Hp Gk Questions In Hindi – हिमाचल प्रदेश सामान्य ज्ञान 

51. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी हिमाचल प्रदेश से संबंधित है ?
(A) रावी
(B) सतलुज
(C) चिनाब
(D) उपरोक्त सभी

सही उत्तर – (D) उपरोक्त सभी


52. हिमाचल प्रदेश से संबंधित ‘रावी नदी’ का अन्य नाम निम्नलिखित में से कौन-सा है ?
(A) इरावती
(B) सतवामी
(C) चिरूथा
(D) बंचली

सही उत्तर – (A) इरावती


53. हिमाचल प्रदेश में रावी नदी की लम्बाई कुल कितनी है?
(A) 100 कि.मी.
(B) 125 कि.मी.
(C) 158 कि.मी.
(D) 182 कि.मी.

सही उत्तर – (C) 158 कि.मी.


54. हिमाचल प्रदेश में बहने वाली कौन सी नदी ‘रावी नदी’ की सहायक नदी है ?
(A) खड्डे चिड़चंद
(B) छतराड़ी
(C) बोढिल
(D) उपरोक्त सभी

सही उत्तर – (D) उपरोक्त सभी


55. हिमाचल प्रदेश में बहने वाली सतलुज नदी का वैदिक नाम क्या है ?
(A) चन्द्रभागा
(B) शताक्षी
(C) सतुद्री
(D) छिताद्री

सही उत्तर – (C) सतुद्री


56. हिमाचल प्रदेश के किस मिट्टी क्षेत्र में कार्बन व नाइट्रोजन 10:1 के के अनुपात में पाया जाता है ?
(A) निम्न पहाड़ी मिट्टी क्षेत्र
(C) उच्च पहाड़ी मिट्टी क्षेत्र
(B) मध्य पहाड़ी मिट्टी क्षेत्र
(D) शुष्क पहाड़ी मिट्टी क्षेत्र

सही उत्तर – (A) निम्न पहाड़ी मिट्टी क्षेत्र


57. हिमाचल प्रदेश में स्थित कुल्लू घाटी की लम्बाई व चौड़ाई कितनी है ?
(A) लम्बाई 75 कि.मी.व चौड़ाई 25 कि.मी.
(B) लम्बाई 80 कि.मी.व चौड़ाई 30 कि.मी.
(C) लम्बाई 100 कि.मी.व चौड़ाई 45 कि.मी.
(D) लम्बाई 105 कि.मी.व चौड़ाई 50 कि.मी.


58. हिमाचल की कुल्लू घाटी को अन्य किस नाम से जाना जाता है ?
(A) रामघाटी
(B) देवघाटी
(C) चेताघाटी
(D) शिव घाटी

सही उत्तर – (B) देवघाटी


59. निम्नलिखित में से कौन-सा नगर हिमाचल की कुल्लू घाटी के अंतर्गत आता है?
(A) मनाली
(B) नागर
(C) बंजार
(D) उपरोक्त सभी

सही उत्तर – (D) उपरोक्त सभी


60. रोरिक कला संग्रहालय हिमाचल की किस घाटी में है?
(A) कुल्लु घाटी
(B) कांगड़ा घाटी
(C) पौंटा घाटी

सही उत्तर – (A) कुल्लु घाटी


61. चम्बा जिले में स्थित ‘नरसिंह टिब्बा’ नामक पर्वत शिखर की ऊंचाई समुद्रतल से कितनी है ?
(A) 9,810 फीट
(B) 14.820 फीट
(C) 11,190 फीट
(D) 13,410 फीट

सही उत्तर – (C) 11,190 फीट


62. प्रदेश के ‘निम्न पहाड़ी मिट्टी क्षेत्र’ में निम्नलिखित में से किस चीज की पैदावार होती है ?
(A) धान
(B) गन्ना
(C) मक्की
(D) इनमें से सभी

सही उत्तर – (D) इनमें से सभी


63. प्रदेश के ‘उच्च पहाड़ी मिट्टी’ वाले क्षेत्र में समुद्रतल से कितनी ऊंचाई वाले भाग आते हैं?
(A) 1000 से 1100 मीटर
(B) 1500 से 2100 मीटर
(C) 1000 से 1500 मीटर
(D) 2000 से 3000 मीटर

सही उत्तर – (B) 1500 से 2100 मीटर


64. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी ‘शिमला’ जिले से संबंधित नहीं है ?
(A) सतलुज नदी
(B) व्यास नदी
(C) पब्बर नदी
(D) गिरी नदी

सही उत्तर – (B) व्यास नदी


65. ‘व्यास नदी’ निम्नलिखित में से किस जिले से संबंधित नहीं है?
(A) कुल्लू
(B) मंडी
(C) ऊना

See also  100 Quiz Questions With Answers

सही उत्तर – (C) ऊना


66. ‘सैंज’, ‘तीर्थन’, ‘मलाण’, ‘नालान’ आदि खड्डे प्रदेश के किस जिले में हैं?
(A) कुल्लू
(B) हमीरपुर
(C) कांगड़ा
(D) चम्बा

सही उत्तर – (A) कुल्लू


67. ‘मान’, ‘कुणाह’ आदि प्रसिद्ध खड्डे हिमाचल के किस जिले में हैं?
(A) किन्नौर
(B) सोलन
(C) बिलासपुर
(D) हमीरपुर

सही उत्तर – (D) हमीरपुर


68. प्रदेश के ‘कांगड़ा’ (धर्मशाला से 11 कि.मी.) क्षेत्र में स्थित ‘डल’ झील की ऊंचाई क्या है ?
(A) 1,500 फीट
(B) 2,800 फीट
(C) 2,500 फी
(D) 3,110 फीट

सही उत्तर – (C) 2,500 फीट


69. ‘नाको’ नामक झील हिमाचल प्रदेश के किस क्षेत्र में स्थित है ?
(A) किन्नौर
(B) चम्बा
(C) शिमला
(D) मंडी

सही उत्तर – (A) किन्नौर


70. बिलासपुर जिले में स्थित गोविन्द सागर झील, जो कि प्रदेश की सबसे बड़ी कृत्रिम झील है, उसका क्षेत्रफल कितना है?
(A) 50 वर्ग मील
(B) 66 वर्ग मील
(C) 88 वर्ग मील
(D) 95 वर्ग मील

सही उत्तर – (B) 66 वर्ग मील


Read More Gk Click here

Leave a Comment