Gk Objective Question In Hindi

61. किस खिलाड़ी का उपनाम डेनिस द मीनोस है?
(A) आंद्रे अगासी
(B) जिम कुरियर
(C) पीट सम्प्रास
(D) जॉन मेकनरो

सही उत्तर – (A) आंद्रे अगासी


62. परिमार्जन नेगी ने निम्नलिखित में से कौन-से खेल में विशिष्टता दिखायी है?
(A) विलियर्ड्स
(B) तैराकी
(C) शतरंज
(D) भारत्तोलन

सही उत्तर – (C) शतरंज


63. निम्न में से कौन कम्प्यूटर आँकड़ों की त्रुटियाँ प्रदर्शित करता है?
(A) चिप
(B) बाइट
(C) बग
(D) बिट

सही उत्तर – (C) बग


64. निम्न में से कौन सी स्टोरेज की सबसे बड़ी इकाई है?
(A) GB
(B) KB
(C) एमबी
(D) टीबी

सही उत्तर – (D) टीबी


65. निम्नलिखित में से समय का मात्रक क्या नही है [RRB ASM/GG 2003]
(A) अधि वर्ष
(B) चन्द्र माह
(C) प्रकाश वर्ष
(D) इनमें से कोई नहीं

सही उत्तर – (C) प्रकाश वर्ष


66. पारसेक (Parsec) इकाई है –
(A) दूरी की
(B) समय की
(C) प्रकाश की चमक की
(D) चुम्बकीय बल की

सही उत्तर – (A) दूरी की


67. निम्न में से कौन-सी एक यंत्र सामग्री नहीं है?
(A) प्रिन्टर
(B) की बोर्ड
(C) माऊस
(D) प्रचालन तंत्र

सही उत्तर – (D) प्रचालन तंत्र


68. निकट दृष्टिकोण दोष दूर करने के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा लेन्स उपयोग में लाया जाता है?
(A) उन्नतोदर (convex)
(C) वर्तुलाकार (cylindrical)
(B) नतोदर (concave)
(D) इनमें से कोई नहीं

सही उत्तर – (B) नतोदर (concave)


69. निम्नलिखित तिथियों में से किसमें दोपहर को आपकी छाया सबसे छोटी होती है?
(A) 25 दिसम्बर
(B) 21 जून
(C) 21 मार्च
(D) 14 फरवरी

See also  Haryana Gk 1500 Questions Pdf

सही उत्तर – (B) 21 जून


70. किरण क्या करती है?
(A) विवर्तन
(B) समग्र आंतरिक परावर्तन
(C) परार्वन
(D) अपवर्तन

सही उत्तर – (C) परार्वन


71. पहली कम्प्यूटर भाषा कौन-सी विकसित की गई थी?
(A) कोबोल (Cobal)
(B) बेसिक (Basic)
(C) फोरट्रॉन (Fortran)
(D) पास्कल (Pascal)

सही उत्तर – (C) फोरट्रॉन (Fortran)


72. कम्प्यूटर के लिए आईसी चिप आमतौर पर बनाए जाते हैं-
(A) क्रोमियम के
(B) सिलिकॉन के
(C) सीसा के
(D) कॉपर के

सही उत्तर – (B) सिलिकॉन के


73. निम्न में से कौन-सा CRT का हिस्सा नहीं है?
(A) फॉस्फर प्रपट्ट
(C) इलेक्ट्रॉन गन
(B) छाया आच्छद
(D) गैस प्लाज्मा

सही उत्तर – (D) गैस प्लाज्मा


74. गगन नारंग किस रूप में प्रसिद्ध है?
(A) मोटरकार रेसर
(B) क्रिकेटर
(C) एयर राइफल शूटर
(D) फुटबॉलर

सही उत्तर – (C) एयर राइफल शूटर


75. चोलों की राजधानी थी-
(A) कावेरीपत्तन
(B) महाबलीपुरम्
(C) काँची
(D) तंजौर

सही उत्तर – (D) तंजौर


75. चोलामु झील स्थित है
(A) उत्तरी सिक्किम
(B) पूर्बी सिक्किम
(C) उड़ीसा
(D) कोई नहीं

सही उत्तर – (A) उत्तरी सिक्किम


76. पांड्थ राज्य की जीवन रेखा कौनसी नदी थी?
(A) गोदावरी
(B) कृष्णा
(C) तुंगभद्रा
(D) वेंगी

सही उत्तर – (D) वेंगी


77. अद्यार नदी का उदगम कहाँ से होता है!
(A) चेम्बरमबक्कम झील
(B) चंद्राताल
(C) भीमताल
(D) काबरा

सही उत्तर – (A) चेम्बरमबक्कम झील


78. शोर मंदिर कहाँ पर स्थित है
(A) महाबलीपुरम
(B) तिरुवनंतपुर
(C) द्वारका
(D) विशाखापनमय

See also  Rscit Assessment 1 | Introduction to Computers

सही उत्तर – (A) महाबलीपुरम


79. एक्स-रे का आविष्कार किया गया थाः
(A) हॉपकिंस
(B) रॉन्टगन
(C) मारकोनी
(D) बकल

सही उत्तर – (B) रॉन्टगन


80. परमाणु बम किसने विकसित किया
(A) र्नर वॉन ब्रौन
(B) जे रॉबर्ट ओपेनहाइमर
(C) एडवर्ड टेलर
(D) सैमुअल कोहेन

सही उत्तर – (B) जे रॉबर्ट ओपेनहाइमर


Leave a Comment