1000 Computer Gk In Hindi Pdf

प्रश्‍न – बाइनरी नंबर प्रणाली में कितने अंक होते है।
उत्तर – 2 ।

प्रश्‍न – अक्षरों तथा चिन्‍हों को बाइटों में स्‍टोर करने की विधि को क्‍या कहते है।
उत्तर – बाइट सिस्‍टम ।

प्रश्‍न – लॉजिक गेट क्‍या है।
उत्तर – एक प्रकार का सर्किट ।

प्रश्‍न – कंप्‍यूटर पर इनफार्मेशन किस रूप में स्‍टोर किया जाता है।
उत्तर – डिजिटल डाटा ।

प्रश्‍न – कौन सा एक प्रोग्राम है जिससें कंप्‍यूटर का उपयोग करना आसान हो जाता है।
उत्तर – यूटिलिटी ।

प्रश्‍न – प्रोग्राम में त्रुटि जिससें गलत या अनुपयुक्‍त्‍ा परिणाम उत्‍पन्‍न होते है, उसे क्‍या कहते है।
उत्तर – बग ।

प्रश्‍न – कंप्‍यूटर भाषा JAVA के आविष्‍कारक कौन है।
उत्तर – सन माइक्रोसॉफ्ट ।

प्रश्‍न – इंटरनेट पर प्रयुक्‍त कंप्‍यूटर लैंग्‍वेज है।
उत्तर – जावा ।

प्रश्‍न – संपूर्ण कंप्‍यूटर प्रणाली के लिए संप्रेषण नियंत्रण करता है।
उत्तर – मदरबोर्ड ।

प्रश्‍न – डिस्‍क को पढ़ने के लिए प्रयोग में आने वाला हार्डवेयर है।
उत्तर – डिस्‍क ड्राइव ।

See also  Operating System Mcq Questions

Leave a Comment