100 Computer Questions And Answers In Hindi
1. सॉफ्टवेयर का प्राथमिक उद्देश्य डाटा को……में बदलना है ।
(A) वेब साइट
(B) सूचना
(C) ऑब्जेक्ट
(D) प्रोग्राम
सही उत्तर – (C) ऑब्जेक्ट
2. एम०एस०डॉस आधारित पर्सनल कम्प्यूटरों पर निम्न में से कौन-सा पैकेज डाटाबेस के रूप में अधिक पाया गया है ?
(A) डोबेस-3
(B) कोरल
(C) आटोकैड
(D) वर्ड-स्टार
सही उत्तर – (A) डोबेस-3
3. DOS का पूरा नाम क्या है ?
(A) डिस्क ऑफ सिस्टम
(B) डिस्क आपरेटिंग सिस्टम
(C) डिवाइस आपरेटिंग सिस्टम
(D) डोर आपरेटिंग सिस्टम
सही उत्तर – (B) डिस्क आपरेटिंग सिस्टम
4. कम्प्यूटर पर काम करने के लिए मुख्यतः किसकी जरूरत पड़ती है ?
(A) हार्डवेयर
(B) साप्टवेयर
(C) स्कैनर
(D) 1 तथा 2 दोनों
सही उत्तर – (D) 1 तथा 2 दोनों
5. एम० एस० डॉस है-
(A) सिस्टम सॉफ्टवेयर
(B) एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर
(C) यूनिक सॉफ्टवेयर
(D) न्यू सॉफ्टवेयर
सही उत्तर – (A) सिस्टम सॉफ्टवेयर
6. कंम्प्यूटर को………बताता है कि इसके कम्पीनेंट्स का प्रयोग कैसे किया जाए ?
(A) युटिलिटी
(B) नेटवर्क
(C) एप्लिकेशन प्रोग्राम
(D) ऑपरेटिंग सिस्टम
सही उत्तर – (A) युटिलिटी
7. अनुदेशों का सेट जो कंप्यूटर को क्या करना है यह बताता है, उसे…….कहते हैं।
(A) मेटर
(B) इन्स्ट्रक्टर
(C) कंपाइलर
(D) प्रोग्राम
सही उत्तर – (D) प्रोग्राम
8. ओपरेटिंग सिस्टम द्वारा सीधे हैंडल नहीं किए जाने वाले अधिकांश कार्य निम्नलिखित में से कौन-सा हैंडल कर सकता है ?
(A) वर्टिकल मार्केट ऐप्लिकेशन्स
(B) यूटिलिटीज
(C) एल्गोरियम्स
(D) इंटेग्रेटेड सॉपटवेयर
सही उत्तर – (B) यूटिलिटीज
9. पीसी डॉस का कौन-सा संस्करण सर्वाधिक लोकप्रिय है ?
(A) 6
(B) 7
(C) 8
(D) 9
सही उत्तर – (B) 7
10. यूनिक्स का विकास कब हुआ ?
(A) 1950
(B) 1955
(C) 1960
(D) 1969
सही उत्तर – (D) 1969
11. कम्प्यूटर का सॉफ्टवेयर पेज मेकर किस ऑपरेटिंग सिस्टम से संबंध रखता है?
(A) एम० एस० डॉस
(B) यूनिक्स
(C) उपर्युक्त सभी
(D) विन्डोज
सही उत्तर – (D) विन्डोज
12. सॉफ्टवेयर कोड में त्रुटियां ढूंढने की एक प्रक्रिया है।
(A) कम्पाइलिंग
(B) टेस्टिंग
(C) रनिंग
(D) डीबगिंग
सही उत्तर – (D) डीबगिंग
13. वर्चुअल मेमरी क्या होती है ? (
(A) हार्ड डिस्क की मेमरी जिसे CPU एक्सटेंडेड RAM की तरह प्रयोग करता है
(B) RAM में होती है
(C) तभी आवश्यक होती है यदि आपके कंम्प्यूटर में कोई RAM न हो
(D) फ्लॉपी डिस्कों के लिए बैकअप डिवाइस
सही उत्तर – (A) हार्ड डिस्क की मेमरी जिसे CPU एक्सटेंडेड RAM की तरह प्रयोग करता है
14. कम्प्यूटर की भौतिक बनावट (छू कर महसूस करने योग्य भाग) कहलाती है-
(A) हार्डवेयर
(B) सॉफ्टवेयर
(C) की-बोर्ड
(D) मेमोरी
सही उत्तर – (A) हार्डवेयर
15. डाटा का सुनियोजित रिकार्ड रखने के लिए सामान्यतया इनमें से किस सॉफ्टवेयर का उपयोग किया जाता है ?
(A) डाटाबेस सॉफ्टवेयर
(B) वर्ड प्रोसेसिंग सॉफ्टवेयर
(C) ऑपरेटिंग सिस्टम
(D) यूटिलिटी सॉफ्टवेयर
सही उत्तर – (A) डाटाबेस सॉफ्टवेयर
16. मूल स्रोत से किसी भिन्न डेस्टिनेशन पर कॉपी कर के डाटा का संरक्षण करना क्या कहलाता है ?
(A) मेश
(B) बैकअप
(C) बूट
(D) इन्स्टॉलेशन
सही उत्तर – (B) बैकअप
17. यूनिक्स की मुख्य भाषा है-
(A) कोबोल
(B) बेसिक
(C) एसेंबली
(D) जावा
सही उत्तर – (C) एसेंबली
18. हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के बीच संबंध बनाने की तकनीक या सुविधा को क्या कहा जाता है?
(A) इंटरनेट
(B) ईप्रोम
(C) इंटरफेस
(D) इंटरकॉम
सही उत्तर – (C) इंटरफेस
19. किसी प्रोग्राम की मशीनी भाषा में किया गया अनुवाद क्या कहलाता है?
(A) एनालॉग प्रोग्राम
(B) ऑब्जेक्ट प्रोग्राम
(C) पर्सनल प्रोग्राम
(D) ऑफिसियल प्रोग्राम
सही उत्तर – (B) ऑब्जेक्ट प्रोग्राम
20. प्रोग्रामिंग भाषा में लिखे गये मूल प्रोग्राम को क्या कहा जाता है?
(A) यूथ प्रोग्राम
(B) स्रोत-प्रोग्राम
(C) लूप प्रोग्राम
(D) फर्म प्रोग्राम
सही उत्तर – (B) स्रोत-प्रोग्राम
Nice question
Thanks Sir.
Sir Your Web Site is Very Good Web Site Thanks Sir
AAP mere se whatsApp par contact kare plz course ke bare mai
Very good Questions thank you so much