Rajasthan Ki Rajvyavastha

81. राजस्थान के निम्नलिखित में से किस मुख्यमंत्री ने भारत के 11वें उपराष्ट्रपति के रूप में भी पदभार सँभाला था ?
(A) प्रतिभा पाटिल
(B) भैरों सिंह शेखावत
(C) हरिदेव जोशी
(D) कृष्णकांत

सही उत्तर (B) भैरों सिंह शेखावत


82. राजस्थान विधान सभा में कितनी महिला मुख्यमंत्री रही हैं ?
(A) 4
(B) 3
(C) 1
(D) 2

सही उत्तर (C) 1


83. राजस्थान की प्रथम महिला मुख्यमंत्री बनी ?
(A) सुमित्रा सिंह
(B) वसुन्धरा राजे
(C) प्रतिभा पाटिल
(D)शीला दीक्षित

सही उत्तर (B) वसुन्धरा राजे


84. निम्नलिखित में से कौन सर्वाधिक समय तक राजस्थान के मुख्यमंत्री रहे ?
(A) जयनारायण व्यास
(B) मोहनलाल सुखाड़िया
(C) टीकाराम पालीवाल
(D) हरिदेव जोशी

सही उत्तर (B) मोहनलाल सुखाड़िया


85. 25 मार्च, 1948 को गठित संयुक्त राजस्थान का मुख्यमंत्री बनाया गया था ?
(A) गोकुल लाल असावा
(B) गोकुल भाई भट्ट
(C) जयनारायण व्यास
(D) हीरालाल शास्त्री

सही उत्तर (A) गोकुल लाल असावा


86. राजस्थान में लोकसभा एवं राज्य सभा को मिलाकर कुल कितनी सीटें हैं ?
(A) 32
(B) 33
(C) 34
(D) 35

सही उत्तर (D) 35


87. 26 जनवरी, 1950 को ‘वृहद राजस्थान’ में किसे सम्मिलित किया गया ?
(A) सिरोही
(B) अजमेर
(C) जयपुर
(D) कोटा

सही उत्तर (A) सिरोही


88. संयुक्त राजस्थान – I की राजधानी थी ?
(A) बांसवाड़ा
(B) बूंदी
(C) कोटा
(D) टोंक

सही उत्तर (C) कोटा


89. ‘मत्स्य संघ’ की स्थापना कब हुई थी ?
(A) 17 मार्च, 1947
(B) 18 मार्च, 1948
(C ) 17 मार्च, 1949
(D) 17 मार्च, 1950


Leave a Comment