Gk Objective Question In Hindi

81. पुलिकट झील कहां स्थित है ?
(A) तमिलनाडु
(B) मध्य प्रदेश
(C) केरल
(D) उत्तर प्रदेश

सही उत्तर – (A) तमिलनाडु


82. निम्न लवणों में सागरीय जल की लवणता में किसका अधिकतम योगदान है?
(A) कैल्सियम सल्फेट
(C) मैग्नीशियम क्लोराइड
(B) मैग्नीशियम क्लोराइड
(D) सोडियम क्लोराइड

सही उत्तर – (D) सोडियम क्लोराइड


83. न्यूट्रॉन की खोज किसने की थी-
(A) रदरफोर्ड ने
(B) थॉमसन ने
(C) चैडविक ने
(D) न्यूटन ने

सही उत्तर – (C) चैडविक ने


84. ब्रह्माण्ड में सबसे अधिक मात्रा में कौन-सा तत्व पाया जाता है?
(A) हाइड्रोजन
(B) नाइट्रोजन
(C) हीलियम
(D) ऑक्सीजन

सही उत्तर – (A) हाइड्रोजन


85. अयस्क को जंग लगने से रोकने के लिए कौन-सी प्रक्रिया लाभकारी नहीं है?
(A) अनीलन
(B) ग्रीज लगाना
(C) जस्ता चढ़ाना
(D) पेंट करना

सही उत्तर – (A) अनीलन


86. जंग से बचाने के लिए लोहे से बने पानी के पाइपों पर जस्ते की परत चढ़ाने को क्या कहते हैं?
(A) जस्ते की परत चढ़ाना
(B) मिश्रधातु बनाना
(C) वल्कनीकरण
(D) यशदीकरण

सही उत्तर – (D) यशदीकरण


87. ज्वालामुखी उदगार से बनी क्रेटर झील कोनसी है?
(A) काबरा
(B) लोनार
(C) भीमताल
(D) लोकटक

सही उत्तर – (B) लोनार


88. एशिया की सबसे बडी मीठे पानी की कृत्रिम झील है?
(A) उदयपुर, ढेबर झील
(B) हिमायत सागर,हैदराबाद
(C) कालीवेली ,तमिलनाडु
(D) पुलीकट, तमिलनाडु

सही उत्तर – (A) उदयपुर, ढेबर झील


89. सांभर झील किस राज्य में है ?
(A) हिमाचल प्रदेश
(B) उत्तराखंड
(C) राजस्थान
(D) आंधप्रदेश

See also  Biology Gk Question In Hindi

सही उत्तर – (C) राजस्थान


90. तुल बुल परियोजना किस झील पर है?
(A) वूलर झील
(B) कोलेरू झील
(C) चिलका झील
(D) भीमताल झील

सही उत्तर – (A) वूलर झील


91. ब्लीचिंग पाउडर निम्नलिखित में से किसे गुजारकर तैयार किया जाता है?
(A) बुझे चूने पर से क्लोरीन
(B) बुझे चूने पर से ऑक्सीजन
(C) बुझे चूने पर से CO₂
(D) बिना बुझे चूने पर से क्लोरीन

सही उत्तर – (A) बुझे चूने पर से क्लोरीन


92. कोलेरू झील कहाँ स्थित है ?
(A) आंधप्रदेश
(B) महाराष्ट्र
(C) उत्तराखंड
(D) हिमाचल प्रदेश

सही उत्तर – (A) आंधप्रदेश


93. नई दिल्ली को देश की ‘धानी कब बनाई गई थी?
(A) 1908
(B) 1910
(C) 1911
(D) 1914

सही उत्तर – (C) 1911


94. पूर्व चोल राजाओं में से किसे सबसे महान माना जाता है?
(A) पुलकेशी II
(B) राजसिम्हा
(C) करीकला
(D) नन्दीवान

सही उत्तर – (C) करीकला


95. कौन-सा चालुक्य शहर मंदिरों का शहर कहा गया ?
(A) ऐहोल
(B) बादामी
(C) पट्टादकाल
(D) अजंता

सही उत्तर – (A) ऐहोल


96. कृतकनाशी (रोडेंटनाशी) के रूप में निम्नलिखित में से किसका प्रयोग किया जाता है?
(A) जिंक कार्बोनेट
(C) जिंक सल्फाइड
(B) जिंक क्लोराइड
(D) जिंक फॉस्फाइड

सही उत्तर – (D) जिंक फॉस्फाइड


97. लोकटक झील कहां है ?
(A) मणिपुर
(B) त्रिपुरा
(C) मेघालय
(D) असम

सही उत्तर – (A) मणिपुर


98. गोविंद सागर झील कहां स्थित है ?
(A) पंजाब
(B) हिमाचल प्रदेश
(C) उत्तर प्रदेश
(D) असम

See also  Interesting Gk Questions In Hindi

सही उत्तर – (B) हिमाचल प्रदेश


99. भारत में विशालतम लैगून निम्न में से कौन सा है?
(A) चिल्का लैगून
(B) बम नाथ लैगून
(C) कोलेरू लैगून
(D) पुलीकट लैगून

सही उत्तर – (C) कोलेरू लैगून


100. पुलीकट हैं एक?
(A) खारी झील
(B) शुष्क झील
(C) लैगून
(D) क्रेटर झील

सही उत्तर – (C) लैगून


Leave a Comment