Rscit Assessment 1 | Introduction to Computers

10. सभी आधुनिक कम्प्यूटर किस पर कार्य करते हैं ?
(A) फील्ड
(B) वर्ड
(C) इन्फॉर्मेशन
(D) डाटा

सही उत्तर– (D) डाटा


11. भारत का पहला कम्प्यूटर कब और कहाँ स्थापित किया गया था?
(A) भारतीय विज्ञान संस्थान, बैंगलुरू, 1953
(B) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली, 1961
(C) भारतीय सांख्यिकी संस्थान, कलकत्ता, 1955
(D) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली, 1951

सही उत्तर– (C) भारतीय सांख्यिकी संस्थान, कलकत्ता, 1955


12. डेडिकेटेड कम्प्यूटर से क्या तात्पर्य है?
(A) जिसे केवल एक ही कार्य के लिए डिजाइन किया गया है
(B) जो 1 तरह के सॉफ्टवेयर का उपयोग करता है
(C) जिसका उपयोग केवल 1 व्यक्ति द्वारा किया जाता है
(D) जिसे एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर के लिए बनाया गया

सही उत्तर– (A) जिसे केवल एक ही कार्य के लिए डिजाइन किया गया है


13. LCD का मतलब….है।
(A) Liquid crystal display
(B) Liquid color display
(C) Light color display
(D) None of the above

सही उत्तर– (A) Liquid crystal display


14. भारत का पहला सुपर कम्प्यूटर है?
(A) अग्नि
(B) फ्लो सॉल्वर
(C) परम
(D) त्रिशुल

सही उत्तर– (C) परम


15. डेस्कटॉप और पर्सनल कम्प्यूटर को….के रूप में भी जाना जाता है।
(A) सुपर कम्प्यूटर
(B) क्वांटम कम्प्यूटर
(C) मेनफ्रेम कम्प्यूटर
(D) माइक्रो कम्प्यूटर

सही उत्तर– (D) माइक्रो कम्प्यूटर


16. निम्न में कौन मस्तिष्क की कार्यप्रणाली की नकल करने वाला सबसे छोटा और सबसे तेज कम्प्यूटर है?
(A) सुपर कम्प्यूटर
(B) क्वांटम कम्प्यूटर
(C) मेनफ्रेम कम्प्यूटर
(D) पीडीए


17. पर्सनल कम्प्यूटर उद्योग की शुरूआत किसके द्वारा की गई थी ?
(A) HCL
(B) Apple
(C) IBM
(D) Compaq

सही उत्तर– (C) IBM


18. स्टोरेज से डाटा आइटम को लोकेट करना कहलाता है।
(A) डाटाबेस
(B) फैच
(C) फीड
(D) फील्ड

सही उत्तर– (B) फैच


19. संग्रहित प्रोग्राम अवधारणा….द्वारा विकसित की गई थी?
(A) मौरिस विल्केस
(B) जॉन वॉन न्यूमैन
(C) चार्ल्स बैबेज
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

सही उत्तर– (B) जॉन वॉन न्यूमैन


20. इनमें से कौन एक ही समय में एक से अधिक युजर्स का समर्थन नहीं करता है?
(A) मेनफ्रेम कम्प्यूटर
(B) वर्कस्टेशन कम्प्यूटर
(C) मिनी कम्प्यूटर
(D) उपरोक्त में से काई नहीं

सही उत्तर– (B) वर्कस्टेशन कम्प्यूटर


Leave a Comment