Gk Objective Question In Hindi

121.सात ताल झील कहाँ स्थित है ?
(A) राजस्थान
(B) उत्तराखंड
(C) जम्मू कश्मीर
(D) तमिलनाडु

सही उत्तर – (B) उत्तराखंड


122. सबसे बड़ी कृत्रिम झील कौन-सी है ?
(A) इंदिरा सागर झील
(B) वुलर झील
(C) सांभर झील
(D) गोविन्द सागर झील

सही उत्तर – (A) इंदिरा सागर झील


123. मीठे पानी की सबसे बड़ी झील कौनसी है ?
(A) वुलर झील
(B) सांभर झील
(C) कोडाइकनाल झील
(D) चिल्का झील

सही उत्तर – (A) वुलर झील


124. खारे पानी की सबसे बड़ी झील कौन-सी है ?
(A) सांभर झील
(B) चिल्का झील
(C) वुलर झील
(D) कोडाइकनाल झील

सही उत्तर – (A) सांभर झील


125. किस चोल राजा का वास्तविक नाम अरिमोलिवर्मन था?
(A) वीरराजेंद्र
(B) राजेंद्र
(C) राजराज
(D) विक्रमचोल

सही उत्तर – (C) राजराज


126. सिंधु घाटी सभ्यता एक……युग की सभ्यता थी।
(A) रजत
(B) टिन
(C) स्वर्ण
(D) कांस्य

सही उत्तर – (D) कांस्य


127. प्रारंभिक 10वीं शताब्दी में किस साम्राज्य का एक अरब यात्री अल मसूदी ने दौरा किया?
(A) धर्मपाल
(B) इंद्र III
(C) मिहिरभोज
(D) लक्ष्मण सेन

सही उत्तर – (B) इंद्र III


128. सिंधु घाटी सभ्यता एक……युग की सभ्यता थी।
(A) रजत
(B) टिन
(C) स्वर्ण
(D) कांस्य

सही उत्तर – (D) कांस्य


See also  History Gk Question in Hindi

Leave a Comment