प्रश्न – एम एस एक्सेस एक प्रोग्राम है।
उत्तर – डाटा बेस ।
प्रश्न – माईक्रोसाफ्ट वर्ड में यूजर द्वारा सेलेक्ट किए गए टेक्स्ट को सेन्टर एलाइन करने के लिए शार्टकट बटन है।
उत्तर – Ctrl + E !
प्रश्न – माइक्रोसाफ्ट वर्ड में रिप्लेस (Replace) विकल्प उपलब्ध है।
उत्तर – एडिट मेनू पर ।
प्रश्न – लॉग हॉल नेटवर्क (Long Haul Network ) किसे कहा जाता है।
उत्तर – वैन को ।
प्रश्न – माइक्रो कम्प्यूटर को टेलीफोन से कौन सी व्यवस्था जोडती है।
उत्तर – मॉडेम ।
प्रश्न – ई मेल का फुल फार्म क्या है।
उत्तर – इलेक्ट्रॉनिक मेल ।
प्रश्न – ब्लॉग (Blog) शब्द किन दो शब्दों का संयोजन है।
उत्तर – वेव लॉग ( Web Log )
प्रश्न – CC क्या है।
उत्तर – एक से अधिक व्यक्ति को ई मेल की कॉपी भेजना ।
प्रश्न – कम्प्यूटर का प्रयोग करते हुए सामानों की खरीद – बिक्री संभव बनाता है।
उत्तर – ई – कॉमर्स ।
प्रश्न – वे ग्राफिकल तस्वी्रें जो फाइल , फोल्डर इत्यादि जैसे ऑब्जेक्ट् को रिप्रेर्जेट करती है वह कहलाती है।
उत्तर – आइकॉन्स !
प्रश्न – RAM का पूरा नाम क्या है।
उत्तर – रैंडम एक्सेस मैमोरी !
प्रश्न – रियल टाइम में , ऑनलाइन टेक्ट बाते ……………. कहलाती है।
उत्तर – चैटिंग !
प्रश्न – ऐसी ई – मेल प्रणाली जो ऑडियों को सपोर्ट करती है, उसे कहते है।
उत्तर – बॉइस मेल !
प्रश्न – .co डोमेन ID …………. के लिए प्रयोग किए जाते है।
उत्तर – सूचीबद्ध कंपनियाँ !
प्रश्न – मेनू स्ट्रक्चर में व्यवस्थित की हुई टेक्ट् एवं बाइनरी फाइलों के बारे में जानकारी प्रदान करने वाले प्रोटोकॉल का नाम है।
उत्तर – TCP/IP !
प्रश्न – एक्सेल में डाटा को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने का सबसे आसान तरीका है।
उत्तर – ड्रैंग एंड ड्रॉप पद्धति !
प्रश्न – यूजर के कम्यूटर से सर्वर पर फाइल ट्रान्सफर करना ………… कहलाता है।
उत्तर – अपलोडिंग !
प्रश्न – ऐसा उपकरण जो दो नेटवर्क को एक साथ जोडता है वह …………. कहलाता है।
उत्तर – ब्रिज !
प्रश्न – डिजिटलकम्प्यूटर की कार्य पद्धति किस सिद्धांत पर आधारित होती है।
उत्तर – गणना एवं तर्क ।
प्रश्न – निर्वात टयूब किस पीढ़ी के कम्प्यूटरों से संबंधित है।
उत्तर – प्रथम पीढ़ी के कम्प्यूटर से ।
प्रश्न – माइक्रोसॉफ्ट कार्पोरेशन का सम्बन्ध किस उद्योग से है।
उत्तर – कम्प्यूटर सॉफ्टवेर से ।
प्रश्न – बाइनरी कोड में संख्या 7 लिखी जाती है।
उत्तर – 101 ।
प्रश्न – कम्प्यूटर में बिल्ट परमानेंट मेमोरी को क्या कहते है।
उत्तर – ROM !
प्रश्न – डॉट मैट्रिक्स किसका एक प्रकार है।
उत्तर – प्रिंटर का ।