21. 2011 की जनगणना के अनुसार राजस्थान में जनसंख्या वृद्धि कर क्या है ?
(A) 17.0
(B) 18.7
(C) 21.3
(D) 19.2
सही उत्तर-(C) 21.3
22. राज्य में 0-6 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों की संख्या कुल जनसंख्या का कितना प्रतिशत है ?
(A) 16.4%
(B) 15.5%
(C) 17.5%
(D) 18.2%
सही उत्तर-(B) 15.5%
23. राजस्थान में जनसंख्या की दस वर्षीय वृद्धि दर किस दशक में सर्वाधिक थी ?
(A) 1971-81
(B) 1961-71
(C) 1981-91
(D) 1991-2001
सही उत्तर-(A) 1971-81
Rajasthan Ki Jansankhya
24. राज्य में 2001-2011 की अवधि में सारक्षता में कितने प्रतिशत बिन्दु की वृद्धि हुई है ?
(A) 11.2
(B) 15.6
(C) 6.2
(D) 5.7
सही उत्तर-(D) 5.7
25. राजस्थान के वह एकमात्र जिला, जहाँ 2011 में लिंगानुपात 850 से कम है
(B) श्रीगंगानगर
(C) जालौर
(A) चुरू
(D) धौलपुर
सही उत्तर-(D) धौलपुर
Rajasthan Ki Jansankhya
26. निम्न में से जनसंख्या के न्यूनतम घनत्व (2011) वाला जिला है—
(A) चुरू
(B) जोधपुर
(C) बाड़मेर
(D) बीकानेर
सही उत्तर-(D) बीकानेर
27. जनगणना (2011) के अंतिम आँकड़ों के अनुसार भारत की जनसंख्या में राजस्थान का प्रतिशत हिस्सा है
(A) 5.66%
(B) 5.20%
(C) 5.88%
(D) 8.07%
सही उत्तर-(A) 5.66%
Rajasthan Ki Jansankhya Mcq
28. राजस्थान के किस जिले में महिला साक्षरता दर सर्वाधिक है?
(A) कोटा
(B) जयपुर
(C) झुंझुनू
(D) उदयपुर
सही उत्तर– (A) कोटा
29. 2011 ई. की जनगणना के अनुसार राजस्थान में अनुसूचित जाति की कुल आबादी
कितनी है?
(A) 70,97,706
(B) 79,67,679
(C) 96,94,462
(D) 1,22,21,593
सही उत्तर– (C) 96,94,462
30 .राजस्थान का सर्वाधिक साक्षरता दर वाला जिला है
(A) बांसवाड़ा
(B) जालौर
(C) कोटा
(D) जैसलमेर
सही उत्तर– (C) कोटा
31 .राजस्थान की महिला साक्षरता दर कितनी है ?
(A) 40.7%
(B) 52.1%
(C) 55.7%
(D) 65.7%
सही उत्तर– (B) 52.1%
32. राजस्थान का कौन-सा जिला साक्षरों की दृष्टि से निम्नतम स्थान पर है?
(A) बाड़मेर
(B) जैसलमेर
(C) बांसवाड़ा
(D) जालौर
सही उत्तर– (D) जालौर
33. राजस्थान में सर्वाधिक लिंगानुपात वाले प्रथम दो जिले कौन-कौन से हैं ?
(A) डूंगरपुर, पाली
(B) डूंगरपुर, राजसमंद
(C) पाली, राजसमंद
(D) चित्तौड़गढ़, जालौर
सही उत्तर– (B) डूंगरपुर, राजसमंद
Rajasthan Ki Jansankhya
34. 2011 में राजस्थान में स्त्री-पुरुष अनुपात 2001 की तुलना में
(A) वही है
(B) कुछ मात्रा में बढ़ा है
(C) कुछ मात्रा में घटा है
(D) काफी मात्रा में बढ़ा है
सही उत्तर– (B) कुछ मात्रा में बढ़ा है
35. राजस्थान में पुरुष-महिला अनुपात राष्ट्रीय औसत की तुलना में
(A) कम है
(B) अधिक है
(C) बराबर है
(D) लगभग बराबर
सही उत्तर– (A) कम है
37. राजस्थान का न्यूनतम लिंगानुपात वाला जिला है
(A) जैसलमेर
(B) धौलपुर
(C) भरतपुर
(D) करौली
सही उत्तर– (B) धौलपुर
38. राजस्थान में पुरुष साक्षरता में दूसरे स्थान पर कौन-सा जिला है ?
(A) जयपुर
(B) झुंझुनू
(C) कोटा
(D) उदयपुर
सही उत्तर– (C) कोटा
39. राजस्थान की साक्षरता दर कितनी है ?
(A) 60.4%
(B) 66.1%
(C) 72.28%
(D) 80.09%
सही उत्तर– (B) 66.1%
40. राज्य की कुल जनसंख्या में अनुसूचित जाति का प्रतिशत कितना है?
(A) 12.6
(B) 16.4
(C) 17.8
(D) 19.3
सही उत्तर– (C) 17.8
Rajasthan Ki Jansankhya