Rajasthan Gk Pdf

91. भील-गरासिया जनजाति में ‘दापा’ का क्या अर्थ है?
(A) कन्या पक्ष द्वारा वर पक्ष से कन्या के बदले में धनराशि लेना
(B) वर पक्ष द्वारा कन्या पक्ष से भोज एवं धनराशि लेना
(C) दोनों पक्षों द्वारा मिलकर विवाह का खर्च वहन करना
(D) कन्या पक्ष द्वारा पुत्र जन्म पर आयोजित होने वाले उत्सव का खर्च वहन करना

सही उत्तर – (A) कन्या पक्ष द्वारा वर पक्ष से कन्या के बदले में धनराशि लेना


92. राजस्थान का सर्वाधिक वन क्षेत्र बाला जिला कौन-सा है?
(A) कोटा
(B) सवाईमाधोपुर
(C) डूंगरपुर
(D) उदयपुर

सही उत्तर – (D) उदयपुर


93. जोधपुर के निकट ओसियां में स्थित मन्दिर समूह किस राजवंश की देन है?
(A) राठौड़
(B) प्रतिहार
(C) गुहिलोत
(D) चौहान

सही उत्तर – (B) प्रतिहार


94. जिप्सम एवं लिग्ग्राइट के प्रचुर भण्डार बाले जिलों का क्रमशः सही सुमेलित युग्म कौन-सा है?
(A) डूंगरपुर और भीलवाड़ा
(B) बीकानेर और पाली
(C) बीकानेर और बाड़मेर

सही उत्तर – (B) बीकानेर और पाली


95. धान मरुस्थल का बिस्तार किन राज्यों तक है?
(A) राजस्थान
(B) राजस्थान, पंजाच, मध्यप्रदेश
(C) राजस्थान, पंजाब
(D) राजस्थान, पंजाब, गुजरात, हरियाणा

सही उत्तर – (D) राजस्थान, पंजाब, गुजरात, हरियाणा


96. भारत में टंगस्टन की एकमात्र खान कहाँ पर स्थित है?
(A) शाहपुरा
(B) डेगाना
(C) मांडलगढ़
(D) चौपासनी

सही उत्तर – (B) डेगाना


97. ऊँट की खाल पर चित्रांकन किस कला शैली की विशेषता है?
(A) मेवाड़ शैली
(B) मारवाड़ शैली
(C) किशनगढ़ शैली
(D) बीकानेर शैली

सही उत्तर – (D) बीकानेर शैली


98. निम्न में से कौन सा युग्म सही सुमेलित नहीं है?
(A) मुकन्दरा हिल्स माउण्ट आबू
(B) सरिस्का – सवाईमाधोपुर
(C) रणथम्भोर – करौली
(D) केवलादेव – भरतपुर

See also  Rajasthan Ki Jansankhya | राजस्थान की जनसंख्या MCQ

सही उत्तर – (C) रणथम्भोर – करौली


99. निस्र में से कौन राजस्थान के लोक देवता नहीं है?
(A) गोगा जी
(B) पाबू जी
(C) रामदेव जी
(D) नामदेव जी

सही उत्तर – (D) नामदेव जी


100. राजस्थान के लोक वाद्य यंत्रों के विषय में कौन-सा कथन सही नहीं है?
(A) भपंग एवं रावणहत्था दोनों तंत वाचयंत्र हैं।
(B) अलगोजा एवं मोरचंग दोनों फेंक वाद्य यन्य हैं।
(C) होलक, नौवत, नगाड़ा एवं चंग थाप वाद्य यन्त्र हैं।
(D) पूँक बाह्य यन्त्र बांकिया एवं करणा को मांगलिक अवसरों पर नहीं बजाया जाता है।

सही उत्तर – (D) पूँक बाह्य यन्त्र बांकिया एवं करणा को मांगलिक अवसरों पर नहीं बजाया जाता है।


101. निम्न में से किस स्थान पर राजस्थान में सबसे प्राचीन सभ्यता के अवशेष पाए गए हैं?
(A) तिलवाड़ा
(B) बालोतरा
(C) आहोर
(D) कालीबंगा

सही उत्तर – (D) कालीबंगा


102. पूरा उत्खनन स्थल ‘बागोर’ एवं ‘नाडोल’ क्रमशः किन जिलों में स्थित हैं?
(A) पाली एवं जालौर
(B) बीकानेर एवं पाली
(C) भीलवाड़ा एवं पाली
(D) अलवर एवं भीलवाड़ा

सही उत्तर – (C) भीलवाड़ा एवं पाली


103. राजस्थान का ‘राज्य पक्षी’ ‘राज्य वृक्ष’ एवं ‘राज्य पशु का सही सुमेलित समूह कौन सा है?
(A) गोडावण – खेजड़ी-ऊंट
(B) मोर खेजडी ऊँट
(C) कबूतर बबूल चिंकारा
(D) गोडावण खेजड़ी- चिंकारा

सही उत्तर – (D) गोडावण खेजड़ी- चिंकारा


104. हवेली संगीत शैली निस में से किसकी विशेष देन है?
(A) जैसलमेर
(B) पुष्कर
(C) नाथद्वारा
(D) जयपुर

