21. भील जनजाति के लोगों के घर क्या कहलाते हैं ?
(A) कू (Koo)
(B) पाल
(C) फाला
(D) बस्ती
सही उत्तर (A) कू (Koo)
Rajasthan Ki Janjatiya
22. राजस्थान में कुल मीणा जनजाति का लगभग 51% किन तीन जिलों में निवास करता है ?
(A) जयपुर, बूंदी, उदयपुर
(B) सवाई माधोपुर, कोटा
(C) उदयपुर, डूंगरपुर, अलवर
(D) जयपुर, सवाई माधोपुर, उदयपुर
सही उत्तर (D) जयपुर, सवाई माधोपुर, उदयपुर
23. सहरिया गांव की सबसे छोटी इकाई कहलाती है ?
(A) पाल
(B) फला
(C) ग्राम
(D) नगला
सही उत्तर (B) फला
24. मानव शरीर पर चित्र गुदवाने की ज्यादातर प्रथा निम्न में से किसमें पायी जाती है ?
(A) ब्राह्मण
(B) जैन
(C) भील
(D) राजपूत
सही उत्तर (C) भील
25. वर्तमान में मीणा किसके वंशज हैं ?
(A) मत्स्य राज्य के शासक
(B) कुरु राज्य के शासक
(C) सूरसेन राज्य के शासक
(D) पाण्ड्य राज्य के शासक
सही उत्तर (A) मत्स्य राज्य के शासक
26. कंजर जनजाति की महिलाएं कमर पर जो वस्त्र पहनती है, क्या कहलाता है ?
(A) साड़ी
(B) घाघरा
(C) खूसनी
(D) गमछा
सही उत्तर (C) खूसनी
27. डामोर जनजाति अधिकांशतः निवास करती है ?
(A) डूंगरपुर, बांसवाड़ा
(B) उदयपुर, चित्तौड़गढ़
(C) बांसवाड़ा, प्रतापगढ़
(D) प्रतापगढ़, उदयपुर
सही उत्तर (A) डूंगरपुर, बांसवाड़ा
28. कंजर जनजाति की पहचान का प्रमुख गुण है ?
(A) पशुचारण में रुचि
(B) अतिथि का स्वागत
(C) चोरी, डकैती करना
(D) इनमें से कोई नहीं
सही उत्तर (C) चोरी, डकैती करना
29. गरासिया जनजाति किन राजपूतों के वंशज हैं ?
(A) चौहान
(B) परमार
(C) सीसोदिया
(D) इनमें से कोई नहीं
सही उत्तर (A) चौहान
30. डामोर जनजाति के परिवार में किस प्रकार की व्यवस्था पायी जाती है ?
(A) पितृसत्तात्मक
(B) मातृसत्तात्मक
(C) उपर्युक्त दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
सही उत्तर (A) पितृसत्तात्मक
31. किस जनजाति के लोगों का मुख्य व्यवसाय खेर के वृक्षों से कत्था तैयार करना है ?
(A) डामोर
(B) कंजर
(C) काथोड़ी
(D) सांसी
सही उत्तर (C) काथोड़ी
Rajasthan Ki Janjatiya
32. दक्षिणी राजस्थान की गाने-बजाने वाली जनजाति है ?
(A) सहरिया
(B) गरासिया
(C) काथोड़ी
(D) रेवारी
सही उत्तर (B) गरासिया
33. सांसी जनजाति के लोगों की जीविका का प्रमुख साधन है ?
(A) कृषि करना
(B) शिकार करना
(C) पशुपालन
(D) हस्त शिल्प कार्य
सही उत्तर (D) हस्त शिल्प कार्य
34. ‘मोरनी-मोड़ना’ किस जनजाति से संबंधित है ?
(A) भील
(B) मीणा
(C) गरासिया
(D) सहरिया
सही उत्तर (B) मीणा
Rajasthan Ki Janjatiya
35. ‘सूबटिया’ लोकगीत का संबंध किससे है ?
(A) गरासिया स्त्री
(B) सती स्त्री
(C) वीरांगना
(D) भील स्त्री
सही उत्तर (D) भील स्त्री
36. कंजर जनजाति की महिलाएं विदेशों में किस कला का प्रदर्शन करती आयी हैं ?
(A) लोक नृत्य
(B) चित्रकला
(C) मूर्तिकला
(D) इनमें से कोई नहीं
सही उत्तर (A) लोक नृत्य
37. राजस्थान की ‘कालबेलिया’ जनजाति का प्रमुख व्यवसाय है ?
(A) कृषि
(B) लकड़ी काटना
(C) पशुपालन
(D) सांप पकड़ना
सही उत्तर (D) सांप पकड़ना
38. ‘ट्राइबल अनुसंधान संस्थान’ स्थित है ?
(A) भीलवाड़ा
(B) उदयपुर
(C) जयपुर
(D) कोटा
सही उत्तर (B) उदयपुर
39 .’डामोर’ जनजाति का मुख्य भोजन है ?
(A) चावल, मक्का
(B) चावल, गेहूं
(C) गेहूं, बाजरा
(D) कोदरा, ज्वार
सही उत्तर (A) चावल, मक्का
40. सांसी जनजाति की सर्वाधिक जनसंख्या राजस्थान के किस जिले में निवास करती है ?
(A) भरतपुर
(B) सवाई माधोपुर
(C) धौलपुर
(D) टोंक
सही उत्तर (A) भरतपुर