UP Ke Pramukh Mele MCQ उत्तर प्रदेश के प्रमुख मेले

1. उत्तर प्रदेश में कुम्भ मेला कहाँ लगता है?
(A) प्रयाग (इलाहाबाद) में
(B) अयोध्या में
(C) मथुरा में
(D) वृंदावन में

सही उत्तर-(A)प्रयाग (इलाहाबाद) में


2. उत्तर प्रदेश में ‘गढ़ का मेला’ प्रतिवर्ष कहाँ आयोजित होता है?
(A) अलीगढ़ में
(B) गढ़मुक्तेश्वर में
(C) प्रयाग में
(D) राजघाट में

सही उत्तर-(B)गढ़मुक्तेश्वर में


3. ‘नक-कटिया’ मेला कहाँ लगता है?
(A) वाराणसी में
(B) अयोध्या में
(C) सीतापुर में
(D) इलाहाबाद में

सही उत्तर-(A)वाराणसी में


4. स्वामी हरिदास जयंती प्रतिवर्ष उत्तर प्रदेश के किस नगर में मनाई जाती है?
(A) वाराणसी में
(B) आगरा में
(C) इलाहाबाद में
(D) वृन्दावन में

सही उत्तर-(D)वृन्दावन में


5. सैयद सालार मेला कहाँ लगता है?
(A) बहराइच में
(B) मनकापुर में
(C) बाराबंकी में
(D) खलीलाबाद में

सही उत्तर-(A)बहराइच में


Leave a Comment