151. राज्य की प्रथम महिला राज्यपाल नियुक्त की गई-
(A) श्रीमती सुमित्रा सिंह
(B) श्रीमती सरोजनी नायडू
(C) श्रीमती सुचित्रा सिंह
(D) श्रीमती प्रतिभा पाटिल
सही उत्तर – (D) श्रीमती प्रतिभा पाटिल
152. राज्य की प्रथम विधान सभा के अध्यक्ष चुने गये थे-
(A) श्री लालसिंह शक्तावत
(B) श्री नरोत्तमलाल जोशी
(C) श्री रामनिवास मिर्धा
(D) श्री पूनमचंद बिश्नोई
सही उत्तर – (B) श्री नरोत्तमलाल जोशी
153. कर्नल जेम्स टॉड द्वारा राजस्थान के इस क्षेत्र के लिए प्रारंभ में क्या नाम प्रयुक्त किया गया?
(A) राजपूताना
(B) रायथान
(C) राजस्थान
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
सही उत्तर – (B) रायथान
154. राजस्थान से निर्वाचित प्रथम महिला सांसद थी-
(A) महारानी गायत्री देवी
(B) श्रीमती इन्दुबाला सुखाड़िया
(C) श्रीमती शारदा भार्गव
(D) राजमाता कृष्णा कुमारी
सही उत्तर – (C) श्रीमती शारदा भार्गव
155. राजस्थान की प्रथम महिला जिला प्रमुख कौन थी?
(A) श्रीमती किशोरी देवी
(B) श्रीमती जानकी देवी
(C) श्रीमती नगेन्द्र बाला
(D) श्रीमती महिमा देवी
सही उत्तर – (C) श्रीमती नगेन्द्र बाला
156. 1829 में राजस्थान के लिए ‘राजस्थान’ नामकरण किसने अपनी प्रसिद्ध कृति में किया है?
(A) कर्नल जेम्स टॉड
(B) एल.पी.टैस्सीटोरी
(C) जॉर्ज थॉमस
(D) जयनारायण व्यास
सही उत्तर – (A) कर्नल जेम्स टॉड
157. राजस्थान गठन से संबंधित निम्नलिखित कौन सा युग्म असत्य है? गठन का चरण तिथि
(A) पहला चरण 18 मार्च, 1948
(B) दूसरा चरण: 25 मार्च, 1948
(C) तीसरा चरण: 25 मार्च, 1949
(D) चौथा चरण: 30 मार्च, 1949
सही उत्तर – (B) दूसरा चरण: 25 मार्च, 1948
158. निम्नलिखित में से परिसीमन के पश्चात् नवगठित लोकसभा क्षेत्र कौन है?
(A) टोंक
(B) राजसमंद
(C) जयपुर ग्रामीण
(D) उपर्युक्त सभी
सही उत्तर – (D) उपर्युक्त सभी
159. लोकसभा में राजस्थान से निर्वाचित अनुसूचित जनजाति की पहली महिला सांसद हैं-
(A) श्रीमती जसकोर मीणा
(B) श्रीमती उषा मीणा
(C) श्रीमती शारदा देवी
(D) श्रीमती कमला भील
सही उत्तर – (B) श्रीमती उषा मीणा
160. राजस्थान से राज्यसभा के लिए चुनी गई प्रथम महिला सदस्य थी-
(A) श्रीमती शारदा भार्गव
(B) श्रीमती मंगला देवी तलवार
(C) श्रीमती नारायण देवी वर्मा
(D) श्रीमती लक्ष्मी कुमारी चूडावत
सही उत्तर – (A) श्रीमती शारदा भार्गव
161 .14वीं लोकसभा में राजस्थान से निर्वाचित महिला सांसद हैं-
(A) श्रीमती किरण माहेश्वरी
(B) श्रीमती सुशीला बंगारू
(C) उपर्युक्त 1 एवं 2 दोनों
(D) सुश्री गिरिजा व्यास
सही उत्तर – (C) उपर्युक्त 1 एवं 2 दोनों
162 .राजस्थान से अनुसूचित जाति की प्रथम महिला लोकसभा सदस्य हैं-
(A) श्रीमती यशोदा देवी
(B) श्रीमती सुशीला बंगारू
(C) श्रीमती प्रभा ठाकुर
(D) श्रीमती नजमा हेपतुल्ला
सही उत्तर – (B) श्रीमती सुशीला बंगारू