History Question In Hindi

451. भास्काराचार्य की “लीलावती” का फारसी अनुवाद किया-
(1) अबुल फजल
(2) बंदायुनी
(3) फैजी
(4) अलबरूनी

सही उत्तर-(3) फैजी


452. अंसगत छांटिये-
(1) आदाब-ए-आलमगीरी मोहम्मद कासिम
(2) आलमगीरनामा – साकी मुस्ताद खां
(3) फुतुहात – ए – आलमगीरी – ईश्वरदास नागर
(4) मासिर – ए – आलमगीरी औरंगजेब

सही उत्तर-(3) फुतुहात – ए – आलमगीरी – ईश्वरदास नागर


453. तुजुक – ए – बाबरी से सम्बन्धित निम्न कथनों पर विचार करो एवं असत्य छांटिये-
(1) इसका प्रथम फारसी अनुवाद बंदायुनी ने किया ।
(2) इसका प्रथम अंग्रेजी अनुवाद ए.एस.बेवरिज ने किया ।
(3) यह मूलतः तुर्की भाषा में लिखी गयी है ।
(4) इसका प्रथम अनुवाद जैना खां एवं परिन्दा खां ने किया

सही उत्तर-(1) इसका प्रथम फारसी अनुवाद बंदायुनी ने किया ।


History Question In Hindi

454. ताज महल पर कुरान की आयातें लिखने वाला लेखक था-
(1) अब्द अल हक अमानत खान शिराजी
(2) उस्ताद अहमद लाहौरी
(3) मीर अब्दुल करीम
(4) उस्ताद अहमद अब्दुल्ला शिराजी

सही उत्तर-(1) अब्द अल हक अमानत खान शिराजी


455. ताज महल पर कुरान की आयातें लिखने वाला लेखक था-
(1) अब्द अल हक अमानत खान शिराजी
(2) उस्ताद अहमद लाहौरी
(3) मीर अब्दुल करीम
(4) उस्ताद अहमद अब्दुल्ला शिराजी

सही उत्तर-(1) अब्द अल हक अमानत खान शिराजी


456. बख्शू नामक संगीतकार ने निम्नलिखित में से किन रागों की रचना की थी-
(1) बहादुर टोड़ी
(2) नायकी कल्याण
(3) नायकी कान्हरा
(4) उपर्युक्त सभी

सही उत्तर-(4) उपर्युक्त सभी


History Question In Hindi

See also  Rajasthan Ki Jansankhya | राजस्थान की जनसंख्या MCQ

457. निम्नलिखित में से किस गजल गायक को जहांगीर ने ‘आनंद खां’ की उपाधि से सुभोधित किया था-
(1) बिलास खां
(2) शौकी
(3) मक्खू
(4) हमजान

सही उत्तर-(2) शौकी


Leave a Comment