1000 Computer Gk In Hindi Pdf

प्रश्‍न – सामान्‍य रूप से प्रयुक्‍त किया जाने वाला कंप्‍यूटर है।
उत्तर – डिजिटल कंप्‍यूटर ।

प्रश्‍न – CARY क्‍या है।
उत्तर – सुपर कंप्‍यूटर ।

प्रश्‍न – मल्‍टी प्रोग्रामिंग का प्रयोग किस पीढ़ी के कंप्‍यूटर से शुरू हुआ था ।
उत्तर – तृतीय पीढ़ी ।

प्रश्‍न – विश्‍व में सबसे पहला कंप्‍यूटर कब बना ।
उत्तर – 1976 में ।

प्रश्‍न – भारत में निर्मित प्रथम कंप्‍यूटर का क्‍या नाम है ।
उत्तर – सिद्धार्थ ।

प्रश्‍न – सबसे तेज कंप्‍यूटर होता है।
उत्तर – सुपर कंप्‍यूटर ।

प्रश्‍न – माइक्रोप्रोसेसर किस पीढ़ी का कम्‍प्‍यूटर है।
उत्तर – चतुर्थ पीढ़ी का ।

प्रश्‍न – भारत में निर्मित परम कम्‍प्‍यूटर किस प्रकार का कम्‍प्‍यूटर है।
उत्तर – सुपर कंप्‍यूटर ।

प्रश्‍न – गणना संयंत्र एबाकस का अविष्‍कार किस देश मे हुआ ।
उत्तर – चीन में ।

प्रश्‍न – IMAC एक प्रकार का है।
उत्तर – मशीन ।

प्रश्‍न – एनालिटिक इंजन का निर्माण किसने किया था ।
उत्तर – चार्ल्‍स बैबेज ने ।

प्रश्‍न – कंप्‍यूटर के विकास में सर्वाधिक योगदान किसका है।
उत्तर – वॉन न्‍यूमान ।

प्रश्‍न – इन्‍टीग्रेटेड सर्किट चिप का विकास किसने किया है।
उत्तर – जे. एस. किल्‍बी ।

प्रश्‍न -चुम्‍बकीय डिस्‍क पर किस पदार्थ की परत होती है।
उत्तर – आयरन ऑक्‍साड ।

प्रश्‍न – डिजिटल कंप्‍यूटर किस सिद्धांत पर कार्य करता है।
उत्तर – गणना ।

प्रश्‍न -प्रोग्रामिंग भाषाओं में मल्‍टीथ्रेड कन्‍सेप्‍ट…………..में प्रारम्‍भ हुआ था-
उत्तर – 3 GL

प्रश्‍न -DNS एक……………. है –
उत्तर – हारिजान्‍टल नेमिंग सिस्‍टम

प्रश्‍न -टेलनेट सेवा के द्वारा हम………… चलाते है ?
उत्तर – रिमोट प्रोग्राम

See also  Computer Kya Hai | कंप्यूटर क्या है Notes

Leave a Comment