सही उत्तर – (C) नाथद्वारा


105. निम्र में कोनसा युग्म असंगत है?
(A) भूथी-छोटे कानों वाला बकरा
(B) थेगल-फटे बश्व पर लगाया जाने वाला पैबंद
(C) थेपडी-एक प्रकार का बरव

See also  Rajasthan Ki Rajvyavastha

सही उत्तर – (C) थेपडी-एक प्रकार का बरव


106. यह कौन सा अभिलेख है जो महाराणा कुम्भा के लेखन पर प्रकाश डालता है?
(A) जगन्नाराय शिलालेख (1552ई०)
(B) राज प्रश्तास्ति (167650)
(C) कुम्भलगढ़ शिलालेख (1460ई०)
(D) कीर्तिस्तम्भ प्रशस्ति (1460ई०)

सही उत्तर – (D) कीर्तिस्तम्भ प्रशस्ति (1460ई०)


107. वैशाख शुक्ल तृतीया और घावण कृष्ण पंचमी को कौन से त्योहार पड़ते हैं?
(A) बडी तीज और ऋषि पंचमी
(B) आद्या तीज और नाग पंचमी
(C) छोटी तीज और बसंत पंचमी
(D) गणगौर और रक्षाबन्धन

सही उत्तर – (B) आद्या तीज और नाग पंचमी


108. अजमेर की आनासागर झील में किस नदी का पानी आता है?
(A) बाँडी
(B) बेड़च
(C) साबी
(D) कांकनी

सही उत्तर – (A) बाँडी


109. ‘कांठल की गंगा’ और ‘कामधेनु’ के नाम से प्रसिद्ध नदियों के लिए सही सुमेलित युग्म कौन-सा है?
(A) बनास और काली सिंध
(B) तूणी और परवन
(C) जोजरी और बाण गंगा
(D) माही और चम्बल

सही उत्तर – (D) माही और चम्बल


110. राजस्थान के किन जिलों के पुलिस अधिकारियों को कार्यपालक मजिस्ट्रेट की शक्तियों प्राप्त है?
(A) जयपुर एवं कोडा
(B) जयपुर एवं जोधपुर
(C) जयपुर एवं अजमेर
(D) केवल जयपुर

सही उत्तर – (B) जयपुर एवं जोधपुर


111. बांरा, दौसा व राजसमंद का जिले के रूप में गठन किस तिथि को किया गया था?
(A) 10 अप्रैल, 1992
(B) 10 अप्रैल, 1991
(C) 12 जुलाई, 1991
(D) 12 जुलाई, 1994

सही उत्तर – (B) 10 अप्रैल, 1991


112. प्रसिद्ध चौरासी खम्भों की छतरी कहां स्थित है?
(A) कोटा
(B) बूंदी
(C) झालावाड़
(D) जयपुर

See also  Computer GK Mcq Questions कंप्यूटर

सही उत्तर – (B) बूंदी


113. शिल्प शास्त्री मण्डन द्वारा रचित ग्रन्थ ‘रूप मण्डन’ का सम्बन्ध किस विषय से है?
(A) राज प्रासाद
(B) मूर्तिकला
(C) वास्तुकला
(D) चित्रकला

सही उत्तर – (B) मूर्तिकला


114. बैराठ में जो पुरातात्विक अवशेष मिले हैं, वे किस काल से सम्बन्धित हैं?
(A) मौर्य काल
(B) गुप्त काल
(C) मध्य काल
(D) उत्तर-गुप्त काल

सही उत्तर – (A) मौर्य काल



126. राजस्थान का एकीकरण कितने चरण में सम्पन्न हुआ?
(A) 4
(B) 5
(C) 7
(D) 6

सही उत्तर – (C) 7


115. बारां जिले के शेरगढ़ अभयारण्य में कौनसी नदी बहती है?
(A) परवन
(B) बनास
(C) चम्बल
(D) काकनी

सही उत्तर – (A) परवन


116. राज्य में पुलिस मुख्यालय कहां स्थित है?
(A) बीकानेर
(B) कोटा
(C) जोधपुर
(D) जयपुर

सही उत्तर – (D) जयपुर


117. राजस्थान के सर्वाधिक अवधि तक कार्य करने वाले मुख्यमंत्री थे-
(A) श्री जयनारायण व्यास
(B) श्री भैरोसिंह शेखावत
(C) श्री हरिदेव जोशी
(D) श्री मोहनलाल सुखाड़िया

सही उत्तर – (D) श्री मोहनलाल सुखाड़िया


118. राजस्थान के प्रथम राज्यपाल थे-
(A) सरदारा सिंह
(B) सरदार गुरुमुख निहाल सिंह
(C) सरदार जोगेंद्र सिंह
(D) श्री दरबारा सिंह

सही उत्तर – (B) सरदार गुरुमुख निहाल सिंह


119. राजस्थान में प्रथम गैर-कांग्रेसी सरकार बनी थी-
(A) जून, 1977 में
(B) मार्च, 1978 में
(C) मार्च, 1977 में
(D) अक्टूबर, 1977 में

सही उत्तर – (A) जून, 1977 में


120. हरिदेव जोशी कितनी बार राजस्थान के मुख्यमंत्री बने ?
(A) तीन बार
(B) एक बार
(C) दो बार
(D) चार बार

सही उत्तर – (A) तीन बार


Leave a Comment