61. हल्दी घाटी एवं वानवा से सम्बन्धित जिनों का क्रमशः सही युन्म कौन-सा है?
(A) उदयपुर एवं धौलपुर
(B) राजसमंद एवं करौली
(C) चितौड़गढ़ एवं धौलपुर
(D) राजसमंद एवं भरतपुर
सही उत्तर – (D) राजसमंद एवं भरतपुर
62. निस्र में से कौन-सा युग्म सही सुमेलित नहीं है?
(A) मेंहदी – सोजत
(B) लहसुन-बारां
(C) इसबगोल-जालोर
(D) किन्नू-बूंदी
सही उत्तर – (D) किन्नू-बूंदी
63. कृष्णामृग किस अभ्यारण्य में पाए जाते हैं?
(A) सीतामाता
(B) रणथम्नोर
(C) सरिस्का
(D) तालछापर
सही उत्तर – (D) तालछापर
64. निम्न में से किस शास्त्रीय नृत्य की उत्पत्ति का सम्बन्ध राजस्थान से है?
(A) कथकलि
(B) कुचिपुडि
(C) कथक
(D) भरत नाट्यम
सही उत्तर – (C) कथक
65. पर्यटन की दृष्टि से ‘स्वर्णिम त्रिभुज'(गोल्डन ट्रायंगल) किसे नहा जाता है?
(A) जोधपुर जैसलमेर उदयपुर
(B) जयपुर जोधपुर उदयपुर
(C) जयपुर आगरा दिल्ली
(D) जयपुर आगरा सवाईमाधोपुर
सही उत्तर – (C) जयपुर आगरा दिल्ली
66. निम्न में से कौन-सी भू-राजस्व व्यवस्था राजा टोडरमल से सम्बन्धित है?
(A) बटाई
(B) जरीय
(C) जन्ती
(D) कनफट
सही उत्तर – (C) जन्ती
67. रॉक फॉस्फेट की खान कहाँ पर स्थित है?
(A) दरीबा
(B) अगूचा
(C) नाथों की पाल एवं जावर
(D) झामर कोटड़ा
सही उत्तर – (D) झामर कोटड़ा
68. राजस्थान के नवगठित 33वें जिले प्रतापगढ़ का गठन किन-किन जिलों के दक्षेत्रों को मिलाकर किया गया है?
(A) डूंगरपुर, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, वासवाडा
(B) बाँसवाड़ा, उदयपुर, चित्तौड़गढ़
(C) चित्तौडगढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा
(D) उदयपुर, चित्तौत्रमत्र, दूंगरपुर
सही उत्तर – (B) बाँसवाड़ा, उदयपुर, चित्तौड़गढ़
69. निम्न में से किस नदी के किनारे स्थित गणेश्वर में ताम्रयुगीन सभ्यता के अवशेष पाए गए हैं?
(A) कांटली
(B) लूणी
(C) चम्बल
(D) बतास
सही उत्तर – (A) कांटली
70. निम्न में से किसने माउण्ट आबू के राजस्थान में विलय में महत्वपूर्ण योगदान दिया?
(A) हीरालाल शाबी
(B) सिद्धराज उड़ा
(C) गोकुल भाई भट्ट
(D) विश्वमोहन भट्ट
सही उत्तर – (C) गोकुल भाई भट्ट
71. महर्षि दयानन्द का स्वर्गवास निस में से किस स्थान पर हुआ था?
(A) जयपुर
(B) अलवर
(C) अजमेर
(D) जोधपुर
सही उत्तर – (C) अजमेर
72. दक्षिणी राजस्थान की जनजातियों में बहालिया का क्या अर्थ है?
(A) दो पक्षों के मध्य विवाह सम्बन्ध में मध्यस्थता करने वाला
(B) भोपा जी से आशीर्वाद लेने की प्रथा
(C) विवाह के अवसर पर पहना जाने वाला आभूषण
(D) पुत्र जन्म के अवसर पर मनाया जाने वाला उत्सव
सही उत्तर – (A) दो पक्षों के मध्य विवाह सम्बन्ध में मध्यस्थता करने वाला
73. ‘सीताबाड़ी’ में किस जनजाति से सम्बन्धित मेला लगता है?
(A) गरासिया
(B) भील-मीणा
(C) सहरिया
(D) कालबेलिया
सही उत्तर – (C) सहरिया
74. बीकानेर में प्रवाहित होने वाली नदी कौन सी है?
(A) यग्धर
(B) कंकाती
(C) खारी
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
सही उत्तर – (D) उपरोक्त में से कोई नहीं
75. राजस्थान की स्थलीय सीमा कितने राज्यों को स्पर्श करती है?
(A) 4
(B) 6
(C) 7
(D) 5
सही उत्तर – (D) 5
76. राजस्थान में गैस आधारित थर्मल पावर स्टेशन कहाँ पर स्थित है?
