21. ENIAC किसके द्वारा विकसित किया गया है?
(A) जॉन मोचली और जे.प्रेस्पर एकर्ट
(B) वॉन न्यूमैन
(C) जॉन डबल्यू मोचली
(D) उपरोक्त सभी
सही उत्तर– (A) जॉन मोचली और जे.प्रेस्पर एकर्ट
22. भारत का पहला सुपर कम्प्यूटर PARAM 8000…..में लॉन्च किया गया था।
(A) 1990
(B) 1991
(C) 1989
(D) 1992
सही उत्तर– (B) 1991
23. कम्प्यूटर का बुनियादी आर्किटेक्चर सबसे पहले किसने विकसित किया गया था?
(A) ब्लेस पास्कल
(B) गार्डन मूर
(C) चार्ल्स बैबेज
(D) जॉन वॉन न्यूमैन
सही उत्तर– (D) जॉन वॉन न्यूमैन
24. निम्न में से कौन हैंडहेल्ड ऑपरेटिंग सिस्टम का उपयोग करता है?
(A) सुपर कम्प्यूटर
(B) लैपटॉप
(C) मेनफ्रेम कम्प्यूटर
(D) पीडीए
सही उत्तर– (A) सुपर कम्प्यूटर
25. इनमें से कौन सी माइक्रो कम्प्यूटर की विशेषता हैं?
(A) एकाधिक युजर्स का समर्थन
(B) इसका वजन कम है
(C) इसे कहीं भी ले जाया जा सकता है
(D) उपरोक्त सभी
सही उत्तर– (D) उपरोक्त सभी
26. कम्प्यूटर की कौन सी विशेषताएँ इसे इलेक्ट्रॉनिक गणना से अलग करती हैं ?
(A) Accuracy
(B) Storage
(C) Versatility
(D) Automatic
सही उत्तर– (C) Versatility
27. निम्न में कौन एप्लीकेशन के आधार पर कम्प्यूटर का वर्गीकरण नहीं है?
(A) इलेक्ट्रॉनिक कम्प्यूटर
(B) डिजिटल कम्प्यूटर
(C) दोनों में से कोई नहीं
(D) उपरोक्त सभी
सही उत्तर– (A) इलेक्ट्रॉनिक कम्प्यूटर
28. कम्प्यूटर शब्द की उत्पत्ति कहां हुई है?
(A) यूनानी
(B) जर्मन
(C) संस्कृत
(D) लैटिन
सही उत्तर– (D) लैटिन
29. डेटा प्रबंधन क्षमताओं के आधार पर इनमें से कौन से कम्प्यूटर के वैध प्रकार हैं।
(A) एनालॉग कम्प्यूटर
(C) हाइब्रिड कम्प्यूटर
(B) डिजिटल कम्प्यूटर
(D) उपरोक्त सभी
सही उत्तर– (D) उपरोक्त सभी
30. कौनसी पीढ़ी का कम्प्यूटर इंटीग्रेटेड सर्किट (ICs) का उपयोग करता है?
(A) पहली
(B) दूसरी
(C) तीसरी
(D) चौथी
सही उत्तर– (C) तीसरी
31. दूसरी पीढ़ी के कम्प्यूटर्स में किसका उपयोग CPU के रूप में किया जाता था?
(A) Vacuum tubes
(B) Transistor
(C) LSI Chip
(D) VLSI Chip
सही उत्तर– (B) Transistor
32. आण्विक पैमाने के कम्प्यूटर को क्या नाम दिया गया है?
(A) सुपर कम्प्यूटर
(B) माइक्रो कम्प्यूटर
(C) नैनो कम्प्यूटर
(D) फर्मो कम्प्यूटर
सही उत्तर– (C) नैनो कम्प्यूटर
33. वह कम्प्यूटर जो एनालॉग और डिजिटल दोनों को प्रोसेस करता है, कहलाता है।
(A) एनालॉग कम्प्यूटर
(C) हाइब्रिड कम्प्यूटर
(D) मेनफ्रेम कम्प्यूटर
(B) डिजिटल कम्प्यूटर
सही उत्तर– (C) हाइब्रिड कम्प्यूटर
34. दूसरी पीढ़ी के कम्प्यूटर का विकास किसके दौरान हुआ था?
(A) 1941 to 1955
(B) 1956 to 1965
(C) 1965 to 1970
(D) 1970 to 1990
सही उत्तर– (B) 1956 to 1965
35. प्रथम पिढ़ी के कम्प्यूटर सिस्टम में उपयोग किया गया था?
(A) ट्रांजिस्टर
(B) वैक्यूम ट्यूब्स
(C) मैग्रेटिक कोर
(D) सिलिकॉन चिप्स
सही उत्तर– (B) वैक्यूम ट्यूब्स