History Question In Hindi

376. नानक जी पटेल तथा ठाकरी पटेल निम्न में से किस आंदोलन से संबंधित है ?
(1) बिजौलिया आंदोलन
(2) बेंगू आंदोलन
(3) निमूचणा काण्ड
(4) शेखावाटी आंदोलन

सही उत्तर-(1) बिजौलिया आंदोलन


378. बिजौलिया में भूमि बन्दोबस्त का श्रेय किसको जाता है ?
(1) मिस्टर ट्रेन्च
(2) ईडन
(3) रॉबर्ट हॉलेण्ड
(4) अमृतलाल

सही उत्तर-(3) रॉबर्ट हॉलेण्ड


(History Question In Hindi)

379. 1927 ई.में बिजौलिया आंदोलन की बागडोर किसके हाथ में थी ?
(1) विजय सिंह पथिक
(2) हरिभाऊ उपाध्याय
(3) माणिक्य लाल वर्मा
(4) जमना लाल बजाज

सही उत्तर-(3) माणिक्य लाल वर्मा


380. 1857 के विद्रोह में कोटा में क्रांतिकारियों का नेतृत्व किया था?
(1) ठाकुर खुशाल सिंह
(2) ठाकुर जोधसिंह
(3) जयदयाल और मेहराबखान
(4) सेनापति अनार सिंह

सही उत्तर-(3) जयदयाल और मेहराबखान


381. ट्रेन्च आयोग का सम्बन्ध निम्न में से किस आंदोलन से है ?
(1) बिजौलिया आंदोलन
(2) बेंगू आंदोलन
(3) बूंदी किसान आंदोलन
(4) शेखावाटी आंदोलन

सही उत्तर-(2) बेंगू आंदोलन


(History Question In Hindi)

382. निम्न में से कौन असंगत है ?
(1) रूपाजी – कृपा जी धाकड़ : बेंगू आंदोलन
(2) श्री मन्ना पटेल बिजौलिया आंदोलन :
(3) नानक जी भील बूंदी आंदोलन
(4) हनुमान सिंह : शेखावाटी आंदोलन

सही उत्तर-(4) हनुमान सिंह : शेखावाटी आंदोलन


383. ‘सुरजी भगत’ का सम्बन्ध था ? (History Question In Hindi)
(1) भीलों में धार्मिक एवं सामाजिक सुधारों से
(2) भीलों को अंग्रेजों से स्वतंत्रता प्राप्ति हेतु संगठित करने से
(3) भीलों को रियासत के विरूद्ध संगठित करने से
(4) भीलों को ठिकाने के करों एवं शोषण से मुक्त कराने से

सही उत्तर-(1) भीलों में धार्मिक एवं सामाजिक सुधारों से


384. बेंगू किसान आंदोलन के दौरान किसानों एवं ठिकानों के मध्य परसोली समझौता कब हुआ था?
(1) 2 फरवरी, 1922
(2) 15 फरवरी, 1922
(3) 12 फरवरी, 1922
(4) 11 फरवरी, 1922

सही उत्तर-(1) 2 फरवरी, 1922


385. राजस्थान सेवा संघ और ठाकुर अनूपसिंह के मध्य हुए समझौते को बोल्शेविक फैसले की संज्ञा दी गई ?
(1) बिजौलिया किसान आंदोलन
(2) बेंगू किसान आंदोलन
(3) नीमूचाणा किसान आंदोलन
(4) दूधवा खारा किसान आंदोलन

सही उत्तर-(2) बेंगू किसान आंदोलन


386. राजस्थान में 1857 के संग्राम के समय कुल कितनी सैनिक छावनियां थीं? (History Question In Hindi)
(1) 2
(2) 4
(3) 6
(4) 10

सही उत्तर-(3) 6


387. नीमच की छावनी में 1857 के संग्राम का प्रारंभ कब हुआ ?
(1) 4 फरवरी
(2) 3 जून
(3) 8 जुलाई
(4) 9 अक्टूबर

