Rajasthan Ki Bhautik Visheshta राजस्थान की भौतिक विशेषता MCQ

31. राजस्थान में अरावली पर्वत श्रृंखला का विस्तार है ?
(A) पश्चिम से पूर्व तक
(B) दक्षिण-पश्चिम से उत्तर-पूर्व तक
(C) दक्षिण – पूर्व से उत्तर-पश्चिम तक
(D) उत्तर से दक्षिण तक

सही उत्तर– (B) दक्षिण-पश्चिम से उत्तर-पूर्व तक


32. अरावली पर्वत शृंखला राजस्थान राज्य में उत्तर-पूर्व से दक्षिण-पश्चिम तक फैली हुई है । अरावली पर्वत की कुल लम्बाई है ?
(A) 692 किमी
(B) 651 किमी
(C) 822 किमी
(D) 782 fA+ft

सही उत्तर– (A) 692 किमी


33. पूर्वी राजस्थान और हरियाणा राज्य में अरावली के किस दर्रे द्वारा मरुस्थल का विस्तार हो रहा है ?
(A) सांभर गैप
(B) जालौर गैप
(C) पिण्डवाड़ा गैप
(D) पीसांगन गैप

सही उत्तर– (A) सांभर गैप


34. अरावली पर्वतमाला द.प.में राजस्थान के किस जिले से प्रारंभ होकर उ-पू जाती है ?
(A) उदयपुर
(B) जालौर
(C) प्रतापगढ़
(D) सिरोही

सही उत्तर– (D) सिरोही


35. अरावली पर्वत श्रृंखला की दूसरी सबसे ऊँची चोटी कौन-सी है ?
(A) कुम्भलगढ़
(B) नाग पहाड़
(C) सेर
(D) अचलगढ़

सही उत्तर– (C) सेर


36. निम्नलिखित में से कौन-सा समूह राजस्थान की पर्वत चोटियों का उनकी ऊँचाई के अनुसार सही अवरोही क्रम है ?
(A) जरगा, देलवाड़ा, तारागढ़, सज्जनगढ़
(B) जरगा, सेर, सज्जनगढ़, तारागढ़
(C) सेर, जरगा, सज्जनगढ़, तारागढ़
(D) देलवाड़ा, सज्जनगढ़, जरगा, तारागाढ़

सही उत्तर– (C) सेर, जरगा, सज्जनगढ़, तारागढ़


37. राजस्थान के किस जिले में अरावली पर्वत का सबसे ऊँचा शिखर है ?
(A) सिरोही
(B) उदयपुर
(C) बीकानेर
(D) अलवर


38. विश्व की प्राचीनतम वलित पर्वतमाला निम्नलिखित में से कौन-सी है ?
(A) नीलगिरि
(B) अरावली
(C) हिमालय
(D) ऐल्प्स

सही उत्तर– (A) नीलगिरि


39. राजस्थान के किस क्षेत्र में विन्ध्य पठार का विस्तार है ?
(A) उत्तर-पूर्व
(B) दक्षिण-पूर्व
(C) दक्षिण
(D) दक्षिण-पश्चिम

सही उत्तर– (B) दक्षिण-पूर्व


40. राजस्थान का लगभग कितने प्रतिशत भू-भाग मरुस्थलों से घिरा हुआ है ?
(A) 41%
(B) 21%
(C) 61%
(D) 81%

सही उत्तर– (C) 61%


41. पश्चिमी मरुस्थल राजस्थान के लगभग जितने क्षेत्र को घेरे है, वह है ?
(A) 60% से अधिक
(B) 30% से कम
(C) 40%
(D) 50%

सही उत्तर– (A) 60% से अधिक


42. ‘छप्पन बेसिन’ जिस जिले में है, वह है ?
(A) अलवर
(B) बाँसवाड़ा
(C) पाली
(D) टोंक

सही उत्तर– (B) बाँसवाड़ा


43. राजस्थान का सबसे ऊंचा पर्वत शिखर ‘गुरु शिखर’ है, जिसकी ऊंचाई है ?
(A) 1365 मी
(B) 1380 मी
(C) 1567 मी
(D) 1722 मी

सही उत्तर– (D) 1722 मी


44. सिरोही क्षेत्र की पहाड़ियों को स्थानीय भाषा में क्या कहा जाता है ?
(A) गिरवा
(B) भोराट
(C) भाकर
(D) संगालिया

सही उत्तर– (C) भाकर


45. राजस्थान में कौन – सा भू-क्षेत्र ‘बीहड़ स्थलाकृति’ के लिए सम्पूर्ण भारत में जाना जाता है ?
(A) माही बेसिन
(B) बनास बेसिन
(C) साबरमती बेसिन
(D) चम्बल बेसिन

सही उत्तर– (D) चम्बल बेसिन


Leave a Comment