Rajasthan Ki Chitra Shaili राजस्थान की चित्र शैली MCQ

16. भगवान श्रीकृष्ण की लीलाएं किस चित्रकला की विशेषता है ?
(A) नाथद्वारा शैली
(B) मेवाड़ शैली
(C) बूंदी शैली
(D) किशनगढ़ शैली

सही उत्तर– (A) नाथद्वारा शैली


17. पिछवाई कलाकृतियों में बने चित्र उद्धृत किए जाते हैं-
(A) महाभारत से
(B) रामायण से
(C) भगवान कृष्ण के जीवन से
(D) राजपूत राजाओं के जीवन से

सही उत्तर– (C) भगवान कृष्ण के जीवन से


18. अलवर चित्रशैली किन दो शैलियों का मिश्रण है ?
(A) जयपुर – कोटा शैली
(B) जयपुर मारवाड़ शैली – मुगल शैली
(C) किशनगढ़. – जयपुर शैली
(D) नाथद्वारा

सही उत्तर– (B) जयपुर मारवाड़ शैली – मुगल शैली


19. पाने चित्रित किये जाते हैं-
(A) भित्तियों पर
(B) कागज पर
(C) कपड़े पर
(D) लकड़ी पर

सही उत्तर– (B) कागज पर


20. जयपुर राज्य के कारखाने का नाम जहाँ कलाकार चित्र और लघु चित्र बनाते थे-
(A) तोषाखाना
(B) सुतरखाना
(C) सूरतखाना
(D) जवाहरखाना

सही उत्तर– (C) सूरतखाना


Rajasthan Ki Chitra Shaili

21. ‘इण्डियन मोनालिसा’ के नाम से जाना जाने वाला चित्र राजस्थान की किस चित्रशैली
से सम्बन्धित है ?

(A) जयपुर
(B) नाथद्वारा
(C) किशनगढ़
(D) उदयपुर

सही उत्तर– (C) किशनगढ़


22. निम्नलिखित में से कौन-सी चित्रकला शैली राजस्थान से संबन्धित नहीं थी ?
(A) शेखावटी
(B) हाड़ौती
(C) कांगड़ा
(D) मारवाड़

सही उत्तर– (C) कांगड़ा


23. “बणी – तणी’ चित्र के चित्रकार का क्या नाम था ?
(A) निर्मल देव
(B) मनमोहन देव
(C) निहालचन्द
(D) अमरसिंह

सही उत्तर– (C) निहालचन्द


Rajasthan Ki Chitra Shaili

24. रागमाला पद्धति के चित्र हैं—
(A) मेवाड़ शैली
(B) बूंदी शैली
(C) जयपुर शैली
(D) किशनगढ़ शैली

सही उत्तर– (A) मेवाड़ शैली


25. राजस्थानी विचारधारा की चित्रकला का आरम्भिक मुख्य केन्द्र था-
(A) बीकानेर
(B) जयपुर
(C) बूंदी
(D) जैसलमेर

सही उत्तर– (C) बूंदी


26. नारी सौन्दर्य किस शैली की प्रमुख विशेषता है ?
(A) बूंदी शैली
(B) कोटा चित्र शैली
(C)जयपुर शैली
(D) किशनगढ़ शैली

सही उत्तर– (D) किशनगढ़ शैली


27. राजस्थानी शैली का उद्गम किसे माना जाता है ?
(A) पाल शैली
(B) गुजरात शैली
(C) अपभ्रंश शैली
(D) गुलेर शैली

सही उत्तर– (C) अपभ्रंश शैली


28. पशु-पक्षी को जिस चित्रकला में विशेष स्थान मिला है, वह है-
(A) बूंदी शैली
(B) किशनगढ़ शैली
(C) नाथद्वारा शैली
(D) अलवर शैली

सही उत्तर– (A) बूंदी शैली


Rajasthan Ki Chitra Shaili

29. राजस्थानी चित्रकला संग्रहालय ‘पोथीखाना’ किस स्थान पर है ?
(A) उदयपुर
(B) कोटा
(C) जोधपुर
(D) जयपुर

सही उत्तर– (D) जयपुर


30. राजस्थानी चित्रकला की ढूंढारी शैली किस चित्रशैली के सन्निकट है ?
(A) कोटा शैली
(B) जयपुर शैली
(C) किशनगढ़ शैली
(D) बूंदी शैली

सही उत्तर– (B) जयपुर शैली


1 thought on “Rajasthan Ki Chitra Shaili राजस्थान की चित्र शैली MCQ”

Leave a Comment