Computer Mcq In Hindi| कंप्यूटर Mcq

61. प्रथम पीढ़ी के कम्प्यूटर में दोष था ?
(A) छोटा आकार
(B) बड़ा आकार
(C) ऊष्मा की उत्पत्ति नहीं होना
(D) 2 तथा 3

सही उत्तर– (B) बड़ा आकार


62. तृतीय पीढ़ी के कम्प्यूटर में मुख्य घटक है ?
(A) इलेक्ट्रॉन टयूब
(B) ट्रांजिस्टर
(C) इण्टिग्रेटड सर्किट
(D) एल एस आई

सही उत्तर– (C) इण्टिग्रेटड सर्किट


63. सुपर चिप का प्रयोग मिनी कम्प्यूटरों में लगाने से वह सुपर मिनी कम्प्यूटर बन जाता है ?
(A) 80586
(B) 80386
(C) 70508
(D) 70309

सही उत्तर– (B) 80386


64. टेलीविजन के आकार का कम्प्यूटर निम्नलिखित में से कौन होता है ?
(A) प्रकाशीय
(B) माइक्रो
(C) सुपर मिनी
(D) मेन फेम

सही उत्तर– (B) माइक्रो


65. माइक्रो कम्प्यूटर की क्षमता प्रति सेकेंड होती है
(A) एक लाख संक्रियाएँ
(B) दो लाख संक्रियाएँ
(C) चार लाख संक्रियाएँ
(D) पाँच लाख संक्रियाएँ

सही उत्तर– (A) एक लाख संक्रियाएँ


66. IMAC एक प्रकार का—
(A) प्रोसेसर
(B) मोडेम
(C) नेटवर्क
(D) मशीन

सही उत्तर– (D) मशीन


67. एनालिटीक इंजन का निर्माण किसने किया था ?
(A) एवा लवलेस
(B) जी०एकन
(C) चार्ल्स बैवैज
(D) उपर्युक्त सभी

सही उत्तर– (C) चार्ल्स बैवैज


68. निम्नलिखित में से कौन-सी एक कम्प्यूटर की मुख्य विशेषता होती है ?
(A) फाइल
(B) गेम
(C) गति
(D) सी.डी.

सही उत्तर– (C) गति


69. CRAY क्या है ?
(A) मिनी कम्प्यूटर
(B) माइक्रो कम्प्यूटर
(C) मेनफ्रेम कम्प्यूटर
(D) सुपर कम्प्यूटर


70. पंचमीं पीढ़ी के कम्प्यूटरों की प्रमुख विशेषता निम्न में से कौन-सी होगी ?
(A) घर-घर उपयोग
(B) बहुआयामी उपयोग
(C) कृत्रिम वृद्धि
(D) बहुत कम कीमत

सही उत्तर– (A) घर-घर उपयोग


71. ऐसे कम्प्यूटर, जो पोर्टेबल होते हैं और यात्रा करने वाले प्रयोक्ताओं (USER) के लिए सुविधाजनक होते हैं ?
(A) सुपर कम्प्यूटर
(B) लेपटॉप
(C) मिनी कम्प्यूटर
(D) फाइल सर्वर्स

सही उत्तर– (B) लेपटॉप


72. कम्प्यूटर के आई० सी० चिप्स के उत्पादन हेतु निम्नलिखित में किसकी आवश्यकता होती है ?
(A) क्रोमियम की
(B) सिलिकॉन की
(C) प्लैटिनम की
(D) सोने की

सही उत्तर– (B) सिलिकॉन की


73. मल्टी प्रोग्रामिंग का प्रयोग किस पीढ़ी के कम्प्यूटरों से शुरू हुआ था ?
(A) प्रथम पीढ़ी
(B) द्वितीय पीढ़ी
(C) तृतीय पीढ़ी
(D) चतुर्थ पीढ़ी

सही उत्तर– (C) तृतीय पीढ़ी


74. मेनफ्रेम कम्प्यूटर के लिए मल्टिक्स आपरेटिंग सिस्टम कहाँ बनाया गया ?
(A) इन्फोसिस
(B) माइक्रोसॉफ्ट
(C) जर्मन प्रयोगशाला
(D) बेल प्रयोगशाला

सही उत्तर– (D) बेल प्रयोगशाला


75. विश्व का सबसे पहला सुपर कम्प्यूटर कब बना ?
(A) 1978
(B) 1976
(C) 1980
(D) 1981

सही उत्तर– (B) 1976


76. व्यक्तिगत तौर पर किस कम्प्यूटर का प्रयोग किया जाता है ?
(A) मिनी कम्प्यूटर
(B) सुपर कम्प्यूटर
(C) माइक्रो कम्प्यूटर
(D) मेनफ्रेम कम्प्यूटर

सही उत्तर– (A) नानकराम


77. निम्नलिखित में से कम्प्यूटर का जनक किसे कहा जाता है ?
(A) मारकोनी
(B) हरमन होलेरिथ
(C) चार्ल्स बैवेज
(D) मैडम क्यूरी


78. भारत में निर्मित प्रथम कम्प्यूटर का क्या नाम है ?
(A) आर्यभट्ट
(B) सिद्धार्थ
(C) अशोक
(D) राम

सही उत्तर– (B) सिद्धार्थ



79. सबसे तेज कम्प्यूटर होता है-
(A) मिनी कम्प्यूटर
(B) सुपर कम्प्यूटर
(C) माइक्रो कम्प्यूटर
(D) मेनफ्रेम कम्प्यूटर

सही उत्तर– (B) सुपर कम्प्यूटर


80. भारत में निर्मित ‘परम कम्प्यूटर’ किस प्रकार का कम्प्यूटर है ?
(A) मिनी कम्प्यूटर
(B) माइक्रोकम्प्यूटर
(C) सुपर कम्प्यूटर
(D) मेनफ्रेम कम्प्यूटर

सही उत्तर– (C) सुपर कम्प्यूटर


Leave a Comment