Hp Gk Questions In Hindi – हिमाचल प्रदेश सामान्य ज्ञान 

91. हिमाचल प्रदेश की सबसे बड़ी प्राकृतिक झील कौन-सी है?
(A) पाराशर
(B) कमरुनाग
(C) नाको
(D) रेणुका झील

सही उत्तर – (D) रेणुका झील


92. लाहौल-स्पीति में स्थित ‘ढेकरछोह’ नामक झील समुद्र तल से कितनी ऊंचाई पर स्थित है?
(A) 1,200 मीटर
(B) 2,500 मीटर
(C) 3,500 मीटर
(D) 3,800 मीटर

सही उत्तर – (C) 3,500 मीटर


93. प्रदेश के बाह्य हिमालय या शिवालिक श्रेणी के अंतर्गत आने वाली निचली पहाड़ियां समुद्रतल से कितनी ऊँचाई पर स्थित हैं ?
(A) 500 मीटर
(B) 600 मीटर
(C) 700 मीटर
(D) 800 मीटर

सही उत्तर – (B) 600 मीटर


94. प्रदेश के बाह्य हिमालय या शिवालिक पर्वतीय क्षेत्र में औसत वार्षिक वर्षा कितने मिलीमीटर दर्ज की जाती है ?
(A) 1500 मिलीमीटर से 2000 मिलीमीटर
(B) 1800 मिलीमीटर से 1000 मिलीमीटर
(C) 2000 मिलीमीटर से 3000 मिलीमीटर
(D) 3000 मिलीमीटर से 4000 मिलीमीटर

सही उत्तर – (A) 1500 मिलीमीटर से 2000 मिलीमीटर


95. जस्कर पर्वत श्रेणी किन्नौर व स्पीति को निम्नलिखित में से किस भाग से अलग करती है?
(A) तिब्बत
(B) म्यांमार
(C) चीन
(D) कश्मीर

सही उत्तर – (A) तिब्बत


96. प्रदेश के जस्कर क्षेत्र में स्थित ‘शिल्ला’ नामक चोटी की ऊँचाई कितनी है ?
(A) 6,021 मीटर
(B) 7,026 मीटर
(C) 8,030 मीटर
(D) 9,029 मीटर

सही उत्तर – (B) 7,026 मीटर


97.प्रदेश के जस्कर क्षेत्र में स्थित ‘रीवो फर्म्युल’ चोटी की ऊँचाई कितनी है ?
(A) 4,200 मीटर
(B) 4,600 मीटर
(C) 5,700 मीटर
(D) 6,500 मीटर


98. हिमाचल प्रदेश की स्थानीय भाषा में हिमनद को क्या कहते हैं ?
(A) शिगड़ी
(B) चिकती
(C) शिपका
(D) शापी

सही उत्तर – (A) शिगड़ी


99. किन्नर कैलाश नामक पर्वतीय शिखर हिमाचल प्रदेश के किस जिले में स्थित है?
(A) किन्नौर
(D) लाहौल
(C) कुल्लू
(D) चम्बा

सही उत्तर – (A) किन्नौर


100. पाँटा घाटी में सिचाई के लिए ‘गिरि’ के अतिरिक्त अन्य किस नदी से पानी लिया जाता है?
(A) बाटा
(B) यमुना
(C) गोदावरी
(D) चिनाब

सही उत्तर – (A) बाटा


101. निम्नलिखित में से कौन-सी घाटी हिमाचल के मंडी जिले में स्थित है ?
(A) कांगड़ा घाटी
(B) बहल घाटी
(C) चम्बा घाटी
(D) कुल्लू घाटी

सही उत्तर – (B) बहल घाटी


102. हिमाचल प्रदेश में स्थित ‘लाहौल-स्पीति’ घाटी में से स्पीति क्षेत्र की औसत ऊंचाई कितनी है ?
(A) 1,000 मीटर
(B) 2,000 मीटर
(C) 3,000 मीटर
(D) 4,000 मीटर

सही उत्तर – (B) 2,000 मीटर


103. मंडी जिले में स्थित बहल घाटी की औसत ऊंचाई कितनी है ?
(A) 800 मीटर
(B) 900 मीटर
(C) 1000 मीटर
(D) 1200 मीटर

सही उत्तर – (A) 800 मीटर


104. हिमाचल की लाहौल-स्पीति घाटी का लाहौल क्षेत्र चन्द्रभागा (चिनाब) के किस ओर स्थित है ?
(A) पूर्व में
(B) पश्चिम में
(C) उत्तर में
(D) दक्षिण में

सही उत्तर – (C) उत्तर में


105. निम्नलिखित में से कौन-सा पर्वतीय शिखर जिला किन्नौर में स्थित नहीं है?
(D) लियोपारजिल
(A) शिला
(B) शिरकी
(C) श्रृंगला

See also  Gk For Class 2 In Hindi

सही उत्तर – (C) श्रृंगला


106. किन्नौर जिले में स्थित ‘किन्नर कैलाश’ नामक पर्वतीय शिखर की ऊंचाई समुद्रतल से कितनी है?
(A) 19.824 फीट
(B) 19,500 फीट
(C) 18,600 फीट
(D) 18.210 फीट

सही उत्तर – (B) 19,500 फीट


107. निम्नलिखित में से कौन-सा पर्वतीय शिखर लाहौल-स्पीति जिले में स्थित है?
(A) मनी रेंग
(B) मुल किला
(C) लछालंगला
(D) उपरोक्त सभी

सही उत्तर – (A) मनी रेंग


108. लाहौल-स्पीति में स्थित ‘गेफांग’ नामक पर्वतीय शिखर की ऊंचाई समुद्रतल से कितनी है?
(A) 19,824 फीट
(B) 19,200 फीट
(C) 20.373 फीट
(D) 21,075 फीट

सही उत्तर – (B) 19,200 फीट


109. ‘शिंगरिला’ नामक पर्वत शिखर हिमाचल प्रदेश के किस जिले में स्थित है ?
(A) किन्नौर
(B) कुल्लू
(C) लाहौल-स्पीति
(D) कांगड़ा

सही उत्तर – (C) लाहौल-स्पीति


110. निम्नलिखित में से कौन-सा पर्वत शिखर लाहौल स्पीति जिले में स्थित है ?
(A) श्रृंगला
(B) पतालसू
(C) हरगारण
(D) मुकरबह

सही उत्तर – (B) पतालसू


Leave a Comment