सही उत्तर-(2) 3 जून


388. राजस्थान की किस रियासत का शासन हैस्टिंग्स की आश्रित पार्थक्य की नीति का शिकार नवम्बर 1817 में हुआ ?
(1) करौली
(2) किशनगढ़
(3) धौलपुर
(4) भरतपुर

सही उत्तर-(1) करौली


389. सन् 1857 के स्वतंत्र आन्दोलनों की असफलता के निम्न कारणों में से कौनसा कारण उत्तरदायी नहीं था ?
(1) राजाओं ने अंग्रेजों के प्रति दासवृत्ति का परिचय दिखाया
(2) राजस्थान के नरेशों का रूख स्वतंत्रता आंदोलन विरोधी था
(3) स्वतंत्रता आंदोलनकारियों में एकता व सम्पर्क का अभाव था
(4) राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना

सही उत्तर-(4) राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना


390. ‘ऊपरमाल किसान पंचायत की स्थापना किसने की?
(1) विजय सिंह पथिक
(2) माणिक्यलाल वर्मा
(4) साधु सीताराम दास
(3) केसरी सिंह बारहठ

सही उत्तर-(1) विजय सिंह पथिक


391. ‘बेंगू किसान आंदोलन’ का प्रारंभ किस वर्ष हुआ ?
(1) 1916 ई.
(2) 1921 ई.
(3) 1925 ई.
(4) 1929 ई.

सही उत्तर-(2) 1921 ई.


(History Question In Hindi)

392. महात्मा गांधी ने राजस्थान के किस हत्याकाण्ड को जलियांवाला बाग से भी भयंकर बताया था ?
(1) बिजोलिया किसान हत्याकाण्ड
(2) रामगढ़ काण्ड
(3) नीमूचाणा हत्याकाण्ड
(4) डूंगरपुर हत्याकाण्ड

सही उत्तर-(3) नीमूचाणा हत्याकाण्ड


393. राजस्थान का वह स्वतंत्रता सेनानी जिसने भारतीय प्रशासनिक सेवा से त्यागपत्र देकर अजमेर को अपना कार्यक्षेत्र बनाया?
(1) जयनारायण व्यास
(2) अर्जुनलाल सेठी
(3) विजय सिंह पथिक
(4) हरिभाऊ उपाध्याय

सही उत्तर-(2) अर्जुनलाल सेठी


394. महान् क्रांतिकारी सचीन्द्र सान्याल के संपर्क में आने पर राजस्थान के किस युवक ने अपा सर्वस्व देश की आजादी के लिए समर्पित
कर दिया ?
(1) रामसिंह
(2) लालसिंह
(3) सुभागचन्द्र
(4) भूपसिंह

सही उत्तर-(4) भूपसिंह


395. राजस्थान के किस युवा क्रांतिकारी ने नई दिल्ली में लार्ड हार्डिंग्स पर बम फेंका था ?
(1) दामोदर दास राठी
(2) प्रतापसिंह बारहठ
(3) गोपाल सिंह खरवा
(4) सागरमल गोपा

सही उत्तर-(2) प्रतापसिंह बारहठ


(History Question In Hindi)

376. राजस्थान के तीन प्रसिद्ध क्रांतिकारियों- केसरीसिंह बारहठ, जोरावर सिंह बारहठ एवं प्रतापसिंह बारहठ का सम्बन्ध किस स्थान से है ?
(1) सीकर
(2) कोटा
(3) शाहपुरा (भीलवाड़ा)
(4) डूंगरपुर

सही उत्तर-(3) शाहपुरा (भीलवाड़ा)


377. ‘गांधीजी के पांचवें पुत्र’ नाम से विख्यात जमनालाल बजाज का जन्म कहां हुआ था?
(1) झुंझुनूं
(2) जयपुर
(3) नागौर
(4) सीकर

सही उत्तर-(4) सीकर


378. 1939 ई.में शेखावाटी क्षेत्र में ‘जकात आंदोलन’ का नेतृत्व किसने किया?
(1) पं.नरोत्तम लाल जोशी
(2) जमनालाल बजाज
(3) जयनारायण व्यास
(4) अर्जुन लाल सेठी