(A) धौलपुर
(B) सीकर
(C) मीलवाडा
(D) नागौर
सही उत्तर – (A) धौलपुर
77. निम्न में से किस राजा को अभिनव भरताचार्य, हिन्दू सुरताण, छाप गुरु, राय रायन एवं दान गुरु की उपाधियों से जाना जाता है?
(A) राणा सांगा
(B) राणा रतन सिंह
(C) राणा कुम्भा
(D) महाराणा प्रताप
सही उत्तर – (C) राणा कुम्भा
78. निम्न में से कौन-सा युग्म सही सुमेलित नहीं है?
(A) सज्जनगह-उदयपुर
(B) नाहरगढ़-अजमेर
(C) मेहरानगढ़-जोधपुर
(D) लोहागढ़-भरतपुर
सही उत्तर – (B) नाहरगढ़-अजमेर
79. जयपुर शहर को ‘गुलाबी रंग’ किस राजा के द्वारा दिया गया?
(A) प्रताप सिंह
(B) राम सिंह द्वितीय
(C) सवाई जय सिंह
(D) ईश्वर सिंह
सही उत्तर – (B) राम सिंह द्वितीय
80. निन्न में से किस स्थान पर इतिहास में ‘जौहर’ होने का उल्लेख नहीं पाया जाता है?
(A) गागरोग
(B) रणथम्भोर
(C) जालोर
(D) सिरोही
सही उत्तर – (D) सिरोही
81. नित्र में से किस जिले में कोई राष्ट्रीय उद्यान नहीं है?
(A) गंगानगर
(B) सवाईमाधोपुर
(C) भरतपुर
(D) चित्तौड़गढ़
सही उत्तर – (A) गंगानगर
82. निन्न में से किसने राजस्थान की ‘बहुरुपिया कला’ को विदेशों में प्रदर्शित किया?
(A) जानकी लाल
(B) देवीलाल परवार
(C) पुरुषोत्तम जी
(D) उदय शंकर
सही उत्तर – (A) जानकी लाल
83. 1857 के स्वतंत्रता संग्राम का राजपूताना में आरम्भ कहाँ में हुआ था?
(A) नसीराबाद
(B) अजमेर
(C) एरिनपुरा
(D) आऊवा
सही उत्तर – (A) नसीराबाद
84. राजस्थान का जलियांवाला बाग’ के नाम से प्रसिद्ध स्थान ‘मानगढ़ धाम’ किस जिले में स्थित है?
(A) उदयपुर
(B) बाँसवाड़ा
(C) बीकानेर
(D) जोधपुर
सही उत्तर – (B) बाँसवाड़ा
85. निम्न में से कौन टोंक मुस्लिम रियासत का संस्थापक था?
(A) बमीर याँ पिण्डारी
(B) गुलाब खाँ नायमखानी
(C) नवाब मोहम्मद ताह
(D) हसन खाँ मेवाती
सही उत्तर – (A) बमीर याँ पिण्डारी
86. सवाई जयसिंह द्वारा निर्मित वेधशालाएँ (जन्तर-मन्तर) निस्र में से किस शहर में नहीं है?
(A) दिल्ली
(B) मथुरा
(C) उज्जैन
(D) भोपाल
सही उत्तर – (D) भोपाल
87. किस स्तर के अधिकारी को आयोग सचिवालय में सचिव के पद पर नियुक्त किया जाता है?
(A) प्रान्तीय प्रशासनिक सेवा
(B) राजस्थान प्रशासनिक सेवा
(C) राजस्थान न्याययिक सेवा
(D) भारतीय प्रशासनिक सेबा
सही उत्तर – (C) राजस्थान न्याययिक सेवा
88. औद्योगिक क्षेत्रों में उद्योग स्थापना हेतु भूमि कितने वर्षों की लीज पर दी जाती है?
(A) 50 वर्ष
(B) 99 वर्ष
(C) 89 वर्ष
(D) 25 वर्ष
सही उत्तर – (B) 99 वर्ष
89. ‘राजपूताना’ नाम का प्रयोग नर्वप्रथम कय एव किसने किया था?
(A) 1800 ई., जॉर्ज थॉमस
(B) 1890 ई., विलियम वेन्टले
(C) 1922 ई., सर जॉन
(D) 1902 ई., लॉर्ड कर्जन
सही उत्तर – (A) 1800 ई., जॉर्ज थॉमस
90. नाथद्वारा में श्रीनाथ जी की मूर्ति को किसने प्रतिष्ठित कराया था?
(A) महाराणा राज सिंह
(B) महाराणा प्रताप
(C) महाराणा सांगा
(D) महाराणा कुम्भा
सही उत्तर – (A) महाराणा राज सिंह