41. कंजर जनजाति के लोग अपने मकान में पीछे खिड़की क्यों बनाते हैं ?
(A) स्वच्छ वायु आने के लिए
(B) धूप आने के लिए
(C) प्राकृतिक दृश्य देखने के लिए
(D) गिरफ्तारी से बचकर भागने के लिए
सही उत्तर (D) गिरफ्तारी से बचकर भागने के लिए
42. निम्नलिखित में से कौन-सी जनजाति के लोग स्वभाव से अपराधी वृत्ति के होते हैं ?
(A) सांसी
(B) दामोर
(C) कंजर
(D) गरासिया
सही उत्तर (C) कंजर
43. ‘राजस्थान जनजाति क्षेत्रीय विकास सहकारी संघ’ की स्थापना जिस वर्ष की गई, वह है ?
(A) 1970
(B) 1976
(C) 1980
(D) 1984
सही उत्तर (D) 1984
44. गरासिया जनजाति में कौन-सा विवाह प्रचलित नहीं है ?
(A) ताणना विवाह
(B) पहरावना विवाह
(C) राक्षस विवाह
(D) मौरबंधिया विवाह
सही उत्तर (C) राक्षस विवाह
45. राज्य की एकमात्र आदिम जनजाति किसे कहा जाता है ?
(A) सहरिया
(B) सांसी
(C) कंजर
(D) गरासिया
सही उत्तर (B) सांसी
46. डामोर जनजाति के पुरुष एवं महिलाओं में समानता प्रदर्शित करने वाला गुण है ?
(A) समान वस्त्र पहनना
(B) समान रूप से गहना पहनना
(C) शरीर पर चित्र गुदवाना
(D) इनमें से कोई नहीं
सही उत्तर (B) समान रूप से गहना पहनना
47. ‘फाइरे-फाइरे’ किस जनजाति का रणघोष है ?
(A) भील
(B) गरासिया
(C) डामोर
(D) मीणा
सही उत्तर (A) भील
48.सांसी जनजाति की कितनी उपजातियां हैं ?
(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 5
सही उत्तर (A) 2
49. गरासिया जनजाति का प्रमुख त्योहार है ?
(A) दीपावली
(B) होली
(C) रक्षाबन्धन
(D) शिवरात्रि
सही उत्तर (B) होली
50. सांसी जनजाति अपनी उत्पत्ति किससे मानते हैं ?
(A) सांसमल से
(B) सन्सीराम से
(C) सूर्यमल से
(D) सनोही सिंह से
सही उत्तर (A) सांसमल से
51. डामोर जनजाति के लोग किस धर्म को मानने वाले होते हैं ?
(A) हिन्दू
(B) बौद्ध
(C) सिख
(D) जैन
सही उत्तर (A) हिन्दू
52. भीलों का प्रसिद्ध लोक गीत जिसे स्त्री-पुरुष साथ मिलकर गाते हैं ?
(A) सूबटिया
(B) झोरावा
(C) सुपना
(D) हमसीढ़ो
सही उत्तर (D) हमसीढ़ो
53. गरासिया जनजाति में प्रचलित मौरबंधिया विवाह प्रथा की कौन-सी विशेषता नहीं है ?
(A) फेरे होते हैं
(B) मौर बांधा जाता है
(C) ब्राह्मण को दक्षिणा दी जाती है
(D) वर पक्ष कन्या पक्ष को भेंट देता है
सही उत्तर (D) वर पक्ष कन्या पक्ष को भेंट देता है
54. राजस्थान में मीणा व भील के बाद तीसरी बड़ी जनजाति हैं ?
(A) सांसी
(B) गरासिया
(C) दामोर
(D) सहरिया
सही उत्तर (B) गरासिया
55. ‘डामोर’ जनजाति का मुख्य व्यवसाय है ?
(A) कृषि करना
(B) शिकार करना
(C) फल-फूल एकत्रीकरण
(D) मछली पकड़ना
सही उत्तर (A) कृषि करना
56. निम्नलिखित में से कौन-सी जाति स्वयं को राणा प्रताप की प्रतिज्ञा से बंधा हुआ मानकर ‘खानाबदोश जीवन व्यतीत कर रही थी ?
(A) भील
(B) गोडोलिया लुहार
(C) दामोर
(D) गरासिया
सही उत्तर (B) गोडोलिया लुहार
57. ‘बीजा’ व ‘माला’ राजस्थान की किस जनजाति की शाखाएँ हैं ?
(A) सांसी
(B) डामोर
(C) सहारिया
(D) कांजर
सही उत्तर (A) सांसी
58. गरासिया जनजाति की प्रमुख आर्थिक क्रिया है ?
(A) कृषि
(B) शिकार
(C) पशुपालन
(D) वन्य उपज संग्रहण
सही उत्तर (A) कृषि
59. ‘कामायाचा’ का सम्बन्ध किस जाति से है ?
(A) कालबेलिया
(B) कामड
(C) मांगणियार
(D) कंजर
सही उत्तर (C) मांगणियार
60. ‘भील’ जनजाति राज्य के किस भाग में मुख्यतः निवास करती है ?
(A) उत्तरी भाग में
(B) पूर्वी भाग में
(C) दक्षिणी भाग में
(D) पश्चिमी भाग में
सही उत्तर (C) दक्षिणी भाग में
Rajasthan Ki Janjatiya MCQ Next Page