Rscit Assessment 3 Exploring Your Computer

Rscit Assessment 3

प्रश्‍न 1. Cortana__________ की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है?
(A). इनबॉक्स की तरह
(B). मेल बॉक्स की तरह
(C). सर्च बॉक्स की तरह
(D). उपरोक्त में से कोई नहीं

सही उत्तर– (C). सर्च बॉक्स की तरह


प्रश्‍न 2. निम्न में से कौन ऑपरेटिंग सिस्टम के उदाहरण नहीं है?
(A). लाइनेक्स
(B). माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस
(C). यूनिक्स
(D). माइक्रोसॉफ्ट विंडोज

सही उत्तर– (B). माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस


Rscit Assessment 3

प्रश्‍न 3. कंप्यूटर को बूट करना का अभिप्राय क्या है?
(A). कंप्यूटर स्टैंड बाय मोड
(B). कंप्यूटर शटडाउन करना
(C). इंटरनेट एक्सप्लोरर शुरू करना
(D). कंप्यूटर स्टार्ट करना

सही उत्तर– (D). कंप्यूटर स्टार्ट करना


प्रश्‍न 4. यह फोल्डर आपके द्वार डिलीट (Delete) की गई फाईल्स और फोल्डर्स को टैम्पररी स्टोर करता है।
(A). इनबॉक्स
(B). रीसाइकिल बिन
(C). फोल्डर
(D). उपरोक्त में से कोई नहीं

सही उत्तर– (B). रीसाइकिल बिन


प्रश्‍न 5. आप विंडोज स्टोर से क्या कर सकते हैं ?
(A). ऐप डाउनलोड कर सकते हैं
(B). वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं
(C). गेम डाउनलोड कर सकते हैं
(D). उपरोक्त सभी सकते हैं

सही उत्तर– (A). Windows 7


Rscit Assessment 3

प्रश्‍न 6. बिना ___________ के कोई भी कंप्यूटिंग डिवाइस काम नहीं कर सकती ?
(A). डाटाबेस मैनेजमेंट
(B). ऑपरेटिंग सिस्टम
(C). माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस
(D). एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर

सही उत्तर– (B). ऑपरेटिंग सिस्टम


प्रश्‍न 7. दर्शाए गए कंप्यूटर सिस्टम की सरंचना में खाली स्थान भरें ?


(A). ऑपरेटिंग सिस्टम
(B). एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर
(C). कंप्यूटिंग डिवाइस
(D). प्रोसेस मैनेजमेंट


Rscit Assessment 3

प्रश्‍न 8. दर्शाये गए चित्र में खाली स्थान को भरे-


(A). बैकग्राउंड
(B). फोल्डर
(C). टास्कबार
(D). प्रोग्राम फंक्शन

सही उत्तर– (C). टास्कबार


प्रश्‍न 9. निम्न दर्शाया गया चित्र किसका उदाहरण है ?


(A). GUI
(B). Unix
(C). Microsoft Office
(D). Linux

सही उत्तर– (A). GUI


प्रश्‍न 10. दर्शाए गए चित्र में खाली स्थान को नामांकित करें –


(A). टास्क बार
(B). स्क्रोल बार
(C). होम
(D). उपरोक्त में से कोई भी नहीं

सही उत्तर– (B). स्क्रोल बार


Read More Assessment

Rscit Assessment 3

Leave a Comment