71. हिमाचल प्रदेश की निम्नलिखित में से कौन-सी झील सात झीलों का समूह है?
(A) लामा झील
(B) खजियार झील
(C) डल झील
(D) मनी महेश
सही उत्तर – (A) लामा झील
72. हिमाचल प्रदेश में सबसे अधिक ऊंचाई पर स्थित झील कौन-सी है?
(A) महाकाली
(B) डल झील
(C) मनी महेश झील
(D) चन्द्रताल झील
सही उत्तर – (C) मनी महेश झील
73. सरकुंड या दर्शइर झील जो कि कुल्लू जिले में है, उसकी समुद्र तल से ऊंचाई कितनी है ?
(A) 500 मीटर
(B) 1000 मीटर
(C) 12,100 मीटर
(D) 14,500 मीटर
सही उत्तर – (D) 14,500 मीटर
74. सूरजताल व चन्द्रताल नामक झीलें प्रदेश के किस जिले में स्थित हैं?
(A) लाहौल स्पीति
(B) कुल्लू
(C) चम्बा
(D) मंडी
सही उत्तर – (A) लाहौल स्पीति
75. निम्नलिखित में से कौन-सी झील मंडी जिले में स्थित है ?
(A) चन्द्रताल
(B) कमरुनाग
(C) लामा
(D) रेणुका
सही उत्तर – (B) कमरुनाग
76. निम्नलिखित में से कौन-सी झील चम्बा जिले में स्थित नहीं है?
(A) मणिमहेश
(B) कमरवाह
(C) महाकाली
(D) लामा
सही उत्तर – (B) कमरवाह
77. यूनामत्सो नामक झील शिमला जिले में किस स्थान पर स्थित है?
(A) जुब्बल
(B) ठियोग
(C) रोहडू
(D) चौपाल
सही उत्तर – (C) रोहडू
78. हिमालय प्रदेश का राजकीय पुष्प क्या है ?
(A) गुलाबी बुरांश
(B) सफेद गुलाब
(C) सूर्यमुखी
(D) पलाश
सही उत्तर – (A) गुलाबी बुरांश
79. हिमालय प्रदेश प्रदेश में कुल कितने राष्ट्रीय उद्यान हैं ?
(A) 1
(B) 5
(C) 3
(D) 4
सही उत्तर – (B) 5
80. हिमालय प्रदेश में कुल कितने वन्यजीव अभ्यारण्य है ?
(A) 30
(B) 31
(C) 32
(D) 33
सही उत्तर – (C) 32
81. हिमालयन नेशनल पार्क किस जिले में है ?
(A) सिरमौर
(B) कुल्लू
(C) ऊना
(D) चंबा
सही उत्तर – (B) कुल्लू
82. मालय प्रदेश का राज्य वृक्ष है ?
(A) आम
(B) देवदार
(C) सेब
(D) चील
सही उत्तर – (B) देवदार
83. हिमाचल प्रदेश का कौन-सा जिला रुमाल कला के लिए प्रसिद्ध है ?
(A) किन्नौर
(B) चंबा
(C) हमीरपुर
(D) कुल्लू
सही उत्तर – (B) चंबा
84. झांकी किस जिले का लोकनृत्य है ?
(A) मण्डी
(B) कुल्लू
(C) कांगड़ा
(D) चम्बा
सही उत्तर – (D) चम्बा
85. हिमाचल प्रदेश की ऊँचाई समुद्र तल से कितनी है ?
(A) 300 मीटर से लेकर 4,300 मीटर
(B) 350 मीटर से लेकर 7,026 मीटर
(C) 460 मीटर से लेकर 5,200 मीटर
(D) 580 मीटर से लेकर 7,200 मीटर
सही उत्तर – (B) 350 मीटर से लेकर 7,026 मीटर
86. हिमाचल प्रदेश भारत की उत्तर-पश्चिमी सीमा पर कितने उत्तरी अक्षांश पर स्थित है ?
(A) 30° 22′ और 30° 12′ उत्तरी अक्षांश
(B) 30° 12′ और 30° 15′ उत्तरी अक्षांश
(C) 40° 17′ और 40° 25′ उत्तरी अक्षांश
(D) 40° 22′ और 40° 20′ उत्तरी अक्षांश
सही उत्तर – (A) 30° 22′ और 30° 12′ उत्तरी अक्षांश
87. प्रदेश के बाह्य हिमालय या शिवालिक श्रेणी के अंतर्गत निम्नलिखित में से कौन-सी पहाड़ियां आती हैं ?
(A) ऊँची पहाड़ियां
(B) जस्कर की पहाड़ियाँ
(C) निचली पहाड़ियां
(D) कोई नहीं
सही उत्तर – (C) निचली पहाड़ियां
88. निम्नलिखित में से कौन-सा हिमनद हिमाचल प्रदेश में स्थित है?
(A) पार्वती हिमनद (कुल्लू)
(C) मियार हिमानद (लाहौल)
(B) लाहौल का बड़ा शिगड़ी हिमनद
(D) उपरोक्त सभी
सही उत्तर – (D) उपरोक्त सभी
89. निम्नलिखित में से कौन-सा गर्म पानी का झरना कुल्लू जिले में नहीं है ?
(A) खिरगंगा
(B) मणिकर्ण
(C) ज्योरी
(D) वशिष्ठ
सही उत्तर – (C) ज्योरी
90. “रिवालसर झील” जो कि तैरने वाले टापू के स्थित है? लिए प्रसिद्ध है प्रदेश के com किस जिले में
(A) कांगड़ा
(B) मंडी
(C) चम्बा
(D) बिलासपुर
सही उत्तर – (B) मंडी