161. यूजर यह कैसे निर्धारित कर सकता है कि कम्प्यूटर पर कौन-सा प्रोग्राम उपलब्ध है?
(A) हार्ड डिस्क की प्रोपर्टिज चेक करके
(B) बूटिंग प्रोसेस के दौरान इनस्टाल्ड प्रोग्राम देखकर
(C) इनस्टाल्ड प्रोग्राम की लिस्ट के ऑपरेटिंग सिस्टम चेक कर
(D) डिस्क पर सेव की गई विद्यमान फाइलें चेक करके
सही उत्तर– (B) बूटिंग प्रोसेस के दौरान इनस्टाल्ड प्रोग्राम देखकर
162. रीज्यूम बनाने के लिए किस सॉफ्टवेयर का उपयोग किया जाता है?
(A) Ms-Word
(B) PageMaker
(C) 1 और 2 दोनों
(D) Java
सही उत्तर– (C) 1 और 2 दोनों
163. हार्डवेयर में शामिल है-
(A) डाटा इनपुट करने के लिए प्रयुक्त सभी साधन
(B) डाटा इनपुट और आउटपुट करने लिए प्रयुक्त कम्प्यूटर और उससे जुड़े सभी साधन
(C) इन्ट्रक्सन के सेट
(D) सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट
सही उत्तर– (C) इन्ट्रक्सन के सेट
164. कम्प्यूटर प्रोग्रामों को लिखने वाले और उनका परीक्षण करने वाले व्यक्तियों को क्या कहते हैं ।
(A) प्रोग्रामर
(B) कम्प्यूटर विज्ञानी
(C) सॉफ्टवेयर इंजीनियर
(D) प्रोजेक्ट डेवलपर
सही उत्तर– (A) प्रोग्रामर
165. MS-Word का उदाहरण है ।
(A) ऑपरेटिंग सिस्टम
(B) एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर
(C) प्रोसेसिंग डिवाइस
(D) इनपुट डिवाइस
सही उत्तर– (B) एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर
166. कम्प्यूटर के कम्पोनेंट ठीक से ऑपरेट हो रहे हैं और कनेक्टेड हैं यह सुनिश्चित करने के लिए कौन-सा प्रौसेस चेक करता है?
(A) बूटिंग
(B) प्रोसेसिंग
(C) सेविंग
(D) एडिटिंग
सही उत्तर– (A) बूटिंग
167. हार्डवेयर में क्या शामिल है?
(A) कंप्यूटर में डाटा इनपुट करने के लिए प्रयुक्त सभी डिवाइसें
(B) अनुदेशों का समूह जिन्हें कंप्यूटर रन करता है या एक्जीक्यूट करता है
(C) कंप्यूटर और इससे जुड़ी वे सभी डिवाइसें जो डाटा के इनपुट और आउटपुट के लिए प्रयुक्त होती है
(D) सेंट्रल प्रोसैसिंग यूनिट, मेमरी व स्टोरेज सहित इनफारमेशन को प्रोसैस करने में लगी सभी डिवाइसें
सही उत्तर– (C) कंप्यूटर और इससे जुड़ी वे सभी डिवाइसें जो डाटा के इनपुट और आउटपुट के लिए प्रयुक्त होती है
168. ” वह प्रोग्राम है जो कंप्यूटर को प्रयोग करने में आसान बना देता है ।
(A) एप्लिकेशन
(B) युटिलिटी
(C) नेटवर्क
(D) आपरेटिंग सिस्टम
सही उत्तर– (B) युटिलिटी
169. डिवाइस ड्राइवर क्या है?
(A) बाहरी स्टोरेज डिवाइसों के लिए टाइनी पावर कॉर्ड
(B) विशेषज्ञ, जो डिवाइसों के कार्यनिष्पादन को अधिकतम करना जानते हैं
(C) छोटे, विशेष उद्देश्य वाले प्रोग्राम
(D) आपरेटिंग सिस्टम के सबसे भीतरी पुर्जे
सही उत्तर– (C) छोटे, विशेष उद्देश्य वाले प्रोग्राम
170. कंप्यूटर बूट ” Boot’ नहीं कर सकता यदि, उसमें नहीं होता ।
(A) कंपाइलर
(B) लोडर
(C) ऑपरेटिंग प्रणाली
(D) अॅसेंब्लर / संग्राहक
सही उत्तर– (C) ऑपरेटिंग प्रणाली
171. नीचे सूचीबद्ध चार शब्दों में से कौन-सा उनसे सम्बद्ध नहीं है?
