31. कमान की तरह आंखें, केले के वृक्ष और गुलाबी रंग का प्रयोग किस चित्र शैली की विशेषताएं हैं ?
(A) किशनगढ़ शैली
(B) देवगढ़ शैली
(C) नाथद्वारा शैली
(D) मेवाड़ शैली
सही उत्तर– (A) किशनगढ़ शैली
32. ऊँट की खाल पर चित्रांकन किस कला शैली की विशेषता है ?
(A) मेवाड़ शैली
(B) मारवाड़ शैली
(C) किशनगढ़ शैली
(D) बीकानेर शैली
सही उत्तर– (D) बीकानेर शैली
Rajasthan Ki Chitra Shaili
33. राजस्थान में फड़ चित्रण हेतु प्रसिद्ध है-
(A) नाथद्वारा
(B) शाहपुरा
(C) प्रतापगढ़
(D) बगरू
सही उत्तर– (B) शाहपुरा
34. ‘अटपटी पगड़ी’ चित्रकला की किस शैली से सम्बन्धित है ?
(A) बूँदी
(B) कोटा
(C) मेवाड़
(D) आमेर
सही उत्तर– (C) मेवाड़
35. किसके दरबार में निहालचंद आधिकारिक/दरबारी चित्रकार के रूप में कार्यरत थे ?
(A) रामसिंह
(B) जयसिंह
(C) सावंत सिंह
(D) महाराणा प्रताप
सही उत्तर– (C) सावंत सिंह
36. निम्नलिखित में से कौन-सा चित्रकार अलवर शैली की चित्रकला से सम्बन्धित नहीं है ?
(A) नानकराम
(B) जमनादास
(C) नंदराम
(D) बकसाराम
सही उत्तर– (A) नानकराम
Rajasthan Ki Chitra Shaili
37. ‘बणी-ठणी’ चित्र किस शैली का है ?
(A) मेवाड़
(B) बूँदी
(C) बीकानेर
(D) किशनगढ़
सही उत्तर– (D) किशनगढ़
38. जमनादास, छोटेलाल, बक्साराम व नन्दराम चित्रकला की किस शैली से सम्बद्ध है ?
(A) बीकानेर शैली
(B) मारवाड़ शैली
(C) झालावाड़ शैली
(D) अलवर शैली
सही उत्तर– (D) अलवर शैली
40. किशनगढ़ शैली का प्रसिद्ध चित्रकार था—
(A) नागरीदास
(B) रामदास
(C)अलीराजा
(D) हसन
सही उत्तर– (A) नागरीदास
41. मौजमाबाद निम्नलिखित में से किस चित्रकला शैली का केन्द्र था ?
(A) अलवर
(B) आमेर
(C) किशनगढ़
(D) देवगढ़
सही उत्तर– (B) आमेर
42. पिछवाई पेंटिंग का सम्बन्ध निम्नलिखित में से किससे है ?
(A) मेड़ता
(B) वृन्दावन
(C) पुष्कर
(D) नाथद्वारा
Rajasthan Ki Chitra Shaili
सही उत्तर– (D) नाथद्वारा
43. पशु-पक्षियों को महत्व देने वाले ‘स्कूल ऑफ पेंटिंग’ का नाम है-
(A) बूंदी शैली
(B) अलवर शैली
(C) किशनगढ़ शैली
(D) नाथद्वारा शैली
सही उत्तर– (A) बूंदी शैली/strong>
Very nice
Nice
Thank sir
Super Sir