Rajasthan Gk Pdf

31. गोगाजी का प्रमुख मेला गोगामेड़ी (हनुमानगढ़) में भरता है जबकि दूसरा मेला कहाँ भरता है?
(A) नेवटपुर (डूंगरपुर)
(B) गोगाजी की ओल्डी (सांचौर)
(C) राश्मी गाँव (चित्तौड़गढ़)
(D) कोलूमण्ड (जोधपुर)

सही उत्तर – (B) गोगाजी की ओल्डी (सांचौर)


32. भारतीय डाक विभाग ने किस लोकदेवता की पेड़ पर डाक टिकट जारी किया है?
(A) पाबूजी
(B) देवनारायणजी
(C) रामदेवजी
(D) तेजाजी

सही उत्तर – (B) देवनारायणजी


33. मेवाड़ के रक्षक के रूप में निम्न में किसे स्मरण किया जाता है?
(A) झाला बीटा
(B) भामाशाह
(C) महासहालीरामा
(D) महाराणा प्रताप

सही उत्तर – (B) भामाशाह


34. निम्न में कौन से जिले अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर हैं?
(A) गंगानगर-बीकानेर-जैसलमेर-बाड़मेर
(B) गंगानगर-जालौर-जोधपुर-बाड़मेर
(C) गंगानगर-बीकानेर-जालौर-जैसलमेर
(D) जैसलमेर-बाड़मेर-बीकानेर-जालौर

सही उत्तर – (A) गंगानगर-बीकानेर-जैसलमेर-बाड़मेर


35. बनास नदी पर कौन-सा बाँध है?
(A) रामगढ़ बाँध
(B) मेजा बाँध
(C) बीसलपुर बाँध
(D) जवाई बाँध

सही उत्तर – (C) बीसलपुर बाँध


36. अरावली पर्वतमाला दक्षिण-पश्चिम में राजस्थान के किस जिले से प्रारम्भ होकर उत्तर- पूर्व जाती है?
(A) जालौर
(B) उदयपुर
(C) प्रतापगढ़
(D) सिरोही

सही उत्तर – (D) सिरोही


37. राजस्थान का खजुराहो निम्न में से किसे कहा जाता है?
(A) दिलवाड़ा मन्दिर
(B) रणछोड़राय मन्दिर
(C) किराडू मन्दिर
(D) भण्डदेवरा मन्दिर

सही उत्तर – (C) किराडू मन्दिर


38. राजस्थान के सरकारी विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को स्वास्थ्य एवं स्वच्छता सम्बन्धी संदेश देने के लिये कौन सी योजना चलाई जा रही है?
(A) स्वास्थ्य मित्र योजना
(B) स्वास्थ्य चेतना योजना
(C) प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना
(D) मुख्यमंत्री पंचामृत अभियान

See also  Top 100 Gk Questions In Hindi

सही उत्तर – (A) स्वास्थ्य मित्र योजना


39. खेतों में जुताई के बाद भूमि को समतल करने के लिये फेरा जाने वाला मोटा पाट क्या कहलाता है?
(A) चावाँ
(B) चाहड़
(C) चावर
(D) चांदोराणौ

सही उत्तर – (C) चावर


40. बाड़मेर प्रिंट किस नाम से जाना जाता है?
(A) बादला
(B) अजरक
(C) फड़
(D) पिछवाई

सही उत्तर – (B) अजरक


41. पटवों की हवेली कहाँ स्थित है?
(A) उदयपुर
(B) जैसलमेर
(C) जोधपुर
(D) झुंझुनूं

सही उत्तर – (B) जैसलमेर


42. लोकदेवता तेजाजी महाराज का पवित्र तीर्थस्थल बाँसी दुगारी कहाँ स्थित है?
(A) नागौर
(B) बूँदी
(C) बीकानेर
(D) झालावाड़

सही उत्तर – (B) बूँदी


43. जवाहर सागर बाँध किस जिले में है?
(A) झालावाड़
(B) चित्तौड़गढ़
(C) सवाई माधोपुर
(D) कोटा-बूँदी

सही उत्तर – (D) कोटा-बूँदी


44. केरीभात की ओढ़नी किस जाति की स्त्रियों में लोकप्रिय है?
(A) जाट महिलाएँ
(B) आदिवासी महिलाएँ
(C) ब्राह्मण महिलाएँ
(D) राजपूत महिलाएँ

सही उत्तर – (B) आदिवासी महिलाएँ


45. चुनाई का कार्य करने वाले को क्या कहते हैं?
(A) चिम
(B) चिक
(C) चेजारा
(D) चिकारौ

सही उत्तर – (C) चेजारा


46. धारी संस्कार राजस्थान की किस जनजाति में प्रचालित है?
(A) गरासिया
(B) मीणा
(C) सहरिया
(D) भील

