61. किस खिलाड़ी का उपनाम डेनिस द मीनोस है?
(A) आंद्रे अगासी
(B) जिम कुरियर
(C) पीट सम्प्रास
(D) जॉन मेकनरो
सही उत्तर – (A) आंद्रे अगासी
62. परिमार्जन नेगी ने निम्नलिखित में से कौन-से खेल में विशिष्टता दिखायी है?
(A) विलियर्ड्स
(B) तैराकी
(C) शतरंज
(D) भारत्तोलन
सही उत्तर – (C) शतरंज
63. निम्न में से कौन कम्प्यूटर आँकड़ों की त्रुटियाँ प्रदर्शित करता है?
(A) चिप
(B) बाइट
(C) बग
(D) बिट
सही उत्तर – (C) बग
64. निम्न में से कौन सी स्टोरेज की सबसे बड़ी इकाई है?
(A) GB
(B) KB
(C) एमबी
(D) टीबी
सही उत्तर – (D) टीबी
65. निम्नलिखित में से समय का मात्रक क्या नही है [RRB ASM/GG 2003]
(A) अधि वर्ष
(B) चन्द्र माह
(C) प्रकाश वर्ष
(D) इनमें से कोई नहीं
सही उत्तर – (C) प्रकाश वर्ष
66. पारसेक (Parsec) इकाई है –
(A) दूरी की
(B) समय की
(C) प्रकाश की चमक की
(D) चुम्बकीय बल की
सही उत्तर – (A) दूरी की
67. निम्न में से कौन-सी एक यंत्र सामग्री नहीं है?
(A) प्रिन्टर
(B) की बोर्ड
(C) माऊस
(D) प्रचालन तंत्र
सही उत्तर – (D) प्रचालन तंत्र
68. निकट दृष्टिकोण दोष दूर करने के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा लेन्स उपयोग में लाया जाता है?
(A) उन्नतोदर (convex)
(C) वर्तुलाकार (cylindrical)
(B) नतोदर (concave)
(D) इनमें से कोई नहीं
सही उत्तर – (B) नतोदर (concave)
69. निम्नलिखित तिथियों में से किसमें दोपहर को आपकी छाया सबसे छोटी होती है?
(A) 25 दिसम्बर
(B) 21 जून
(C) 21 मार्च
(D) 14 फरवरी
सही उत्तर – (B) 21 जून
70. किरण क्या करती है?
(A) विवर्तन
(B) समग्र आंतरिक परावर्तन
(C) परार्वन
(D) अपवर्तन
सही उत्तर – (C) परार्वन
71. पहली कम्प्यूटर भाषा कौन-सी विकसित की गई थी?
(A) कोबोल (Cobal)
(B) बेसिक (Basic)
(C) फोरट्रॉन (Fortran)
(D) पास्कल (Pascal)
सही उत्तर – (C) फोरट्रॉन (Fortran)
72. कम्प्यूटर के लिए आईसी चिप आमतौर पर बनाए जाते हैं-
(A) क्रोमियम के
(B) सिलिकॉन के
(C) सीसा के
(D) कॉपर के
सही उत्तर – (B) सिलिकॉन के
73. निम्न में से कौन-सा CRT का हिस्सा नहीं है?
(A) फॉस्फर प्रपट्ट
(C) इलेक्ट्रॉन गन
(B) छाया आच्छद
(D) गैस प्लाज्मा
सही उत्तर – (D) गैस प्लाज्मा
74. गगन नारंग किस रूप में प्रसिद्ध है?
(A) मोटरकार रेसर
(B) क्रिकेटर
(C) एयर राइफल शूटर
(D) फुटबॉलर
सही उत्तर – (C) एयर राइफल शूटर
75. चोलों की राजधानी थी-
(A) कावेरीपत्तन
(B) महाबलीपुरम्
(C) काँची
(D) तंजौर
सही उत्तर – (D) तंजौर
75. चोलामु झील स्थित है
(A) उत्तरी सिक्किम
(B) पूर्बी सिक्किम
(C) उड़ीसा
(D) कोई नहीं
सही उत्तर – (A) उत्तरी सिक्किम
76. पांड्थ राज्य की जीवन रेखा कौनसी नदी थी?
(A) गोदावरी
(B) कृष्णा
(C) तुंगभद्रा
(D) वेंगी
सही उत्तर – (D) वेंगी
77. अद्यार नदी का उदगम कहाँ से होता है!
(A) चेम्बरमबक्कम झील
(B) चंद्राताल
(C) भीमताल
(D) काबरा
सही उत्तर – (A) चेम्बरमबक्कम झील
78. शोर मंदिर कहाँ पर स्थित है
(A) महाबलीपुरम
(B) तिरुवनंतपुर
(C) द्वारका
(D) विशाखापनमय
सही उत्तर – (A) महाबलीपुरम
79. एक्स-रे का आविष्कार किया गया थाः
(A) हॉपकिंस
(B) रॉन्टगन
(C) मारकोनी
(D) बकल
सही उत्तर – (B) रॉन्टगन
80. परमाणु बम किसने विकसित किया
(A) र्नर वॉन ब्रौन
(B) जे रॉबर्ट ओपेनहाइमर
(C) एडवर्ड टेलर
(D) सैमुअल कोहेन
सही उत्तर – (B) जे रॉबर्ट ओपेनहाइमर