सही उत्तर-(1) पं.नरोत्तम लाल जोशी


379. राजस्थान सरकार द्वारा प्रकाशित पुस्तक ‘देश के दिवाने’ में कुल कितने स्वतंत्रता सेनानियों की कीर्ति कथाओं का वर्णन किया गया है?
(1) 21
(2) 31
(3) 41
(4) 51

सही उत्तर-(3) 41


380. ‘मेवाड़ के गांधी’ के नाम से किसे जाना जाता है?
(1) माणिक्यलाल वर्मा
(2) गोकुल भाई भट्ट
(3) जमनालाल बजाज
(4) भोगीलाल पण्ड्या

सही उत्तर-(1) माणिक्यलाल वर्मा


(History Question In Hindi)

381. राजस्थान में आजादी की अलख जगाने वाले मथुरा दास माथुर का सम्बन्ध राज्य के किस स्थान से रहा है?
(1) अजमेर
(2) जयपुर
(3) बीकानेर
(4) जोधपुर

सही उत्तर-(4) जोधपुर


382. राजस्थान के पहले निर्वाचित मुख्यमंत्री एवं स्वतंत्रता सेनानी श्री टीकाराम पालीवाल का सम्बन्ध किस नगर से है ?
(1) जयपुर
(2) अलवर
(3) बांसवाड़ा
(4) डूंगरपुर

सही उत्तर-(2) अलवर


383. मेवाड़ में एकी आंदोलन का श्रीगणेश चित्तौड़गढ़ जिले के किस स्थान से किया गया?
(1) सांवलियाजी
(2) मातृकुण्डिया
(3) रामगढ़
(4) छोटी सादड़ी

सही उत्तर-(2) मातृकुण्डिया


(History Question In Hindi)

384. स्वतंत्रता संग्राम के दौरान लोकप्रिय गीत ‘पंछीड़ा’ के लेखक कौन थे?
(1) माणिक्यलाल वर्मा
(2) भीखाभाई भील
(3) जयनारायण व्यास
(4) हरिभाऊ उपाध्याय

सही उत्तर-(1) माणिक्यलाल वर्मा


385. 1919 ई.में किसकी अध्यक्षता में ‘राजस्थान सेवा संघ’ की स्थापना की गई?
(1) विजयसिंह पथिक
(2) जयनारायण व्यास
(3) गोपालसिंह खरवा
(4) नानक भील

सही उत्तर-(1) विजयसिंह पथिक


386. राजस्थान में किस क्षेत्र में किसानों ने ‘सूअर विरोधी आंदोलन’ 1921 में चलाया था?
(1) जयपुर
(2) अलवर
(3) जोधपुर
(4) दौसा

सही उत्तर-(2) अलवर


(History Question In Hindi)

387. अंग्रेजी सरकार द्वारा दी गई ‘राय बहादुर’ की उपाधि लौटाने वाले स्वतंत्रता सेनानी थे?
(1) जयनारायण व्यास
(2) जमनालाल बजाज
(3) जुगल किशोर चतुर्वेदी
(4) केसरी सिंह बारहठ

सही उत्तर-(2) जमनालाल बजाज


388. सुभाष चन्द्र बोस किस वर्ष जोधपुर में आए ?
(1) 1938 ई.
(2) 1921 ई.
(3) 1923 ई.
(4) 1931 ई.

सही उत्तर-(1) 1938 ई.