सही उत्तर – (C) सहरिया


47. निम्न में से किस जिले से चम्बल नदी नहीं गुजरती है?
(A) चित्तौडगड
(B) कोटा
(C) झालावाड
(D) धौलपुर

सही उत्तर – (C) झालावाड


48. 30 मार्च, 1949 को स्थापित बृहद राजस्थान के प्रथम प्रधानमंत्री कौन थे?
(A) लाल बहादुर शाखी
(B) गोकुल भाई भट्ट
(C) हीरा लाल शाखी
(D) मथुरादास माधुर

See also  Gk Mcq In Hindi | बहुविकल्पीय प्रश्‍न उत्तर

सही उत्तर – (C) हीरा लाल शाखी


49. उदयनाथ पर्वत राजस्थान के किस जिले में स्थित है?
(A) जयपुर
(B) अजमेर
(C) अलवर
(D) सीकार

सही उत्तर – (C) अलवर


50. राजस्थान में शीतकाल में होने वाली वर्षा (मावठ) किन कारणों से होती है?
(A) दक्षिणी-पश्चिमी मानसूनी हवाओं के कारण
(B) पश्चिमी विक्षोभ के कारण
(C) पछुआ हवाओं के कारण
(D) हिमालय से टकराकर बापस लौटती मानसूनी हवाओं के कारण

सही उत्तर – (B) पश्चिमी विक्षोभ के कारण


51. वर्ष 2011 की जनगणना के आधार पर राजस्थान के सम्बन्ध में कौन-सा कथन सही है? नहीं
(A) सर्वाधिक महिला साक्षरता जयपुर में है।
(B) न्यूनतम महिला साक्षरता जालोर में है।
(C) महिला साक्षरता में सर्वाधिक वृद्धि डूंगरपुर में हुई।
(D) न्यूनतम पुरुप साक्षरता प्रतापगढ़ में है।

सही उत्तर – (A) सर्वाधिक महिला साक्षरता जयपुर में है।


52. अरावली पर्वत शृंखला की दूसरी सबसे ऊँची चोटी कौन-सी है?
(A) कुम्भलगड
(B) नाग पहाड़
(C) सेर
(D) अचलगढ़

सही उत्तर – (C) सेर


53. शुष्क वन संस्थान (आफरी) कहाँ स्थित है?
(A) नागौर
(B) बीकानेर
(C) जैसलमेर
(D) जोधपुर

सही उत्तर – (D) जोधपुर


54. राजस्थान राज्य अभिलेखागार कहाँ स्थित है?
(A) बीकानेर
(B) जयपुर
(C) जोधपुर
(D) उदयपुर

सही उत्तर – (A) बीकानेर


55. भीलों का प्रसिद्ध लोकगीत जिसे स्त्री-पुरूष साथ मिलकर गाते हैं
(A) सूंवलिया
(B) झोरावा
(C) सुपणा
(D) हमसीड़ो

सही उत्तर – (D) हमसीड़ो


56. रेगिस्तान का जल महल किसे कहा जाता है?
(A) सरड़ा रानी की बावड़ी
(B) बाटाडू का कुआँ, बाड़मेर
(C) रानी जी की बावड़ी
(D) महिला बाग झालरा, जोधपुर

See also  Biology Gk Question In Hindi

सही उत्तर – (B) बाटाडू का कुआँ, बाड़मेर


57. ‘मौताणा प्रथा’ के सम्बन्ध में निन्न में से कौन-सा कथन सही है?
(A) किसी व्यक्ति की संदिग्ध मृत्यु होने पर मृत्यु स्थान के स्वामी से हर्जाना बमूलना
(B) किसी व्यक्ति की मृत्यु के बदले दूसरे को मौत के घाट उतारना
(C) किसी व्यक्ति की मृत्यु होने पर उसके पुनः जीवित होने की मान्यता
(D) किसी व्यक्ति की मृत्यु होने पर किया जाने बाला शोक कार्यक्रम

सही उत्तर – (A) किसी व्यक्ति की संदिग्ध मृत्यु होने पर मृत्यु स्थान के स्वामी से हर्जाना बमूलना


58. ‘बीर विनोद’ पुस्तक के रचयिता कौन थे?
(A) सूर्यमल मिश्रण
(B) श्यामल दास
(C) गोविन्द दान देथा
(D) कन्हैयालाल सेठिया

सही उत्तर – (B) श्यामल दास


59. राणा कुम्भा द्वारा निर्मित अचलगढ़ का किला किस स्थान पर स्थित है?
(A) पाली
(B) आहोर
(C) सिवाणा
(D) माउण्ट आबू

सही उत्तर – (D) माउण्ट आबू


60. सागरमल गोपा का सम्बन्ध किस रियासत से है?
(A) बीकानेर
(B) उदयपुर
(C) जैसलमेर
(D) किशनगढ़

सही उत्तर – (C) जैसलमेर


Leave a Comment