Biology Gk Question In Hindi

81. समरूप अंग होते हैं-
(A) रचना में समान
(B) कार्य में समान
(C) रचना व कार्य दोनों में समान
(D) कार्य विहीन

सही उत्तर – (B) कार्य में समान


82. जीन का वर्तमान नाम देने वाले वैज्ञानिक हैं-
(A) हेल्डन
(B) मेण्डल
(C) गाल्टन
(D) जोहान्सन

सही उत्तर – (D) जोहान्सन


83. नेचुरल सेलेक्शन द्वारा ‘ऑरिजन ऑफ लाइफ’ पुस्तक किसने लिखी थी?
(A) चार्ल्स डार्विन
(B) चार्ल्स डिकेन्स
(C) ह्यूगो डी.ब्रिज
(D) लैमार्क

सही उत्तर – (A) चार्ल्स डार्विन


84. लामार्कवाद का मूल सिद्धान्त है-
(A) विभिन्नताएँ
(B) उपार्जित उक्षणों की वंशागति
(C) जीवन संघर्ष
(D) नए अंगों का अचानक विकास

सही उत्तर – (B) उपार्जित उक्षणों की वंशागति


85. जीवों के प्राकृतिक चयन का सिद्धान्त प्रतिपादित किया-
(A) लैमार्क
(B) डार्विन
(C) डी.ब्रीज
(D) मेंडल

सही उत्तर – (B) डार्विन


86. ‘योग्यतम की उत्तरजीविता’ का प्रतिपादन किया-
(A) लैमार्क
(B) डार्विन
(C) डी.ब्रीज
(D) पाश्चर

सही उत्तर – (B) डार्विन


87. कोशिका में पाया जाने वाला आनुवंशिक पदार्थ है-
(A) DNA
(B) RNA
(C) प्रोटीन
(D) कार्बोहाइड्रेट

सही उत्तर – (A) DNA


88. लाल-हरी वर्णान्धता होने का कारण है-
(A) अधिक मदिरापान
(B) X-गुणसूत्रों की वंशागति
(C) Y-गुणसूत्रों की वंशागति
(D) विटामिन E की कमी

सही उत्तर – (B) X-गुणसूत्रों की वंशागति


89. हीमोफिलिया में
(A) हीमोलिसिस होता है
(B) रक्त का थक्का नहीं बनता है
(C) RBC चिपक जाते हैं
(D) WBC कोशिका भक्षी हो जाते हैं


90. मनुष्य में लाल-हरी वर्णांधता को जाना जाता है-
(A) प्रोटोनोपिया के रूप में
(B) ड्यूटेरानोपिया के रूप में
(C) उपर्युक्त दोनों के रूप में
(D) मारफेन्स सिन्ड्रोम के रूप में

सही उत्तर – (C) उपर्युक्त दोनों के रूप में


91. प्रयोगशाला में सर्वप्रथम DNA का संश्लेषण किया था-
(A) मिलर ने
(B) खुराना ने
(C) डी ब्रीज ने
(D) कैल्विन ने [BPSC, 1999]

सही उत्तर – (B) खुराना ने


Leave a Comment