Computer Mcq In Hindi| कंप्यूटर Mcq

81. एनालॉग कम्प्यूटर है ?
(A) एक यंत्र जो भौतिक राशि जो लगातार बदलती रहती है वैसे डाटा पर कार्य है करता है ।
(B) यह एक अंकगणितीय उच्च स्तरीय भाषा है
(C) निम्न स्तर पर सम्प्रेषित (communicate) करना
(D) ये सभी

सही उत्तर– (C) निम्न स्तर पर सम्प्रेषित (communicate) करना


82. इनमें से कौन पीसी (PC) की सही व्याख्या करता है ?
(A) सभी स्टाफ के लिए स्वतंत्र कम्प्यूटर
(B) हर स्टाफ के लिए उपलब्ध पर्सनल कम्प्यूटर जिसका डाटा लेयर सिस्टम से प्राप्त हो सके और स्वउत्पादकता में वृद्धि कर सके ।
(C) पेन्टियम द्वारा निर्मित कम्प्यूटर
(D) ये सभी

सही उत्तर– (D) ये सभी


83. लैपटॉप क्या है ?
(A) क्लिनिकल प्रयोगशाला में उपयुक्त कम्प्यूटर
(B) कॉम्पैक द्वारा निर्मित कम्प्यूटर
(C) छोटे हल्के कम्प्यूटर जो सुटकेश में आ सके ।
(D) ये सभी

सही उत्तर– (D) ये सभी


84. सुपर कम्प्यूटर ?
(A) एक साथ बहुत सारे प्रयोक्ता के डाटा प्रोसेस करता है
(B) यह तीव्र तथा महंगी कम्प्यूटर सिस्टम है ।
(C) बड़े संगठनों में उपयोग होता है ।
(D) ये सभी

सही उत्तर– (D) ये सभी


85. इनमें से कौन-सा सही नहीं है ?
(A) नोटबुक कम्प्यूटर हल्का तथा नोटबुक के सदृश दिखता है
(B) पामटॉप कम्प्यूटर हल्का तथा जेब ( Pocket) में आ सकता है
(C) पामटॉप कम्प्यूटर को पायो कम्प्यूटर (pio computer) भी कहते हैं
(D) सुवाह्य (Portable) कम्प्यूटर को डेस्कटॉप पीसी या दूसरे कम्प्यूटर से जोड़ा जा
सकता है


86. कम्प्यूटर का बुनियादी संरचना (BASIC ARCHITECTURE) का विकास किया था
(A) जॉन वान न्यूमैन
(B) चार्ल्स बैबेज
(C) ब्लेज पास्कल
(D) जार्डन मूरी

सही उत्तर– (B) चार्ल्स बैबेज


87. निम्नलिखित में से कौन सबसे बड़ा, सबसे तेज और सबसे महँगा कम्प्यूटर है ?
(A) पर्सनल कम्प्यूटर
(B) सुपर कम्प्यूटर
(C) लैपटॉप
(D) नोट बुक

सही उत्तर– (B) सुपर कम्प्यूटर


88. सामान्य रूप से प्रयुक्त किया जाने वाला कम्प्यूटर है ?
(A) एनालॉग कम्प्यूटर
(B) डिजिटल कम्प्यूटर
(C) आप्टिकल कम्प्यूटर
(D) हाइब्रिड कम्प्यूटर

सही उत्तर– (B) डिजिटल कम्प्यूटर


89. प्रथम गणना यंत्र (calculating devices) है ?
(A) घड़ी
(B) डिफरेंस इंजन
(C) अबैकस

सही उत्तर– (C) अबैकस



90. पैकमैन नामक प्रसिद्ध कम्प्यूटर किस काम के लिए बना था ?
(A) खेल
(B) बैंक
(C) शेयर बाजार
(D) पुस्तक प्रकाशन

सही उत्तर– (A) खेल



91. किसने प्रथम मैकेनिकल कैल्कुलेटर का निर्माण किया था ?
(A) जोसेफ मेरी जैक्वार्ड
(B) जॉन माउक्ली
(C) ब्लेज पास्कल
(D) हावर्ड आइकन

सही उत्तर– (C) ब्लेज पास्कल


92. लिनक्स का एक उदाहरण है ।
(A) फ्रीवेयर
(B) ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर
(C) शेयर वेयर
(D) कॉम्प्लिमेंटरी

सही उत्तर– (B) ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर


93. तब होता है जब ओपरेटिंग सिस्टम RAM में लोडेड होता है ।
(A) कॉपिंग
(B) डिवाइस ड्राइविंग
(C) बूटिंग
(D) मल्टीटास्किंग

सही उत्तर– (C) बूटिंग


94. सिस्टम को बूट करने का क्या अभिप्राय है?
(A) ऑपरेटिंग सिस्टम को लोड करना
(B) कम्प्यूटर को डिसमिस करना
(C) ‘बूटिंग’ नामक एप्लिकेशन प्रोग्राम चलाना
(D) कम्प्यूटर को भौतिक रूप से किक करना

See also  CCC Online Test 30 Question

सही उत्तर– (A) ऑपरेटिंग सिस्टम को लोड करना


95. माइक्रोसॉफ्ट विंडोज में दो प्रमुख फाइल सिस्टम क्या हैं ?
(A) FAT32 तथा NTFS
(B) HFS तथा UFS
(C) XFS तथा EXT3
(D) UDF तथा ZFS

सही उत्तर– (A) FAT32 तथा NTFS


96. निम्नलिखित में से एमएस वर्ड के बारे में क्या सत्य है?
(A) यह एक सिस्टम सॉफ्टवेयर है
(B) यह एक एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर है
(C) यह एक सिस्टम तथा एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर है
(D) इनमें से कोई नहीं

सही उत्तर– (B) यह एक एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर है


97. निम्नलिखित में से कौन-सा एक ऑपरेटिंग सिस्टम है?
(A) डॉटनेट
(B) जावा
(C) माया
(D) यूनिक्स

सही उत्तर– (D) यूनिक्स


98. उबन्टु क्या है?
(A) ऑपरेटिंग सिस्टम
(B) प्रोग्रामिंग लैंग्वेज
(C) माइक्रोप्रोसेसर
(D) इनमें से कोई नहीं

सही उत्तर– (A) ऑपरेटिंग सिस्टम


99. वर्ड प्रोसैसर का श्रेष्ठ उपयोग किसके लिए होगा ?
(A) तस्वीर पेंट करने के लिए
(B) आकृति ड्रॉ करने के लिए
(C) कहानी टाइप करने के लिए
(D) आय व व्यय का हिसाब लगाने के लिए

सही उत्तर– (C) कहानी टाइप करने के लिए


100. कमांड्स को सम्पन्न करने की प्रक्रिया है ।
(A) फेचिंग
(B) स्टोरिंग
(C) डीकोडिंग
(D) एक्जीक्यूटिंग

सही उत्तर– (D) एक्जीक्यूटिंग


Leave a Comment