Hp Gk Questions In Hindi – हिमाचल प्रदेश सामान्य ज्ञान 

30. कुल्लू व कांगड़ा जिले में स्थित ‘हनुमान टिब्बा’ नामक पर्वत शिखर समुद्रतल से कितनी ऊंचाई पर स्थित है ?
(A) 17,580 फीट
(B) 19,200 फीट
(C) 15,546 फीट
(D) 10,620 फीट

सही उत्तर – (A) 17,580 फीट


31. निम्नलिखित में से कौन-सा पर्वत शिखर कुल्लू व कांगड़ा जिलों के अंतर्गत स्थित है ?
(A) इन्द्र किला
(B) घोरा तनतनु
(C) तमसार
(D) शिकरबह

सही उत्तर – (B) घोरा तनतनु


32. निम्नलिखित में से कौन-सा दर्रा ‘कांगड़ा व भरमौर’ जिलों के अंतर्गत स्थित है ?
(A) निकोड़ा
(B) दुल्ली
(C) जालोरी
(D) पादरी

सही उत्तर – (A) निकोड़ा


33. हिमाचल प्रदेश का निम्नलिखित में से कौन-सा नगर कांगड़ा घाटी के अंतर्गत नहीं आता है ?
(A) धर्मशाला
(B) भरमौर
(C) नूरपुर
(D) बैजनाथ

सही उत्तर – (B) भरमौर


34. हिमाचल प्रदेश की कांगड़ा घाटी की एक महत्त्वपूर्ण विशेषता क्या है?
(A) चित्रकला
(B) जूट उत्पादन
(C) मूर्ति कला
(D) कोई नहीं

सही उत्तर – (A) चित्रकला


35. प्रदेश की चम्बा घाटी को अन्य किस नाम से जाना जाता है?
(A) सतलुज घाटी
(B) बैत घाटी
(C) रावी घाटी
(D) कैथी घाटी

सही उत्तर – (A) सतलुज घाटी


36. चम्बा घाटी क्षेत्र की समुद्रतल से न्यूनतम ऊंचाई 750 मीटर है। इसकी अधिकतम ऊँचाई कितनी है ?
(A) 4.057 मीटर
(B) 6,025 मीटर
(C) 6,200 मीटर
(D) 7,035 मीटर

सही उत्तर – (B) 6,025 मीटर


37. निम्नलिखित में से कौन-सा नगर हिमाचल की चम्बा घाटी के अंतर्गत नहीं आता है ?
(A) डलहौजी
(B) चुवाड़ी
(C) गगल
(D) खजियार

See also  100 Science Quiz Questions With Answers

सही उत्तर – (C) गगल


38. चम्बा जिले में स्थित नहीं है?
(A) कैलाश
(B) सोलांग
(C) तमसार
(D) बड़ा खंडा

सही उत्तर – (A) कैलाश


39. चम्बा जिले में स्थित ‘पीर पंजाल’ नामक पर्वत शिखर की समुद्र तल से ऊंचाई कितनी है?
(A) 17,916
(B) 16,731
(C) 11,190
(D) 14,640

सही उत्तर – (A) 17,916


40.’चो लांग’ नामक पर्वतीय शिखर हिमाचल के किस जिले में स्थित है?
(A) चम्बा
(B) कुल्लू
(C) कांगड़ा
(D) किन्नौर

सही उत्तर – (C) कांगड़ा


41. ‘हामता’ नामक जोत हिमाचल के किस जिले से संबंधित है ?
(A) कांगड़ा
(B) चम्बा, कुल्लू व स्पीति
(C) किन्नौर
(D) मंडी

सही उत्तर – (B) चम्बा, कुल्लू व स्पीति


42. कांगड़ा जिले में स्थित ‘गैरू’ नामक जोत की ऊँचाई समुद्रतल से कितनी है ?
(A) 13,980 फीट
(B) 13,620 फीट
(C) 12,810 फीट
(D) 15,000 फीट

सही उत्तर – (A) 13,980 फीट


43. ‘भीम धसूतडी’ नामक ‘जोत’ का संबंध हिमाचल प्रदेश के किस जिले से है?
(A) लाहौल-स्पीति
(B) मंडी
(C) कांगड़ा व चंबा
(D) कुल्लू

सही उत्तर – (C) कांगड़ा व चंबा


44. निम्नलिखित में से कौन-सी ‘जोत’ कांगड़ा व चम्बा जिलों में स्थित नहीं है?
(A) तोरी
(B) दुग्गी
(C) बालेणी
(D) जालसू

सही उत्तर – (B) दुग्गी


45. ‘लालुजी’ नामक ‘जोत’ हिमाचल प्रदेश के किस जिले में स्थित है ?
(A) लाहौल-स्पीति
(B) कुल्लू
(C) कांगड़ा
(D) कांगड़ा व चम्बा

सही उत्तर – (A) लाहौल-स्पीति


46. हिमाचल प्रदेश की पब्बार घाटी को अन्य किस नाम से जाना जाता है ?
(A) रोहडू घाटी
(B) बागी घाटी
(C) सेतू घाटी
(D) पब्बार घाटी

See also  Rajasthan Gk Pdf

सही उत्तर – (A) रोहडू घाटी


47. हिमाचल प्रदेश की पब्बार घाटी में बहने वाली प्रमुख खंड निम्नलिखित में से कौन-सी है?
(A) पेजोर खड
(B) आंध्रा खड
(C) शिकरी खड
(D) उपरोक्त सभी

सही उत्तर – (D) उपरोक्त सभी


49. हिमाचल प्रदेश की किस घाटी का निर्माण ‘शिप्की’ से लेकर ‘बिलासपुर’ तक सतलुज नदी द्वारा किया गया है ?
(A) सतलुज घाटी
(B) बहल घाटी
(C) सांगला घाटी
(D) चम्बा घाटी

सही उत्तर – (A) सतलुज घाटी


50. हिमाचल प्रदेश की निम्नलिखित में से किस घाटी में अल्पाइन प्रकार के वृक्ष पाये जाते हैं?
(A) बहल घाटी में
(B) स्पीति घाटी में
(C) सांगला घाटी में
(D) चम्बा घाटी में

सही उत्तर – (B) स्पीति घाटी में


Leave a Comment