Computer Mcq In Hindi| कंप्यूटर Mcq

21. C.P.U. का विस्तृत रूप है
(A) कन्ट्रोल एण्ड प्राइमरी यूनिट
(B) सेन्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट
(C) कंप्यूटर एंड प्रोसेस यूनिट
(D) उपर्युक्त तीनों

सही उत्तर-(B) सेन्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट


22. कंप्यूटर प्रोसेसर में निम्न भाग सम्मिलित हैं.
(A) सीपीयू व प्रमुख मेमोरी
(B) हार्ड डिस्क व फ्लॉपी ड्राइव
(C) प्रमुख मेमोरी और स्टोरेज !
(D) कंट्रोल यूनिट व एएलयू (ALU)

सही उत्तर-(D) कंट्रोल यूनिट व एएलयू (ALU)


23. माइक्रोप्रोसेसर जो कंप्यूटर का मस्तिष्क होता है, उसे……..भी कहा जाता है। _
(A) माइक्रोचिप
(B) मॅक्रोचिपा
(C) मॅक्रोप्रोसेसर
(D) कॅलक्युलेटर

सही उत्तर-(A) माइक्रोचिप


24. प्रमुख मेमोरी ……….के समन्वय से कार्य करती है।
(A) विशेष कार्य कार्ड
(B) आरएएम (RAM)
(C) सीपीयू (CPU)
(D) इनटेल’

सही उत्तर-(C) सीपीयू (CPU)


Computer Basic mcq

25. किसने पंच कार्ड का आरंभ किया ?
(A) पावरस
(B) जैक्वार्ड
(C) पास्कल
(D) इनमें से कोई नहीं

सही उत्तर– (D) इनमें से कोई नहीं


26. चार्ल्स बैवेज के प्रथम मैकेनिकल कम्प्यूटर को किस नाम से जाना जाता है ?
(A) पॉमटॉप
(B) प्रोसेसर
(C) कैलकुलेटर
(D) इनमें से कोई नहीं

सही उत्तर– (D) इनमें से कोई नहीं


27. कार्य पद्धति के आधार पर कम्प्यूटर के प्रकार हैं ?
(A) डिजीटल
(B) एनालॉग
(C) गाइक्रो
(D) A तथा B दोनों

सही उत्तर– (D) A तथा B दोनों


28. आकार के आधार पर कम्प्यूटर के कौन से प्रकार नहीं हैं ?
(A) माइक्रो कम्प्यूटर
(B) मेन फ्रेम कम्प्यूटर
(C) मिनी कम्प्यूटर
(D) ऑप्टिकल कम्प्यूटर

सही उत्तर– (D) ऑप्टिकल कम्प्यूटर


29. सुपर कम्प्यूटर
(A) मेनफ्रेम कम्प्यूटरों से आकार और प्रोसेसिंग क्षमता में छोटे है
(B) अधिकांश घरों में आम है
(C) में हजारों माइक्रोप्रोसेसर होते हैं।
(D) उनकी कम्प्यूटिंग क्षमता की कमी के कारण शोधकर्त्ताओं द्वारा विरले ही प्रयोग किये जाते हैं।

See also  MS Word Questions And Answers in Hindi

सही उत्तर– (C) में हजारों माइक्रोप्रोसेसर होते हैं।


30. निम्न में सबसे तेज कौन-सा है ?
(A) CD-ROM
(B) RAM
(C) registers
(D) CACHES

सही उत्तर– ((D) CACHES


31. किसने पहला इलेक्ट्रॉनिक कम्प्यूटर – ENIAC को बनाया था ?
(A) वेन न्युमेन
(B) जोसेफ जेकार्ड
(C) प्रेस्पर एकर्ट & जॉन मोशले
(D) डेनिस रिछि

सही उत्तर– (C) प्रेस्पर एकर्ट & जॉन मोशले


32. इनमें से कौन – सी कम्प्यूटर की पहली पीढ़ी है ?
(A) ENIAC
(B) IBM-1401
(C) ASCII
(D) इनमें से कोई नहीं

सही उत्तर– (A) ENIAC


33. अंकीय संगणक (कंप्यूटर ) द्वारा डेटा तथा प्रोग्राम को सांकेतिक शब्दों में बदलने के लिए किस प्रणाली का उपयोग होता है ?
(A) दशमलव
(B) बाइनरी या द्विगुण
(C) षोडश आधारी
(D) अष्टाधारी

सही उत्तर– (B) बाइनरी या द्विगुण


34. विश्व के प्रथम सुपर कंप्यूटर का क्या नाम है ?
(A) सी.डी.सी.6600
(B) यूजनेट
(C) सी.ओ.एम.ओ.डी.ओ.आर.वीक / 20
(D) पी.ए.आर.ए.एम.-10000

सही उत्तर– (A) नानकराम


35. सर्वाधिक शक्तिशाली कम्प्यूटर है ?
(A) सुपर कम्प्यूटर
(B) माइक्रो कम्प्यूटर
(C) सुपर कन्डक्टर
(D) उपर्युक्त तीनों

सही उत्तर– (A) सुपर कम्प्यूटर


36. डिजिटल कंप्यूटर किस सिद्धांत पर कार्य करता है ?
(A) गणना
(B) मापन
(C) विद्युत्
(D) लॉजिकल

सही उत्तर– (A) गणना


37. सुपर कम्प्यूटर अन्य कम्प्यूटरों से किस संदर्भ में भिन्न होते हैं ?
(A) बहुत अधिक कीमत
(B) वातानुकूलन की समस्या
(C) परिकलन क्षमता एवं वृहत स्मृति भंडार
(D) बहुआयामी उपयोग


38. आधुनिक डिजिटल कम्प्यूटर में किस पद्धति का उपयोग किया जाता है ?
(A) द्विआधारी अंक पद्धति
(B) दशमलव अंक पद्धति
(C) अनुरूप गणना पद्धति
(D) उपर्युक्त तीनों

सही उत्तर– (A) द्विआधारी अंक पद्धति


39. भारत में विकसित ‘परम’ सुपर कम्प्यूटर का विकास किस संस्था ने किया है ?
(A) C-DAC
(B) IIT, कानपुर
(C) BARC
(D) IIT, दिल्ली

सही उत्तर– (A) C-DAC


40. एकीकृत परिपथ (I.C.) के आविष्कार से किस पीढ़ी का जन्म हुआ ?
(A) प्रथम पीढ़ी
(B) द्वितीय पीढ़ी
(C) तृतीय पीढ़ी
(D) चतुर्थ पीढ़ी

सही उत्तर– (C) तृतीय पीढ़ी


2 thoughts on “Computer Mcq In Hindi| कंप्यूटर Mcq”

Leave a Comment