(A) एप्लिकेशन
(B) पेरिफेरल
(D) सॉप्टवेयर
(C) प्रोग्राम
सही उत्तर– (B) पेरिफेरल
172. ऑपरेटिंग प्रणाली और कंप्यूटर में प्रोसेसर इनके मिश्रण को……………कंप्यूटर्स के रूप में संदर्भित किया जाता है ।
(A) फर्मवेयर
(B) स्पेसिफिकेशन
(C) न्यूनतम जरूरत
(D) प्लॅटफार्म
सही उत्तर– (D) प्लॅटफार्म
173. फ्री वेयर के दो उदाहरण क्या हैं?
(A) विनझिप और लिनक्स
(B) शेयरवेयर और फाइल शेयरिंग
(C) माइक्रोसॉफ्ट वर्ड और गूगल टूलबार
(D) इंस्टंट मेसेजिंग और गूगल टूलबार
सही उत्तर– (D) इंस्टंट मेसेजिंग और गूगल टूलबार
174. वेंडर – सृजित / क्रिएटेड प्रोग्रॅम में संशोधनों को कहा जाता है।
(A) पैचेस
(B) अँटीवायरसेस
(C) होल्स
(D) फिक्सेस
सही उत्तर– (A) पैचेस
175. कंप्यूटर कंट्रोल करने संबंधी इंस्ट्रक्शन्स या प्रोग्रामों को कहते हैं ।
(A) सॉफ्टवेयर
(B) हार्डवेयर
(D) प्रोग्रामर
(C) ह्यूमनवेयर
सही उत्तर– (A) सॉफ्टवेयर
176. …………एक समय में एक कथन को कन्वर्ट और एक्जेक्यूट करता है ।
(A) कन्वर्टर
(B) कंपाइलर
(C) इंस्ट्रक्टर
(D) इंटरप्रेटर
सही उत्तर– (D) इंटरप्रेटर
177. एसेंब्लर के बारे में निम्नलिखित में से क्या सत्य नहीं है?
(A) एसेंब्ली लैंग्वेज के इंस्ट्रक्शन्स को मशीन लैंग्वेज में ट्रांसलेट करता है
(B) यह C प्रोग्राम को ट्रांसलेट नहीं करता है
(C) यह प्रोग्राम एक्जेक्यूशन में शामिल होता है
(D) एक ट्रांसलेटिंग प्रोग्राम है
सही उत्तर– (C) यह प्रोग्राम एक्जेक्यूशन में शामिल होता है
178. निम्न में से कौन-सा कम्पाइलर के बारे में सत्य नहीं है?
(A) उच्च स्तरीय भाषा के इन्स्ट्रक्शन का मशीन की भाषा में अनुवाद करता है
(B) सारे सोर्स प्रोग्राम का मशीन की भाषा के प्रोग्राम में अनुवाद करता है
(C) यह प्रोग्राम के एक्जीक्यूशन में शामिल होता है
(D) यह अनुवाद का प्रोग्राम है
सही उत्तर– (D) यह अनुवाद का प्रोग्राम है
179. मूर्त, कम्प्यूटर का भौतिक उपकरण जिसे देखा और छुआ जा सकता है कहलाता है ।
(A) हार्डवेयर
(B) सॉफ्टवेयर
(C) स्टोरेज
(D) इनपुट / आउटपुट
सही उत्तर– (A) हार्डवेयर
180. जिससे कम्प्यूटर एक से अधिक टास्क परफार्म कर सकता है उस सेट ऑफ इंस्ट्रक्शन्स के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा पद उपयुक्त है?
(A) हार्डवेयर
(B) सॉफ्टवेयर
(C) ह्यूमनवेयर
(D) फर्मवेयर
सही उत्तर– (B) सॉफ्टवेयर