिन्न क्षेत्रों में विभिन्न कार्य होते है
चलो जानते हैं Computer Kya Hai | कंप्यूटर क्या है विस्तार से –
कम्प्यूटर के उपयोग | Uses of Computer
Computer के भिन्न भिन्न क्षेत्रों में विभिन्न कार्य होते है जो की निम्न हैं
➣वैज्ञानिक अनुसंधान (Scientific Research) में
➣संचार (Communication) में
➣चिकित्सा विज्ञान (Medical Science) में
➣शिक्षा (Education) के क्षेत्र में
➣व्यापार (Business) में
➣रेलवे तथा वायुयान आरक्षण (Railway and Airlines Reservation) में
➣प्रशासन (Administration) में
➣मनोरंजन (Recreation) में
➣रक्षा (Defence) के क्षेत्र में
➣प्रकाशन (Publication) में
➣बैंक (Bank) में
हमें कंप्यूटर की जरुरत क्यों पड़ी
कम्प्यूटर की विशेषताएँ | Characteristics of Computer
➣Computer बिना कोई गलती के (त्रुटिरहित) कार्य करता है।
➣Computer तीव्र गति से कार्य करता है अर्थात् जिससे समय की बचत होती है ।
➣यह स्थायी तथा विशाल भंडारण (Storage) क्षमता की सुविधा देता है।
➣इससे पूर्व निर्धारित निर्देशों के अनुसार तीव्र निर्णय लेने में सक्षम है।
कम्प्यूटर के प्रमुख कार्य |Functions of Computer
➣डेटा निर्गमन (Data Output)
➣डेटा संकलन (Data Collection)
➣डेटा संसाधन (Data Processing)
➣डेटा संचयन (Data Storage)
कम्प्यूटर सिस्टम Computer System
Computer System एक से अधिक उपकरणों का एक समूह है जो एक साथ मिलकर डेटा प्रोसेस को करते हैं। कम्प्यूटर सिस्टम में अनेक इकाइयाँ होती हैं जिनका उपयोग इलेक्ट्रॉनिक डेटा प्रोसेसिंग में होता है
जो कि निम्न हैं –
1. इनपुट यूनिट या इनपुट डिवाइस (Input unit):
वे इकाईयां जो यूजर (User) से डेटा प्राप्त कर सेन्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट को इलेक्ट्रॉनिक सिग्नल के रूप में प्रवाहित (transmit) करता है। जैसा कि लिफ्ट में ऊपर निचे जाने के लिए फ्लोर नंबर डालने के लिए key का उपयोग करते है, यह key इनपुट देवीचे का उपयोग करती हैं
इनपुट यूनिट या इनपुट डिवाइस के कुछ उदाहरण
Example – keyboards, mouse, scanners, cameras, joysticks, and microphones
2. सेन्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (CPU)
सेन्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट का कार्य Programs को एक्जिक्यूट करना है, यह कम्प्यूटर सिस्टम के सारे कार्यों को नियंत्रित करता है तथा यह इनपुट को आउटपुट में रूपान्तरित करता है। यह इनपुट यूनिट तथा आउटपुट यूनिट से मिलकर पूरा कम्प्यूटर सिस्टम बनाता है। इसी के नियंत्रण में प्रोग्राम व डाटा मेमोरी में Store होते है.
इसके अग्रलिखित भाग होते हैं
➣Arithmetic logic unit (ALU)
➣Control unit
➣Main memory unit
Arithmetic logic unit (ALU)
Arithmetic Logic Unit को सामान्य भाषा में ALU भी कहतें है इसका कार्य डाटा का जोड़, घटाव, गुणा, भाग और Logical operations जैसे कार्य करती है. इसमें ऐसा इलेक्ट्रॉनिक सर्किट होता है जो बाइनरी अंकगणित की गणनाये करने में सक्षम होता है, यह बहुत ही तेजी से कार्य करता है इसकी गणना की गति 1000000 गणनाये प्रति सेकेण्ड की होती
Control Unit
कंट्रोल यूनिट (Control Unit): यह कम्प्यूटर के सारे कार्यों को नियंत्रित करता है, तथा कम्प्यूटर के सारे भागों जैसे; इनपुट, आउटपुट डिवाइसेज, प्रोसेसर इत्यादि के सारे गतिविधियों के बीच तालमेल बैठाता है।
Memory Unit
यह डेटा तथा निर्देशों के संग्रह करने में प्रयुक्त होता है। इसे मुख्यतः दो वर्गों Primary Memory तथा Secondary Memory में विभाजित करते हैं। जब कम्प्यूटर कार्यशील रहता है, अर्थात् वर्तमान में उपयोग हो रहे डेटा तथा निर्देश का संग्रह प्राइमरी मेमोरी में होता है। Secondary Memory का उपयोग बाद (later) में उपयोग होने वाले डेटा तथा निर्देशों को संग्रहीत करने में होता है।
आउटपुट यूनिट या आउटपुट डिवाइस (Output Unit):
Computer की वह इकाईयां जो सेन्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (CPU) से डेटा लेकर उसे यूजर को समझने योग्य बनाता है। जैसा कि, जब हम किसी कंप्यूटर तो उसको देखने के लिए Monitor का उपयोग करते हैं । यह आउटपुट उपकरण (output device) कहलाता है।
FAQ
➾Computer Kya Hai | कंप्यूटर का पूरा नाम क्या है ? | Computer ka full form kya hai ?
C- Common
O- Operating
M- Machine
P- Purposely
U- Used for
T- Technological and
E- Educational
R- Research
Computer MCQ Question And Answer
पूरा नोट्स शेयर मे प्लीज shilpimaurya975@gmail। com