101. POST का पूर्ण रूप क्या है?
(A) Power On Self Test
(B) Program On Self Test
(C) Power On System Test
(D) Program On System Test
सही उत्तर– (A) Power On Self Test
102. लाइक्स किस्म का सॉफ्टवेयर है ।
(A) शेयरवेयर
(B) कमर्शियल
(C) प्रॉपराइटरी
(D) ओपन सोर्स
सही उत्तर– (D) ओपन सोर्स
103. प्रिंटर, कीबोर्ड और मोडम जैसी बाहरी डिवाइसें कहलाती हैं।
(A) ऐड-ऑन डिवाइसें
(B) पेरिफेरल्स
(C) एक्स्ट्रा हार्डवेयर डिवाइसें
(D) PC एक्सपैंशन स्लॉट एड-ऑन्स
सही उत्तर– (B) पेरिफेरल्स
104. लाइनक्स एक
(A) कंप्यूटर सिस्टम है
(B) ऑपरेटिंग सिस्टम है
(C) एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर का पीस है
(D) CPU डिवाइस का एक प्रका है
सही उत्तर– (B) ऑपरेटिंग सिस्टम है
105. कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर की परिभाषा ऐसी हो सकती है
(A) कंप्यूटर और उसके सहयोगी साधन / उपकरण
(B) ऐसे अनुदेश जो कंप्यूटर को बताते हैं कि क्या करना है
(C) कंप्यूटर के घटक जो लक्ष्यपूर्ति का कार्य करते हैं
(D) कंप्यूटर और नेटवर्क के बीच का इंटरफेस / चर्चा
सही उत्तर– (B) ऐसे अनुदेश जो कंप्यूटर को बताते हैं कि क्या करना है
106. पहले से चल रहे कंप्यूटर को रीस्टार्ट करना कहलाता है ।
(A) बूटिंग
(B) स्टार्टिंग
(C) रीबूटिंग
(D) सैकंड – स्टार्टिंग
सही उत्तर– (C) रीबूटिंग
107. कंप्यूटर उपकरण को क्या कहते हैं ?
(A) हार्डवेयर
(B) बाइट
(C) माउस
(D) सॉफ्टवेयर
सही उत्तर– (A) हार्डवेयर
108. सिस्टम के में प्रोग्राम या इन्स्ट्रक्शन होते हैं ।
(A) पेरिफेरल
(B) सॉफ्टवेयर
(C) इनफारमेशन्
(D) आइकन
सही उत्तर– (B) सॉफ्टवेयर
109. कंप्यूटर के प्रत्येक प्रोग्राम, डाटा और सिस्टम फाइल की प्रति बैकअप में होती है ।
(A) रिस्टोरेशन
(B) बूटस्ट्रैप
(C) डिफरंशियल
(e) इनमें से कोई नहीं
सही उत्तर– (B) बूटस्ट्रैप
110. जब आप कम्प्यूटर ऑन करते हैं तब बूट रूटिन यह टेस्ट करता है—
(A) RAM टेस्ट
(B) डिस्क ड्राइव टेस्ट
(C) मेमोरी टेस्ट
(D) पॉवर ऑन सेल्फ टेस्ट
सही उत्तर– (D) पॉवर ऑन सेल्फ टेस्ट
111. कम्प्यूटर को बनानेवाले फिजीकल कम्पोनेन्टस को कहते हैं।
(A) ऑपरेटिंग सिस्टम
(B) हार्डवेयर
(C) सॉफ्टवेयर
(D) ब्राउजर
सही उत्तर– (B) हार्डवेयर
112. मल्टीपल प्रोसेसर द्वारा दो या अधिक प्रोग्रामों का साथ-साथ प्रोसेसिंग निम्नलिखित
(A) मल्टी प्रोग्रामिंग
(B) मल्टीटास्किंग
(C) टाइम शेयरिंग
(D) मल्टी प्रोसेसिंग
सही उत्तर– (D) मल्टी प्रोसेसिंग
113. किसी प्रोग्राम के मानव द्वारा पठनीय वर्शन को
(A) सोर्स कोड
(B) प्रोग्राम कोड’ कहते हैं।
(C) ह्यूमन कोड
(D) सिस्टम कोड
सही उत्तर– (B) प्रोग्राम कोड’ कहते हैं।
114. एक बार में एक स्टेटमेंट को कन्वर्ट और एक्जीक्यूट करता है ।
(A) कम्पाइलर
(B) इंटरप्रेटर
(C) कनवर्टर
(D) इन्स्ट्रक्शन्स
सही उत्तर– (B) इंटरप्रेटर
115. शब्द “ किसी उपकरण को यह डेजिग्नेट करता है कि जिसे कंप्यूटर से उसकी फंक्शनैलिटी बढ़ाने के लिए जोड़ा जा सकता है ।
(A) डिजिटल डिवाइस
(B) सिस्टम ऐड-ऑन
(C) डिस्क पैक
(D) पैरिफेरल डिवाइस
सही उत्तर– (D) पैरिफेरल डिवाइस
116. यदि कंप्यूटर में प्रिंटर या स्कैनर जैसी नई डिवाइस अटैच की जाती है तो डिवाइस का प्रयोग किए जाने से पहले इसका “ इंस्टाल किया जाना चाहिए ।
(A) बफर
(B) ड्राइवर
(C) पेजर
(D) सर्वर
सही उत्तर– (B) ड्राइवर
117. कम्पाइलिंग से ” क्रिएट होता / होती है ।
(A) प्रोग्राम स्पेसिफिकेशन
(B) एल्गोरिद्म
(C) एक्जीक्यूटेबल प्रोग्राम
(D) सब रूटीन
सही उत्तर– (C) एक्जीक्यूटेबल प्रोग्राम
118. कंप्यूटर इन्स्ट्रक्शन लिखने के प्रोसैस को कहते हैं ।
(A) एसेम्बलिंग
(B) कम्पाइलिंग
(C) एक्जीक्यूटिंग
(D) कोडिंग
सही उत्तर– (D) कोडिंग
119.सामान्य शब्द ” पेरिफरल इक्विपमेंट” का प्रयोग किसलिए किया जाता है?
(A) कंप्यूटर सिस्टम के साथ अटैच की गई कोई भी डिवाइस
(B) बड़े पैमाने के कंप्यूटर सिस्टम
(C) प्रोग्राम कलेक्शन
(D) कार्यालय के दूसरे उपकरण जो डेस्कटॉप कंप्यूटर से न जुड़े हो
सही उत्तर– (A) कंप्यूटर सिस्टम के साथ अटैच की गई कोई भी डिवाइस
120. कंप्यूटरों के संदर्भ में सॉफ्टवेयर का क्या अर्थ है?
(A) कंप्यूटर प्रोग्राम्स
(B) कंप्यूटर सरकिट्री
(C) ह्यूमन ब्रेन
(D) फ्लॉपी डिस्क
सही उत्तर– (A) कंप्यूटर प्रोग्राम्स