(History Question In Hindi)

389. राजस्थान में सर्वप्रथम उत्तरदायी शासन की मांग करने वाले नेता थे?
(1) विजयसिंह पथिक
(2) जमनालाल बजाज
(3) गोकुल भाई भट्ट
(4) मोतीलाल तेजावत

सही उत्तर-(3) गोकुल भाई भट्ट


390. जैन मुनि मगन सागर के नेतृत्व में 1944 में समाज सुधार हेतु मीणा जाति का एक विशाल अधिवेशन कहां पर हुआ ?
(1) जयपुर
(2) नीमका थाना
(3) सवाई माधोपुर
(4) शाहपुरा

सही उत्तर-(2) नीमका थाना


391. किस हत्याकाण्ड को दूसरा ‘जलियांवाला बाग हत्याकाण्ड’ कहा गया है?
(1) नीमूचणा हत्याकाण्ड
(2) राण्डोली हत्याकाण्ड
(3) चित्तौड़गढ़ हत्याकाण्ड
(4) आशाखेड़ी हत्याकाण्ड

सही उत्तर-(1) नीमूचणा हत्याकाण्ड


(History Question In Hindi)

392. ‘राजसिंह चरित’ एवं ‘रूठीराणी’ के रचनाकार कौन हैं?
(1) विजयदान देथा
(2) शेख सादी
(3) केसरी सिंह बारहठ
(4) पृथ्वीराज राठौड़

सही उत्तर-(3) केसरी सिंह बारहठ


393. नागौर क्षेत्र के डीडवाना के निकट ‘डाबड़ा किसान गोलीकाण्ड’ किस वर्ष हुआ ?
(1) 1940 ई.
(2) 1947 ई.
(3) 1937 ई.
(4) 1927 ई.

सही उत्तर-(2) 1947 ई.


394. अर्जुन लाल सेठी की मृत्यु के अवसर पर किसने कहा ‘दधिची जैसा त्याग और दृढ़ता लेकर ही जन्मे थे और उसी दृढ़ता से उन्होंने मृत्यु को गले लगाया ।’
(1) जयनारायण व्यास
(2) पं.सुन्दरलाल
(3) जवयिसिंह पथिक
(4) हरिभाई किंकर

सही उत्तर-(2) पं.सुन्दरलाल


(History Question In Hindi)

395. स्वतंत्रता सेनानी माणिक्यलाल वर्मा की धर्मपत्नी व अग्रणी स्वतंत्रता सेनानी का नाम क्या है?
(1) जमनाबाई देवी
(2) जानकी देवी वर्मा
(3) नारायणी देवी वर्मा
(4) सीता देवी वर्मा

सही उत्तर-((2) जानकी देवी वर्मा


396. स्वामी दयानन्द सरस्वती ने राजस्थान के किस स्थान पर निवास करते हुए ‘सत्यार्थ प्रकाश’ नामक ग्रंथ की रचना की ?
(1) अजमेर
(2) उदयपुर
(3) नागौर
(4) झालावाड़

सही उत्तर-(2) उदयपुर


397. नरेन्द्र मण्डल की स्थापना किस वर्ष की गई ?
(1) 1921 ई.
(2) 1930 ई.
(3) 1937 ई.
(4) 1939 ई.

सही उत्तर-(1) 1921 ई.


(History Question In Hindi)

398. अजमेर में ‘एजेन्ट टू गवर्नर जनरल’ (ए.जी.जी.) के कार्यालय की स्थापना 1832 में किस गवर्नर जनरल के द्वारा की गई ?
(1) लॉर्ड विलियम बेंटिक
(2) लॉर्ड डलहौजी
(3) लॉर्ड हेस्टिंग्स
(4) लॉर्ड माउण्ट बेटन

सही उत्तर-(1) लॉर्ड विलियम बेंटिक


399. राजस्थन के प्रथम ए.जी.जी.कौन थे?
(1) मि.रेनफार्ड
(2) मि.लॉकेट
(3) मि.थॉमसन
(4) मि.मिम्पसन

सही उत्तर-(2) मि.लॉकेट


400. सन् 1945 पं.जवाहर नेहरू की अध्यक्षता में ‘अखिल भारतीय देशी राज्य लोक परिषद्’ का षष्ठ्म अधिवेशन राजस्थान के किस नगर में सम्पन्न हुआ?
(1) जयपुर
(2) कोटा
(3) झालावाड़
(4) उदयपुर

सही उत्तर-(4) उदयपुर


Leave a Comment