1000 Computer Gk In Hindi Pdf

प्रश्‍न – निम्न में से कौन सा सिस्टम सॉफ्टवेयर है?
उत्तर – Adobe Reader

प्रश्‍न – सर्वप्रथम आधुनिक कम्‍प्‍यूटर की खोज कब हुई ।
उत्तर – 1946 में ।

प्रश्‍न – विश्‍व का सर्वाधिक कम्‍प्‍यूटरों वाला देश कौन सा है।
उत्तर – संयुक्‍त राष्‍ट्र अमेरिका ।

प्रश्‍न – कम्‍प्‍यूटर साक्षरता दिवस कब मनाया जाता है।
उत्तर – 2 दिसम्‍बर को ।

प्रश्‍न – कम्‍प्‍यूटर के सन्‍दर्भ में A.L.U का तात्‍पर्य है।
उत्तर – अरिथमेटिक लॉजिक यूनिट ।

प्रश्‍न – भारत में प्रथम व्‍यावसायिक कम्‍प्‍यूटर कहां स्‍थापति किया गया था।
उत्तर – मुम्‍बई में ।

प्रश्‍न – चार्ल्‍स बैंबेज द्वारा निर्मित एनालिटिकल इंजन किस किस्‍म का कम्‍प्‍यूटर था ।
उत्तर – मेकैनिकल ।

प्रश्‍न – विश्‍व का प्रथम सुपर कम्‍प्‍यूटर का निर्माण किस कम्‍प्‍ानी ने किया ।
उत्तर – सीआरसी ने ।

प्रश्‍न – डिजिटल कम्‍प्‍यूटर कौन से देश में विकसित किया गया ।
उत्तर – U.S.A में ।

प्रश्‍न – आई बी एम का पूरा नाम क्‍या है।
उत्तर – इंटरनेशनल बिजनेस मशीन ।

प्रश्‍न – बारकोड प्रणाली के सन्दर्भ में क्यूआर का अर्थ क्या’ है।
उत्तर – क्विक रिस्पांस कोड ।

प्रश्‍न – ऑपरेटिंग सिस्टम शब्दवलियों में, शब्द वीएफएस (VFS) किसका संक्षिप्त नाम है।
उत्तर – वर्चुअल फाइल सिस्टम ।

प्रश्‍न – आई बी एम मेनफ्रेम पर उपयोग की जाने वाली स्क्रिप्टिंग भाषा जेसीएल का पूर्ण रूप क्या है।
उत्तर – जॉब कंट्रोल लैंग्वेज ।

प्रश्‍न – विंडोज ओ. एस. में टास्क मैनेजर यूटिलिटी को कौन से कीबोर्ड शॉर्टकट का उपयोग करके खोला जा सकता है।
उत्तर – CTRL + ALT + DEL ।

See also  Operating System Mcq Questions

प्रश्‍न – नेटवर्क शब्दावली में, डीएचसीपी (DHCP) का पूर्ण रूप है।
उत्तर – डायनामिक होस्ट कॉन्फिगरेशन प्रोटोकॉल ।

प्रश्‍न – वह कौन सा कम्यू्टर प्रोग्राम है जो कम्यूटर उपयोग में न होने की स्थिति में स्क्रीन को ब्लैन्क कर देता है या गतिशील छवियों या पैटर्न से भर देता है।
उत्तर – स्क्रीन सेवर ।

Leave a Comment