111. शालदू दा पार नामक पर्वत शिखर हिमाचल प्रदेश के किस जिले में स्थित है?
(A) लाहौल-स्पीति
(B) किन्नौर
(C) कांगड़ा
(D) मनाली
सही उत्तर – (A) लाहौल-स्पीति
112. लाहौल-स्पीति जिले में स्थित ‘मुरांगला’ नामक पर्वत शिखर समुद्रतल से कितनी ऊंचाई पर स्थित है ?
(A) 15.180 फीट
(B) 18,690 फीट
(C) 16,950 फीट
(D) 19,791 फीट
सही उत्तर – (A) 15.180 फीट
113. सोलांग नामक पर्वत शिखर हिमाचल के किस जिले में स्थित है ?
(A) लाहौल
(B) स्पीति
(C) कुल्लू
(D) कांगड़ा
सही उत्तर – (C) कुल्लू
114. निम्नलिखित में से कौन-सा पर्वत शिखर कुल्लू जिले में स्थित है ?
(A) डिबीवोकरी
(B) इन्द्रकिला
(C) दियोटिब्बा
(D) उपरोक्त सभी
सही उत्तर – (D) उपरोक्त सभी
115. प्रदेश में लगभग कितने मीटर की ऊंचाई तक वर्षा ऊंचाई के साथ-साथ बढ़ती है ?
(A) 1000 मीटर
(B) 1,500 मीटर
(C) 2000 मीटर
(D) 3000 मीटर
सही उत्तर – (B) 1,500 मीटर
116. निम्नवर्ती हिमालय या मध्य क्षेत्र में स्थित धौलाधार पर्वतश्रेणी की औसत ऊँचाई लगभग कितनी है ?
(A) 2.440 मीटर
(B) 3,300 मीटर
(C) 4.200 मीटर
(D) 4,550 मीटर
सही उत्तर – (D) 4,550 मीटर
117. निम्नवर्ती हिमालय या मध्य क्षेत्र में कितने से.मी.वार्षिक वर्षा होती है ?
(A) 75 से.मी.से 100 से.मी.तक
(B) 110 से.मी.से 200 से.मी तक
(C) 150 से.मी.से 200 से.मी.तक
(D) 200 से.मी.से 225 से.मी.तक
सही उत्तर – (A) 75 से.मी.से 100 से.मी.तक
118. ऊपरी हिमालय पर्वतश्रेणी कितनी ऊंचाई पर स्थित है ?
(A) 4,000 मीटर से 5,000 मीटर
(B) 5,000 मीटर से 6,000 मीटर
(C) 6,000 मीटर से 7,000 मीटर
(D) 7,000 मीटर से 8,000 मीटर
सही उत्तर – (B) 5,000 मीटर से 6,000 मीटर
119. ऊपरी हिमालय क्षेत्र में स्थित पिन पार्वती दरें की ऊँचाई कितनी है ?
(A) 3,250 मीटर
(B) 3,600 मीटर
(C) 4.802 मीटर
(D) 5,250 मीटर
सही उत्तर – (C) 4.802 मीटर
120. कुल्लू जिले में स्थित ‘उमाशिला’ नामक पर्वत शिखर की ऊंचाई समुद्रतल से कितनी है?
(A) 17,925 फीट
(B) 19,200 फीट
(C) 15,882 फीट
(D) 18,003 फीट
सही उत्तर – (C) 15,882 फीट
121. प्रदेश के शुष्क पहाड़ी मिट्टी क्षेत्र में निम्नलिखित में से कौन-सा स्थान नहीं आता है ?
(A) शिमला
(B) लाहौल-स्पीति
(C) किन्नौर
(D) पांगा
सही उत्तर – (A) शिमला