121. यूनिक्स का विकास कब हुआ ?
(A) 1950
(B) 1955
(C) 1960
(D) 1969
सही उत्तर– (D) 1969
122. यूनिक्स की मुख्य भाषा है-
(A) कोबोल
(B) बेसिक
(C) एसेंबली
(D) जावा
सही उत्तर– (C) एसेंबली
123. किसी फर्म के सभी ट्रांजेक्शनों की एक ही बार में ग्रुपिंग और प्रोसैसिंग करने को क्या कहते हैं ?
(A) डाटाबेस प्रबंध प्रणाली
(B) बैच प्रोसैसिंग
(C) रीअल टाइम सिस्टम
(D) ऑन लाइन सिस्टम
सही उत्तर– (C) रीअल टाइम सिस्टम
124. कम्प्यूटर में काम करने के लिए किस सॉफ्टवेयर का प्रयोग किया जाता है?
(A) सिस्टम
(B) एप्लीकेशन
(C) प्रोग्राम
(D) पैकेज
सही उत्तर– (B) एप्लीकेशन
125. कौन-सा सॉफ्टवेयर कम्प्यूटर के हार्डवेयर को नियंत्रित करता है?
(A) एप्लीकेशन
(B) सिस्टम
(C) प्रोग्राम
(D) मेमोरी
सही उत्तर– (B) सिस्टम
126. कम्पाइलर कम्प्यूटर की किस प्रकार की भाषा है?
(A) उच्चस्तरीय भाषा
(B) निम्नस्तरीय भाषा
(D) कोबोल भाषा
(C) पास्कल भाषा
सही उत्तर– (B) निम्नस्तरीय भाषा
127. उच्चस्तरीय भाषा में लिखे गये प्रोग्राम को कम्प्यूटर अपनी समझ के लिए निम्नस्तरीय भाषा में किसकी मदद से बदलता है?
(A) कम्पाइलर
(B) इंटरप्रेटर
(C) दोनों
(D) हार्डवेयर
सही उत्तर– (C) दोनों
128. कम्प्यूटर में सिस्टम सॉफ्टवेयर का सबसे महत्वपूर्ण भाग कौन-सा होता है?
(A) कम्पाइलर
(B) इंटरप्रेंटर
(C) ऑपरेटिंग सिस्टम
(D) पैकेज
सही उत्तर– (C) ऑपरेटिंग सिस्टम
129. कम्प्यूटर में उपयोग के लिए बाजार में बिकने वाले प्रोग्राम को क्या कहते हैं ?
(A) सॉफ्टवेयर प्रोग्राम
(B) सॉफ्टवेयर पैकेज
(C) सॉफ्टवेयर सिस्टम
(D) सॉफ्टवेयर भाषा
सही उत्तर– (B) सॉफ्टवेयर पैकेज
130. टर्नकी सिस्टम क्या है?
(A) हार्डवेयर तथा साफ्टवेयर की पूर्णता है ।
(B) साफ्टवेयर की पूर्णता
(C) भाषा की पूर्णता
(D) हार्डवेयर की पूर्णता
सही उत्तर– (A) हार्डवेयर तथा साफ्टवेयर की पूर्णता है ।
131. यूनिक्स के निर्माता हैं—
(A) रॉर्ड फेन्सन
(B) केन थामसन
(C) रमावर्त कैथरीन
(D) जानसन
सही उत्तर– (B) केन थामसन
132. प्रोग्राम में त्रुटि से गलत या अनुपयुक्त परिणाम उत्पन्न होते हैं, उसे कहते हैं ।
(A) बग
(B) बाइट
(C) एट्रिब्यूट
(D) यूनिट प्रोब्लम
सही उत्तर– (A) बग
133. कंप्यूटर का प्रत्येक कम्पोनेन्ट या तो ” होता है
(A) हार्डवेयर या सॉफ्टवेयर
(B) सॉफ्टवेयर या CPU/RAM
(C) ऐप्लिकेशन सॉप्टवेयर या सिस्टम सॉफ्टवेयर
(D) इनपुट डिवाइस या आउटपुट डिवाइस
सही उत्तर– (A) हार्डवेयर या सॉफ्टवेयर
134. सॉफ्टवेयर का प्राथमिक उद्देश्य डाटा को में बदलना है ।
(A) वेब साइट
(B) सूचना
(C) प्रोग्राम
(D) ऑब्जेक्ट
सही उत्तर– (B) सूचना
135. सॉफ्टवेयर कोड में त्रुटियां ढूंढने की एक प्रक्रिया है ।
(A) कम्पाइलिंग
(B) टेस्टिंग
(C) रनिंग
(D) डीबगिंग
सही उत्तर– (D) डीबगिंग
136. कम्प्यूटर इस क्रम में प्रोग्राम को निष्पादित करता है—
(A) फैच, डिकोड, एग्जीक्यूट
(B) स्टोर, फैच, ऐग्जीक्यूट
(C) ऐग्जीक्यूट, फैच, डिकोड
(D) डिकोड, फैच, ऐग्जीक्यूट
सही उत्तर– (A) फैच, डिकोड, एग्जीक्यूट
137. कम्प्यूटर को…- बताता है कि इसके कम्पीनेंट्स का प्रयोग कैसे किया जाए ?
(A) युटिलिटी
(B) नेटवर्क
(C) ऑपरेटिंग सिस्टम
(D) एप्लिकेशन प्रोग्राम
सही उत्तर– (A) युटिलिटी
138. यूजर, एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर, हार्डवेयर को कनेक्ट करते हुए, इंटरफेस के रूप में फंक्शन करते हुए किस प्रकार का सॉफ्टवेयर कंप्यूटर प्रोसेसों को मैनेज करता है?
(A) सिस्टम सॉफ्टवेयर
(B) यूटिलिटी प्रोग्राम
(C) ट्रान्सलेटर
(D) ऑपरेटिंग सिस्टम
सही उत्तर– (D) ऑपरेटिंग सिस्टम
139. ज्ञात सोफ्टवेयर बग के लिए रिपेअर जो सामान्यतः इंटरनेट पर बिना चार्ज उपलब्ध
होता है उसे कहते हैं।
(A) वर्शन
(B) पैच
(C) ट्यूटोरियल
(D) FAQ
सही उत्तर– (B) पैच
140.बैकअप क्या होता है?
(A) अपने नेटवर्क को अधिक कंपोनेन्ट जोड़ना
(B) मूल स्रोत से किसी भिन्न डेस्टिनेशन पर कॉपी कर के डाटा का संरक्षण करना
(C) नये डाटा से पुराना डाटा फिल्टर करना
(D) टेप पर डाटा को एक्सेस करना
सही उत्तर– (B) मूल स्रोत से किसी भिन्न डेस्टिनेशन पर कॉपी कर के डाटा का संरक्षण करना