Rajasthan Ki Janjatiya MCQ | राजस्थान की जनजातियाँ

61. सहरिया जनजाति पहाड़ों पर जो छोटी पहाड़ीनुमा घर बनाती है, उसे कहते हैं ?
(A) गोपना
(B) कोरूआ
(C) टापरा
(D) उपर्युक्त सभी

सही उत्तर (D) उपर्युक्त सभी


62. ‘कटे हुए कान’ तथा ‘जटा’ निम्न में से किसका परिचयात्मक प्रतीक होते हैं ?
(A) जोगी का
(A) गुर्जर
(B) औघड़ जोगी
(C) रावल जोगी
(D) मीना

सही उत्तर (C) रावल जोगी


63. ‘गमेती’ निम्नलिखित में से किस जनजाति के लोगों का नेता होता है ?
(A) भील
(B) मीणा
(C) गुर्जर
(D) गरासिया

सही उत्तर (A) भील


64. मारवाड़ क्षेत्रीय जनजाति विकास बोर्ड का मुख्यालय स्थापित किया जाना प्रस्तावित है ?
(A) जोधपुर में
(B) पाली में
(C) बाडमेर में
(D) उदयपुर में

सही उत्तर (A) जोधपुर में


65.’टापरा’ घर है ?
(A)जोगी का
(B) भील का
(C) मीणा का
(D) सहरिया का

सही उत्तर (D) सहरिया का


66. सहरिया जनजाति राजस्थान के किस जिले में निवास करती है ?
(A) बाराँ
(B) झालावाड़
(C) बूँदी
(D) कोटा

सही उत्तर (A) बाराँ


67. ‘गमेती’ निम्नलिखित में से किस जनजाति के लोगों का नेता होता है ?
(A) भील
(B) मीणा
(C) गुर्जर
(D) गरासिया

सही उत्तर (A) भील


68. दक्षिणी राजस्थान की जनजातियों में ‘बड़ालिया’ का क्या अर्थ है ?
(A) दो पक्षों के मध्य विवाह संबंध में मध्यस्थता करने वाला
(B) पुत्र जन्म के अवसर पर मनाया जाने वाला उत्सव
(C) विवाह के अवसर पर पहना जाने वाला आभूषण
(D) भोपा जी से आशीर्वाद लेने की प्रथा


69. भील एवं गरासिया जनजाति में ‘दापा’ का क्या अर्थ है ?
(A) कन्या पक्ष द्वारा वर पक्ष से कन्या के बदले में धनराशि लेना
(B) वर पक्ष द्वारा कन्या पक्ष से भोज एवं धनराशि लेना
(C) दोनों पक्षों द्वारा मिलकर विवाह का खर्च वहन करना
(D) कन्या पक्ष द्वारा पुत्र जन्म पर आयोजित होने वाले उत्सव का खर्च वहन करना

सही उत्तर (A) कन्या पक्ष द्वारा वर पक्ष से कन्या के बदले में धनराशि लेना


70. ‘मौताणा प्रथा’ के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है ?
(A) किसी व्यक्ति की संदिग्ध मृत्यु होने पर मृत्यु स्थान के स्वामी से हर्जाना वसूलना
(B) किसी व्यक्ति की मृत्यु के बदले दूसरे को मौत के घात उतारना
(C) किसी व्यक्ति की मृत्यु होने पर उसके पुनर्जीवित होने की मान्यता
(D) किसी व्यक्ति की मृत्यु होने पर किया जाने वाला शोक कार्यक्रम

सही उत्तर (A) किसी व्यक्ति की संदिग्ध मृत्यु होने पर मृत्यु स्थान के स्वामी से हर्जाना वसूलना


Leave a Comment