Rajasthan Ki Bhautik Visheshta राजस्थान की भौतिक विशेषता MCQ

61. घग्घर का दोआब मैदान जो राजस्थान के हनुमानगढ़ व श्रीगंगानगर जिलों में पाया जाता है, वह निम्नलिखित किन दो नदियों के निक्षेपण से बना है ?
(A) घग्घर और व्यास नदियों द्वारा
(B) जवाई और सुकड़ी नदियों द्वारा
(C) घग्घर और सतलज नदियों द्वारा
(D) बनास और बाणगंगा नदियों द्वारा

सही उत्तर– (A) घग्घर और व्यास नदियों द्वारा


62. अधोलिखित में से कौन-सी पहाड़ियां राजस्थान में विन्ध्यन पर्वत श्रेणियों का विस्तार है ?
(A) अलवर पर्वत
(B) मुकन्दरा पहाड़ियां
(C) गिरवा पर्वत
(D) डोरा पर्वत

सही उत्तर– (B) मुकन्दरा पहाड़ियां


63. राजस्थान का कौन सा भौगोलिक अंचल सबसे अधिक ऊँचा है ?
(A) अरावली पर्वत
(B) थार का मरुस्थल
(C) हाड़ौती का पठार
(D) पूर्वी मैदानी अंचल

सही उत्तर– (A) अरावली पर्वत


64. राजस्थान का कौन – सा भौगोलिक अंचल मालवा के पठार का विस्तार है ?
(A) हाड़ौती का पठार
(B) चंबल का मैदान
(C) लूनी का मैदान
(D) भोराट का पठार

सही उत्तर– (A) हाड़ौती का पठार


65. निम्नलिखित में से कौन-सी विशेषता थार के मरुस्थल से संबंधित नहीं है ?
(A) यहां शुष्क एवं अर्ध शुष्क जलवायु है
(B ) यहां रेतीली मिट्टी पायी जाती है
(C) यहां सदाबहार वन पाये जाते हैं
(D) यहां बालू के स्तूप पाये जाते हैं

सही उत्तर– (C) यहां सदाबहार वन पाये जाते हैं


66. अरावली पर्वत के संबंध में गलत कथन की पहचान कीजिए ?
(A) यह विश्व के प्राचीनतम पर्वतों में से एक है
(B) इसकी कुल लम्बाई 820 km है
(C) इसका अधिकांश विस्तार राजस्थान में है
(D) इसकी सबसे ऊँची चोटी गुरु शिखर है

See also  Rajasthan Ki Vanaspati Mcq राजस्थान की वनस्पति

सही उत्तर– (B) इसकी कुल लम्बाई 820 km है


66. चारों ओर से पहाड़ियों से घिरे हुए उदयपुर बेसिन को स्थानीय भाषा में किस नाम से जाना जाता है ?
(A) भाकर
(B) गिर्वा
(C) भोराट
(D) बांगड़

सही उत्तर– (B) गिर्वा


67. निम्नलिखित में से कौन-सा नदी बेसिन राजस्थान के पूर्वी मैदानी प्रदेश का भाग नहीं है ?
(A) बनास – बाणगंगा बेसिन
(B) चम्बल बेसिन
(C) मध्य माही बेसिन
(D) लूनी बेसिन

सही उत्तर– (D) लूनी बेसिन


68. राजस्थान के अरबुड़ा पर्वत के एक शिखर ‘गुरु शिखर’ का नामकरण किसके नाम पर किया गया ?
(A) चन्द्र देव
(B) ऋषि दुर्वासा
(C) दत्तात्रेय
(D) अनुसूया

सही उत्तर– (C) दत्तात्रेय


69. निम्नलिखित में से कौन-सा जिला राजस्थान में ‘मरु त्रिकोण’ का भाग नहीं है ?
(A) जोधपुर
(B) बीकानेर
(C) बाड़मेर
(D) जैसलमेर

सही उत्तर– (C) बाड़मेर


Leave a Comment