प्रश्न – विश्व का सबसे तेज कम्प्यूटर है।
उत्तर – T – 3A !
प्रश्न – अनुपम क्या है।
उत्तर – एक सुपर कम्प्यूटर ।
प्रश्न – भारत में विकसित परम सुपर कम्प्यूटर का विकास किस संस्था ने किया है।
उत्तर – C – DAC !
प्रश्न – कम्प्यूटर डाटा की सबसे छोटी इकाई है।
उत्तर – बिट ।
प्रश्न – माइकल एंजेलो क्या है।
उत्तर – एक कम्प्यूटर वायरस ।
प्रश्न – कौन सी भाभा परमाणु अनुसंधान केन्द्र द्वारा विकसित सुपर कम्प्यूटर परियोजना है।
उत्तर – अनुपम ।
प्रश्न – फाइलो को अकसर क्या कहते है।
उत्तर – डॉक्यूमेंट ।
प्रश्न – परस्पर संबंधित रिकार्ड के समूह को क्या कहते है।
उत्तर – डाटाबेस ।
प्रश्न- नयी स्लाइड के लिए कीबोर्ड शॉर्टकट की क्या है।
उत्तर – Ctrl + N !
प्रश्न – एमएस वर्ड डॉक्यूमेंट में अक्षरों के नीचे लाल लहर का निशान क्या दर्शाता है।
उत्तर – स्पेलिंग में त्रुटि ।
प्रश्न – कंप्यूटर के कार्य करने का सिद्धांत है।
उत्तर – प्रोसेस ।
प्रश्न – माइक्रोप्रोसेसर जो कंप्यूटर का मस्तिष्क होता है, उसे क्या कहा जाता है।
उत्तर – माइक्रोचिप ।
प्रश्न – सारे लॉजिकल कार्य ………. द्वारा किये जाता है।
उत्तर – ALU !
प्रश्न – फाइल डिलीट करने के बाद ………. में भेज दी जाती है।
उत्तर – रीसाइकल बिन में !
प्रश्न – वर्ड में सिम्बॉल …………… पर उपलब्ध होते है।
उत्तर – इंसर्ट मेनू !
प्रश्न – मल्टीमीडिया सॉफ्टवेयर में इमेल , टेक्ट , एनीमेशन आदि होते है , जबकि ग्राफिक्स सॉफ्टवेयर में सिर्फ ………… होते है।
उत्तर – इमेज !
प्रश्न – किसी बाहरी स्त्रोत से आती है और कंप्यूटर सॉफ्टवेयर में फीड की जाती है, उस सूचना को क्या कहते है।
उत्तर – इनपुट ।
प्रश्न – प्रिन्ट के लिए कौन सा मेनु सिलेक्ट किया जाता है।
उत्तर – फाइल ।
प्रश्न – कट, कॉपी, और पेस्ट करने के लिए कौन सा मेनू सिलेक्ट किया जाता है।
उत्तर – एडिट ।
प्रश्न – विश्व का प्रथम कंप्यूटर नेटवर्क माना जाता है।
उत्तर – ARPANET !
प्रश्न – एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जो डाटा को इन्फार्मेशन में बदलते हुये प्रोसेस करता है। कहलाता है।
उत्तर – प्रोसेसर ।
प्रश्न – कम्प्यूटर का सबसे महत्वपूर्ण भाग कौन सा होता है।
उत्तर – सीपीयू ।
प्रश्न – सीपीयू (CPU) का पूरा नाम क्या है।
उत्तर – सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (Central Processing Unit)
प्रश्न – सीपीयू का वह भाग जो कम्प्यूटर के अन्य सभी उपकरणों की गतिविधियों को समन्वित तथा नियंत्रित करता है। कहलाता है।
उत्तर – कंट्रोल यूनिट ।
प्रश्न – मदरबोर्ड पर सीपीयू तथा मदरबोर्ड पर लगे दूसरे पूर्जों को जोडता है।
उत्तर – सिस्टम बस ।
प्रश्न – कम्प्यूटर घडी (System Clock) के स्पीड की गणना की जाती है।
उत्तर – मेगा हर्टज (MHz) में ।
प्रश्न – की बोर्ड किस प्रकार की डिवाईस है।
उत्तर – इनपुट डिवाईस ।