प्रश्न – कौन से मीडिया में डाटा/जानकारी, उनमें यूजर द्वारा एक से ज्यादा बार स्टोर करने (लिखने) की क्षमता है।
उत्तर – सीडीआर (CD-RW) डिस्क ।
प्रश्न – सर्वाधिक तेज गति वाला प्रिंटर है
उत्तर – लेजर प्रिंटर !
प्रश्न – C A D का तात्पार्य है।
उत्तर – कंप्यू्टर एडेड डिजाइन से !
प्रश्न – वह बिन्दुं जिस पर डाटा कंप्यूटर में प्रवेश करता है या निकलता है उसे क्या कहते है।
उत्तर – टर्मिनल !
प्रश्न- पहले से चल रहे कम्यूटर को रीस्टा्र्ट करना कहलाता है ।
उत्तर – रीबूटिंग !
प्रश्न – सीपीयू का वह भाग जो अन्य सभी कंपोनेन्टस की गतिविधियों को कोआर्डिनेट करता है।
उत्तर – कंट्रोल यूनिट !
प्रश्न – माइक्रोप्रोसेसर जो कम्यूटर का मस्तिष्क होता है उसे कहते है।
उत्तर – माइक्रोचिप !
प्रश्न – प्वाइंट एंड ड्रा डिवाइस किसे कहा जाता है।
उत्तर – माउस को !
प्रश्न – सॉफ्ट कॉपी एक आउटपुट है तो हार्ड कॉपी क्या है।
उत्तर – प्रिंटेड आउटपुट !
प्रश्न – HTML डॉक्यूमेन्ट बनाने के लिये किसकी आवश्यकता पडती है
उत्तर – टैक्ट एडीटर की !
प्रश्न – भारत मे निर्मित प्रथम कम्यूटर का नाम क्या है।
उत्तर – सिद्धार्थ !
प्रश्न – सॉफ्टवेयर का प्राथमिक उद्देश्य डाटा को किसमें बदलना है।
उत्तर – सूचना में ।
प्रश्न – कंप्यूटर की भौतिक बनावट कहलाती है।
उत्तर – हार्डवेयर ।
प्रश्न – DOS का पूरा नाम क्या है।
उत्तर – डिस्क ऑपरेटिंग सिस्टम ।
प्रश्न – यूनिक्स का विकास कब हुआ ।
उत्तर – 1969 में ।
प्रश्न – कम्पाइलर कंप्यूटर की किस प्रकार की भाषा है।
उत्तर – निम्नस्तरीय भाषा ।
प्रश्न – कंप्यूटर की असेम्बली भाषा में लिखे गये प्रोग्राम को मशीन भाषा में बदलने का काम करता है।
उत्तर – असेम्बलर ।
प्रश्न – हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के बीच संबंध बनाने की तकनीक या सुविधा को क्या कहा जाता है।
उत्तर – इंटफेस ।
प्रश्न – टैली सॉफ्टवेयर का प्रयोग किया जाता है।
उत्तर – एकाउंटिंग में ।
प्रश्न – POST का पूरा नाम क्या है।
उत्तर – Power On Self Test !
प्रश्न – लाइनेक्स किस किस्म का सॉफ्टवेयर है।
उत्तर – ओपन सोर्स ।
प्रश्न – जब एक कंप्यूटर में दो प्रोसेसर लगाय जाते है, तो उसे क्या कहते है।
उत्तर – पैरेलल प्रोसैसिंग ।
प्रश्न – मेनफ्रेम या सुपरकंप्यूटर में एक्सेसे के लिए यूजर्स अक्सर क्या उपयोग करते है।
उत्तर – टर्मिनल ।
प्रश्न – किस टोपोलोजी में नेटवर्क कंमपोनेंट एक ही केबल से कनेक्ट किए जाते है।
उत्तर – बस से ।
प्रश्न – टिपिकल नेटवर्क में सबसे शक्तिशाली कंप्यूटर है।
उत्तर – नेटवर्क सर्वर ।
प्रश्न – बेव पेज का एक वर्ड जिसे क्लिक करने पर दूसरा डाक्यूमेंन्ट खुलता है, उसे क्या कहते है।
उत्तर – हाइपरलिंक ।
प्रश्न – ईमेल भेजते समय किस लाइन में संदेश की विषय वस्तु के बारे में बताया जाता है।
उत्तर – सब्जेक्ट में ।
प्रश्न – अनसॉलिसिटेड ई मेल को क्या कहते है।
उत्तर – स्पैम ।
प्रश्न – भारत की पहली राजनीतिक पार्टी जिसने इंटरनेट पर अपना वेबसाइट बनाया ।
उत्तर – भारतीय जनता पार्टी ।
प्रश्न – जो डिवाइस दो या दो से अधिक नेटवर्को को जोडता है उसे क्या कहते है।
उत्तर – गेटवे ।
प्रश्न – HTTP का उपयोग करती है।
उत्तर – वेबपेज ।