प्रश्न – कम्प्यूटर में जाने वाले डाटा को कहते है।
उत्तर – इनपुट ।
प्रश्न – सेलफोनों में किस प्रकार के स्टोरेज डिवाइसों का उपयोग किया जाता है।
उत्तर – Cache !
प्रश्न – इंटरनल स्टोरेज किस प्रकार का स्टोरेज है।
उत्तर – प्राइमरी ।
प्रश्न – डिस्क को ट्रैकों और सेक्टरों में विभाजित करने की प्रक्रिया क्या है।
उत्तर – फॉर्मेटिग ।
प्रश्न – मदरबोर्ड के कंफोंनेन्ट्स के बीच इनफार्मेशन किसके माध्यम से ट्रेवल करता है।
उत्तर – Bus ।
प्रश्न – एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जो डाटा को इन्फार्मेशन में बदलते हुये प्रोसेस करता है। कहलाता है।
उत्तर – प्रोसेसर ।
प्रश्न – कम्प्यूटर का सबसे महत्वपूर्ण भाग कौन सा होता है।
उत्तर – सीपीयू ।
प्रश्न – किसी डॉक्यूमेंट में किसी विशेष शब्द या वाक्यांश को ढूंढने का सबसे तीव्र एवं आसान कमाण्ड कौन सी है ।
उत्तर – Find !
प्रश्न – प्रेजेंटेशन स्लाइड शो तैयार करने के लिए आमतौर पर किस ऐप्लिकेशन का प्रयोग किया जाता है।
उत्तर – पॉवर प्वॉइंट !
प्रश्न – पानी का रासायनिक सूत्र H2O लिखने के लिए किसका प्रयोग किया जाना चाहिए।
उत्तर – सबस्क्रिप्ट !
प्रश्न – इनपुट/आउटपुट पोर्ट के सन्दर्भ में युएसबी का पूर्णरूप क्या है।
उत्तर – यूनिवर्सल सीरियल बस !
प्रश्न – विंडोज एक्सप्लोरर में यदि एक फोल्डरर आइकन के बाई ओर कोई धनात्मक चिन्ह् नही है तो इसका अर्थ है कि फोल्डर में क्या नही है।
उत्तर – सबफोल्डर ।
प्रश्न – SMPS का पूरा नाम क्या है।
उत्तर – स्विच मोडपावर सप्लाई ।
प्रश्न – किसका उपयोग करते हुए पहला कंप्यूटर प्रोग्राम किए गए थे ।
उत्तर – मशीन लैंग्वेज ।
प्रश्न – सीपीयू (CPU) का पूरा नाम क्या है।
उत्तर – सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (Central Processing Unit)
प्रश्न – सीपीयू का वह भाग जो कम्प्यूटर के अन्य सभी उपकरणों की गतिविधियों को समन्वित तथा नियंत्रित करता है। कहलाता है।
उत्तर – कंट्रोल यूनिट ।
प्रश्न – मदरबोर्ड पर सीपीयू तथा मदरबोर्ड पर लगे दूसरे पूर्जों को जोडता है।
उत्तर – सिस्टम बस ।
प्रश्न – कम्प्यूटर घडी (System Clock) के स्पीड की गणना की जाती है।
उत्तर – मेगा हर्टज (MHz) में ।
प्रश्न – की बोर्ड किस प्रकार की डिवाईस है।
उत्तर – इनपुट डिवाईस ।
प्रश्न – कम्प्यूटर से पढे जाने वाले अलग – अलग लंबाई – चौडाई की लाइनों वाले कोड को क्या कहते है।
उत्तर – बारकोड ।
प्रश्न – लाईन प्रिंटर एक मिनट में कितने चिन्ह छापता है।
उत्तर – 200 से 2000 ।
प्रश्न – सबसे ज्यादा काम में आने वाले कैरेक्टर प्रिंटर कौन से होते है।
उत्तर – डॉट मेट्रिक्स प्रिंटर ।
प्रश्न – TIFF फाइल एक्सटेंशन किसका संक्षेपाक्षर है।
उत्तर – टेंग्ड इमेज फाइल फॉर्मेट !
प्रश्न – विंडोज ओ. एस. में, फोल्डर के भीतर सभी फाइलों का चयन करने के लिए, किस शॉर्टकट का प्रयोग किया जाएगा।
उत्तर – CTRL + A !
प्रश्न – एक डॉक्यूमेंट डिफॉल्ट रूप से किस मोड में प्रिंट होता है।
उत्तर – पोर्ट्रेट !
प्रश्न – किसी शब्द के नीचे लहरदार लाल रंग की रेखा दर्शाती है कि यह शब्द कैसा है ।
उत्तर – शब्द कोष की फाइल में नही है और इसलिए इसकी वर्तनी गलत हो सकती है।
प्रश्न – किसने बेसिक कंप्यूटर भाषा का विकास किया था ।
उत्तर – जॉन. जी. कैमी ।
प्रश्न – बेसिक कंप्यूटर भाषा का विकास कब हुआ था ।
उत्तर – 1964 में ।
प्रश्न – किसी प्रोग्राम का चित्र के रूप प्रदर्शन क्या कहलाता है।
उत्तर – फ्लोर चार्ट ।
प्रश्न – कंप्यूटर भाषा COBOL किसके लिए उपयोगी है।
उत्तर – व्यावसायिक कार्य ।